Install Solar Panel: बावड़िया कलां क्षेत्र के सोसायटी रुद्राक्ष पार्क फेज-1 में रहने वाले 164 परिवारों का मासिक औसत बिजली बिल डेढ़ हजार से घटकर एक हजार रुपए से भी कम हो गया है. वहीं, पहले ही साल में पूरी सोसायटी ने 2 लाख रुपए से ज्यादा की बचत की है।
यह समाज में सौर ऊर्जा के उपयोग से संभव हो पाया है। अब सोसायटी का ढाई लाख रुपये मासिक बिल घटकर डेढ़ लाख रुपये के आसपास रह गया है. सोसायटी की FD से लोन लेकर सोसायटी ने Solar Panel लगवाए।
ऐसे घटता है बिजली का बिल…
सोसायटी में 144 फ्लैट और 20 डुप्लेक्स हैं। बिजली कंपनी की ओर से सोसायटी के लिए Feeder लगाया गया है। इसमें से सबमीटर दिए गए हैं। इसके साथ ही हर महीने ढाई लाख रुपये, बिजली बिल आता था। इस हिसाब से हर परिवार का एवरेज बिल डेढ़ हजार रुपये आता था। solar panels लगाने के बाद हर माह 80 से 90 हजार रुपये बचत होने लगी। हर परिवार का बिल भी औसतन 500 रुपये कम हो गया है।
Good News: आपकी पत्नी के पास भी है PAN Card? तो मिलेंगे पूरे ₹100000 रूपये, जानें प्रोसेस
35 लाख रुपये का कर्ज लिया
सोसायटी के सचिव महेश बत्रा ने बताया कि 11 माह में छिनभिच्छाही सोसायटी में 1 लाख यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया गया है. वहीं सोसायटी के सदस्य प्रमोद गुप्ता ने बताया कि सोसायटी के बिजली बिल का बोझ भी काफी ज्यादा था. 21 अप्रैल 2022 को हमने अपार्टमेंट की छत पर 180 सोलर पैनल लगाए।
इसके लिए सोसायटी की FD पर 35 लाख रुपये का कर्ज लिया था। 39 लाख रुपये में कुल 80 किलोवाट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया। इससे प्रतिदिन करीब 400 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। लोन 5 से 6 साल में पूरा हो जाएगा। उसके बाद सारा पैसा सोसायटी के पास बचेगा। इससे सोसायटी के पास अतिरिक्त फंड आने लगेगा।
Sahara India Paisa Refund Helpline Number 2023: सहारा इंडिया हेल्पलाइन नंबर यहां करें कॉल
Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
ऐसे होता है काम…
सोसायटी ने नेट मीटरिंग कनेक्शन ले लिया है। सोसायटी में रोजाना 400 यूनिट सौर ऊर्जा पैदा हो रही है। ऐसी स्थिति में समाज को उससे जितनी मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है, वहीं उससे कम होने पर बिजली कंपनी से प्राप्त होती है। अधिक होने की स्थिति में बिजली कंपनी इसे खरीद लेती है। कंपनी ने 25 साल की गारंटी के साथ इस सोलर पैनल का स्ट्रक्चर तैयार किया है।