PhD Admission 2024-25: UGC ने जारी किया नया आदेश! PHD के लिए NET Score मान्य

PhD Admission 2024-25: विश्वविद्यालय अनुदान आयोगकर्ता यूनिवर्सिटी ग्रान्ट कमिशन UGC ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों से साझा की है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने बताया है कि वे सभी छात्र जो भविष्य में PHD के लिए आवेदन (PhD Admission 2024) करने वाले हैं वह अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अर्थात National Eligibility Test के आधार पर PhD Admission 2024 ले सकते हैं, जिससे विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं को देने के झंझट से छात्रों को मुक्ति मिल जाएगी।

जानकारी के लिए बता दे अब तक PhD Admission 2024 पाने के लिए छात्रों को अलग से प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती थी ,ऐसे में हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने एक महत्वपूर्ण प्रावधान पर आखिरकार फैसला ले लिया है और अब PhD Admission 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अर्थात National Eligibility Test के NET Score का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है। अब छात्रों को PHd में दाखिला पाने के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी । छात्र NET Exam Score के आधार पर ही phd में दाखिला ले सकते हैं।

PhD Admission 2024-25: UGC ने जारी किया नया आदेश! PHD के लिए NET Score मान्य

साल में दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है ।यह परीक्षा जून और दिसंबर के महीने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अंतर्गत गठित की जाती है ।  University Grants Commission के अंतर्गत गठित होने वाली इस परीक्षा के अंतर्गत उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में किया जाता है ।अब इसी NET Score के आधार पर छात्र PhD Admission 2024 ले सकेंगे ।इसके लिए अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने नया प्रावधान जारी कर दिया है।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अंतर्गत 2024-25 के सत्र से विश्वविद्यालय को पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए NEt Score उपयोग करने का आदेश दे दिया है । इसकी वजह से अब छात्र विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थानों में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के झंझट से बच जाएंगे, जिससे प्रवेश परीक्षा को कम किया जाएगा और उम्मीदवारों को डॉक्टरेट करने की सुविधा दी जाएगी।

Bihar 10th Result 2024: इस दिन होगा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जारी, 11 अप्रैल से 11वीं में नामांकन शुरू

UGC NET June Session 2024: नोटिफिकेशन से लेकर एग्जाम तक की डेट्स, इस तरह भरें Registration फॉर्म

SSC में निकली 15,000 पदों पर नई भर्ती [SSC MTS Notification 2024 (7th May)] यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी !!

UGC NET के माध्यम से PhD Admission 2024 – आधिकारिक सूचना

साल में दो बार आयोजित होने वाली NET Exam का लाभ उठाते हुए छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। साल में दो बार होने की वजह से यह NET की परीक्षा छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने में फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करती है। परीक्षा के लचीलेपन की वजह से अब PHD में दाखिला में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही अब छात्रों को अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरने की भी आवश्यकता नहीं होगी। कुल मिलाकर विभिन्न संस्थाओं में PHD कार्यक्रम के लिए आवेदन करने में अब छात्रों को आसानी होगी और University Grants Commission को भी PHD कार्यक्रम में आवेदन करने वाले छात्रों में बढ़ोतरी दिखाई देगी।

नेट स्कोर के माध्यम से होगा पीएचडी प्रवेश

वही University Grants Commission द्वारा जारी किए गए इस आदेश की वजह से छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं करनी पड़ेगी। वहीं अलग-अलग परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को बार बार आवेदन शुल्क का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा । छात्र केवल National Eligibility Test की परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर PhD Admission 2024 प्राप्त कर सकते हैं ।

वही साथ ही साथ साल में दो बार परीक्षा गठित होने की वजह से छात्रों को PHD में सम्मिलित होने के ज्यादा अवसर भी प्रदान किए जाएंगे जिससे भविष्य में देश में pHd के दाखिला आंकड़ों में वृद्धि दिखाई देगी । कुल मिलाकर छात्रों के लिए पीएचडी करना आसान बनाने के उद्देश्य के साथ-साथ छात्रों को पीएचडी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।  जिससे देश में रिसर्च वर्क  और प्रैक्टिकल स्टडी का माहौल तैयार होगा जिससे कि शिक्षा स्तर में भी सुधार होगा।

1 अप्रैल से नया सत्र शुरू, NCERT New Books लागू, ये है किताबों की व्यवस्था

UPBOCW Portal 2024: यूपी श्रम विभाग पंजीकरण, श्रमिक पंजीयन आवेदन स्थिति @ upbocw.in

छात्रों के परिणाम जारी होंगे तीन श्रेणियों में

हाल ही में University Grants Commission UGC ने जारी किए गए अपने आदेश में बताया है कि साल में दो बार होने वाली इस Net Exam के अंत में जब परिणाम घोषित किए जाएंगे तो परिणाम को तीन श्रेणियों में घोषित किया जाएगा । कुल मिलाकर प्रत्येक उम्मीदवार तीन श्रेणियों  में पात्र घोषित होगा। NET Exam उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्र जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ PHd में प्रवेश कर सकता है अथवा छात्र सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होकर PHD का काम पूरा कर सकता है ।

कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो University Grants Commission UGC के अंतर्गत निकाली गई नियुक्तियों में चयनित होना चाहते हैं वह PHD Program में प्रवेश भी आसानी से प्राप्त कर अपने रिसर्च वर्क को आगे बढ़ा सकते हैं जिससे निश्चित ही उम्मीदवारों का शिक्षा स्तर तो बेहतर होगा वही साथ ही साथ देश में भी शिक्षा स्तर को बेहतर करने में बढ़ावा मिलेगा।

PHD के लिए हासिल करना होगा NET में 70% और इंटरव्यू में 30%

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि UGC NET Result में PhD research के लिए चयनित छात्रों को टेस्ट स्कोर में 70% और साक्षात्कार में 30% वेटेज दिया जाएगा । पीएचडी प्रवेश नेट अंकों के आधार पर संयुक्त अंकों की गणना के पश्चात होगा और वे सभी छात्र जो UGC NET Score के माध्यम से PHD में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं वह सब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के द्वारा गठित की जाने वाली नेट परीक्षा में वर्ष 2024 के सत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी और इसकी परीक्षा जून 2024 में गठित की जाएगी।  नेट में हासिल किए गए अंक पूरे 1 वर्ष तक मान्य होंगे इस प्रकार वे सभी छात्र जो PHD Research Work करना चाहते हैं अब उन्हें अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरने की बजाय केवल नेट की परीक्षा ही उत्तीर्ण करनी होगी और नेट में प्राप्त अंकों के आधार पर PHd में दाखिला हासिल करना होगा।

sscnr

Leave a Comment