ITR file last date 2023: घर बैठे-बैठे 15 मिनट में फाइल करें ITR, ये हैं नए नियम कानून

ITR file last date 2023: देश भर में बड़े पैमाने पर सभी नागरिक income tax file करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि ITR file करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. ऐसे में आपको यदि आयकर जमा करना है तो 31 जुलाई 2023 से पहले ही आपको आवेदन करना होगा. इसके बाद यदि आप ITR file करते हैं तो आपको planty देनी पड़ती है.

लेकिन आज हम आपको Income tax department के नए नियम के बारे में बताएंगे. जिसके अनुसार अंतिम तिथि के बाद भी आयकर भरने के लिए आपको किसी प्रकार का जुर्माना नहीं देना होगा. ऐसे में अगर आप भी कर दाता है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको Income tax department द्वारा जारी किए गए new guidelines for ITR return की सूचना दे रहे हैं.

ITR File Last Date के बाद भी बिना पेनल्टी टैक्स जमा करें

लगभग सभी करदाताओं को पता है कि Income Tax Return File करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. ऐसे में जिन भी लोगों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 23 का Tax जमा करना है उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है.  31 जुलाई 2023 का समय काफी नजदीक है. ऐसे में लोगों को चिंता है कि अंतिम तिथि से पहले पहले आवेदन कर ले. अन्यथा कहीं जुर्माना देना पड़ जाए. लेकिन हम आपको बताते हैं कि अब आप को ITR File करने की अंतिम तिथि (ITR file last date 2023) के बाद भी जुर्माना नहीं देना पड़ेगा.

दरअसल यह नियम उन लोगों के लिए है जिनके ऊपर ITR file का नियम जारी नहीं होता. यानी ऐसे सभी नागरिक जिनकी वार्षिक आय ₹250000 से कम है, यदि वह लोग सरकार को टैक्स जमा करना चाहते हैं तो उन्हें ITR file last date 2023, 31 जुलाई 2023 के बाद भी टैक्स जमा करने में कोई जुर्माना नहीं देना होगा. जबकि ₹250000 से अधिक सालाना आय रखने वाले भारतीय नागरिकों को इनकम टैक्स जमा करने के लिए 31 जुलाई 2023 तक का ही समय दिया गया है. यदि यह लोग अंतिम तिथि के बाद आवेदन करते हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा. 

इन लोगों को देना होता है Income Tax

ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से कम है और वह सालाना ₹250000 से अधिक आमदनी कमाते हैं तो उन सभी को आयकर विभाग में ITR FILE करनी होती है. जबकि 60 वर्ष से अधिक और 80 वर्ष से कम आयु के बुजुर्गों के पास यदि सालाना आय ₹300000 से अधिक है तो उन्हें Income Tax Department में टैक्स जमा करना होगा.

इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के पास यदि ₹500000 सालाना से अधिक आमदनी हैं तभी वह Income Tax जमा कर सकते हैं. इससे कम पर उनको छूट दी जा रही है. जबकि ऐसे बहुत सारे नागरिक हैं जिनकी सालाना आय ₹250000 तक भी नहीं पहुंच पाती. इन सभी को Tax से मुक्त कर दिया गया है. यदि फिर भी यह लोग टैक्स जमा करना चाहते हैं तो इनके लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई. यानी 31 जुलाई 2023 के बाद भी यह लोग बिना के जुर्माने के टैक्स जमा करवा सकते हैं .

sscnr

Leave a Comment