Kharab Cibil Score Loan 2024: मौका न चूकें! ख़राब सिविल स्कोर मे ऐसे लें ₹200000 का लोन, बिना दस्तावेज तुरंत मिलेगा पैसा

Kharab Cibil Score Loan 2024: अगर आपका Cibil Score भी खराब है और आप Loan लेने के इच्छुक हैं परंतु बुरे सिबिल स्कोर की वजह से लोन लेने में आपको ढेर सारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं आपकी सारी परेशानियों का निदान । अब आप भी बुरे सिविल स्कोर के चलते आसानी से ₹200000 तक का लोन (Kharab Cibil Score Loan 2024) प्राप्त कर सकते हैं।

जी हां ,हम सब जानते हैं कि खराब सिबिल स्कोर की वजह से कोई भी Bank और NBFC लोन देने से मना कर देती है। Kharab Cibil Score Loan आपकी बुरी फाइनेंशियल हिस्ट्री और खराब फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी दर्शाता है जिसकी वजह से कोई भी बैंक और NBFC लोन देने से इनकार कर देती है। परंतु हम आज के इस लेख में आपको एक ऐसी Personal Loan Scheme के बारे में बताने वाले हैं जहां बुरे से बुरे Cibil Score पर भी ₹200000 तक का Kharab Cibil Score Loan 2024 बिना किसी झंझट के उपलब्ध करा दिया जाता है।

Kharab Cibil Score Loan 2024: खराब सिबिल स्कोर पर 2 लाख तक पर्सनल लोन

आज जिस Personal Loan Scheme के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह आपको घर बैठे ही लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है। यहां आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती । वहीं बुरे सिबिल स्कोर के चलते भी आपको ₹200000 तक का Loan बिना किसी झंझट के मिल जाता है। यहां दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया भी काफी सुलभ और आसान है वही लोन चुकाने के लिए भी आपको भरपूर समय उपलब्ध कराया जाता है।

खराब सिबिल स्कोर पर बैंक क्यो नही देती आसान लोन

जैसा कि हम सब जानते हैं खराब सिबिल स्कोर आप सब की खराब फाइनेंसियल क्रेडिबिलिटी (Poor financial credibility) और खराब फाइनेंशियल हिस्ट्री दर्शाता है, जिससे कोई भी बैंक और NBFC Loan देने से कतराती है ।आमतौर पर बैंक जब लोन देती है तो वह ग्राहक की लोन को चुकाने की स्थिति का अंदाजा लगाने के बाद ही लोन उपलब्ध कराती है। वहीं यदि सिविल स्कोर अच्छा हो तो काफी कम ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है।

परंतु कई बार समय पर EMI न भरने की वजह से या क्रेडिट कार्ड का लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से या Generate a credit report करते समय की गई छोटी-मोटी त्रुटि की वजह से आपका सिबिल स्कोर नीचे गिर जाता है। ऐसे में 500 से नीचे के सिबिल स्कोर पर कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी लोन नहीं देता। ऐसे में यदि आपको आकस्मिक खर्चों का भुगतान करना हो तो आप परेशान हो जाते हैं ।इसी का हल लेकर हम आज अपने इस लेख में आपको कुछ ऐसी फाइनेंशियल पर्सनल लोन एजेंसी (NBFC Loan Agency) के बारे में बताने वाले हैं जहां आप ₹200000 तक का Loan बिना किसी झंझट के प्राप्त कर सकते हैं।

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Aadhar Card Personal Loan 2023: सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड से मिलेगा ₹200000 तक का पर्सनल लोन बिना बैंक जाये, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

NBFC Loan Apps: खराब सिबिल स्कोर पर लोन देने वाली ऐप

 खराब सिबिल स्कोर पर ऐसी ढेर सारी Loan App है जो आसानी से लोन उपलब्ध करा देती है ।यहां आप 5000 से ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कई सारी एप ऐसी है जो आपको ₹5 लाख तक का Instant Loan भी ऑफर करती है। हालांकि यहां आमतौर पर अन्य कंपनी की तुलना में  ब्याज थोड़ा अधिक भरना पड़ता है परंतु आकस्मिक में खर्चों के निदान के लिए यह Personal Loan Apps काफी फायदेमंद सिद्ध होती है यह 5 Personal Loan App इस प्रकार से हैं।

Paysense personal loan app :  इस पर्सनल लोन एप पर आप 5000 से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जहां आपको ब्याज दर 16 से 36% की दर से चुकानी होगी।

Moneytap personal loan app : इस लोन एप पर आपको ₹500000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराया जाता है, जहां आपसे ब्याज दर 12 से 36% तक ली जाती है ।

Cashe personal loan app : इस Loan App पर आपको ₹400000 तक का पर्सनल लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाता है। यहां ब्याज दर 40% तक वसूली जाती है।

 FiBe personal loan app : इस ऐप से आप 5000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं । यहां शुरुआती ब्याज दर 1%प्रतिशत तक निर्धारित की गई है।

 Moneylend Loan App: इस लोन एप से एप 10000 से ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए आपको 10 से 24 %तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है।

Kharab Cibil Score Personal Loan Eligibility 2024

 खराब सिबिल स्कोर से लोन (Loan against bad CIBIL score) लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित होती है

  •  इस ऐप पर आवेदन करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है ।
  • खराब सिबिल स्कोर पर Loan App se Loan लेने के लिए आपके पास में एक निश्चित आय स्रोत और न्यूनतम मासिक सैलरी होनी आवश्यक है।
  •  यहां आवेदन करने के लिए आवेदक का 18 वर्ष की उम्र पार करना जरूरी है।
  •  इस ऐप पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी से जुड़े संपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है।

All India Scholarship 2024: ₹48000 की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका

CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

How to Apply for Kharab Cibil Score Loan 2024?

  • खराब सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी विभिन्न लोन एप से लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले विभिन्न लोन एप में तुलना करनी होगी और उनकी ब्याज दर के आधार पर एक लोन एप का चुनाव करना होगा।
  •  इस लोन एप का चुनाव करने के पश्चात आपको Google Play Store पर इस Loan App को ढूंढना होगा और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
  •  यह Loan App जब आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाती है तो अब आपको इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  •  इसके पश्चात आपको लोन के लिए KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको एक ऑनलाइन सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
  •  इसके पश्चात आपके द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी के आधार पर यह Loan App आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन करती है और यदि आप की सारी जानकारी सही पाई गई तो आपको 5000 से ₹200000 तक का लोन बैंक खाते में भेज दिया जाता है।

निष्कर्ष: Kharab Cibil Score Loan 2024

इस प्रकार यदि आपका सिबिल स्कोर भी खराब है और आप खराब सिबिल स्कोर पर लोन (Kharab Cibil Score Loan 2024) प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी सुविधा अनुसार कंपनी का चयन कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment