Mobile se Loan Kaise Nikale-2024 : मोबाइल से 3 लाख तक का लें लोन, जानें पूरी डिटेल

Mobile se Loan Kaise Nikale : आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है। पहले लोगों को लोन के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे अब वह अपने स्मार्टफोन के जरिए आसानी से लोन ले सकते हैं। (now, people can take loan easily through their smart-phone). अगर कभी आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप कुछ मिनटों में मोबाइल से लोन ले सकते हैं। आज के समय में मोबाइल हमारे बहुत काम का है जिसमें छोटे से बड़े सभी काम आसानी से हो जाते हैं।

आपको बता दें कि मोबाइल के जरिए आप आसानी से लोन (Loan through mobile) भी ले सकते हैं। आवेदक करीब तीन लाख तक का लोन मोबाइल से ले सकते हैं जिसके लिए आपको 24 महीनों तक का समय मिलता है। लोन को लेने में सबसे अच्छी बात यह है कि ये NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा अप्रूव भी है जिसकी वजह से आपका यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित होगा।

image 19
Mobile se Loan Kaise Nikale : मोबाइल से 3 लाख तक का लें लोन, जानें पूरी डिटेल

Mobile se Loan Kaise Nikale Benefits

  • मोबाइल से लोन निकालना काफी आसान है इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप कुछ मिनटों में लोन ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको सिर्फ KYC की जरूरत होगी।
  • इस लोन की अच्छी बात यह है कि NBFC रजिस्टर और RBI द्वारा अप्रूव्ड है इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह लोन पूरी तरह से डिजिटल होगा।
  • इसके साथ इस लोन को लेने के लिए किसी भी प्रकार की फिजिकल वेरिफिकेशन करने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान से पहले देने की जरूरत नहीं होगी।

Kharab Cibil Score Loan 2024: मौका न चूकें! ख़राब सिविल स्कोर मे ऐसे लें ₹200000 का लोन, बिना दस्तावेज तुरंत मिलेगा पैसा

SSC GD Result 2024: इस तरह चेक करें रिजल्ट, कट ऑफ मार्क, मेरिट लिस्ट [Direct Link]

Mobile se Loan Kaise Nikale Interest & Fees

  • मोबाइल से लोन कैसे निकाले इसके लिए आपको करीब 26% से लेकर 36% तक का ब्याज सालाना देना होगा जो आपके भुगतान के साथ थोड़ा कम होता है।
  • लोन के लिए यहां आपको करीब 10% या 9000 तक की प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत पड़ती है।
  • इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की जरूरत नहीं होगी।
  • अगर आप अपने लोन का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत होगी।
  • इस लोन के भुगतान के लिए आपको NACH अप्रूवल दिया है और यह किसी भी वजह से बाउंस हो जाता है तो लोन देने वाली संस्था के साथ आपको अपने बैंक को भी भुगतान करना होगा।
  • यहां लोन लेने के लिए सभी खर्चों पर आपको 18 % तक का जीएसटी देना होगा।

Documents required for taking loan from mobile:

  • PAN card
  • Aadhar card
  • online selfie
  • Bank statement

UP Ration Card List 2024 हुई जारी, यहाँ से चेक करें अपना नाम !!

Birth Certificate Online Apply 2024:  (New Process) Registration and Login – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

How to apply for mobile loan?

  • सबसे पहले आवेदकों को लोन ऐप डाउनलोड करना होगा। (Download the loan app).
  • अब आपको यहां से मोबाइल लोन कैसे निकाले के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बनाना होगा। (Then, account will have to be created with the help of mobile number linked to Aadhaar.)
  • अब आप कानून को लेने के लिए केवाईसी होना जरूरी है जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी। (Now it is necessary for you to have KYC to take the law, for which you will have to fill complete information about yourself).
  • अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर किया जाएगा। (If you are applicable for the loan process then only you will get offered).
  • इस लोन को लेने के लिए अब आपको आधार ओटीपी की मदद से लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करना होगा। (To take this loan, now you will have to sign the loan agreement online with the help of Aadhaar OTP.)
  • इस लोन को लेने के लिए अब आपको NACH की जरूरत हो सकती है जिसके लिए आप को इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। (Now you may need NACH to take this loan, for which you will have to use internet banking or debit card.)
SSCNR

Leave a Comment