KVS 1st Admission Third List OUT: आज जारी होगी KVS में एडमिशन की तीसरी लिस्ट

KVS 1st Admission Third List OUT: केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर KVS Class 1st Admission के लिए 3rd list  जारी कर दी है. ऐसे सभी अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा एक के अंतर्गत करने के लिए आयोजन किया है, वह सभी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी चुने गए छात्रों का नाम देख सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने विद्यालय के अनुसार KVS 1st Class Admission List 2023-24 जारी करी है.

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 17 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए हैं. इसके बाद से ही आवेदनों पर संगठन द्वारा Lottery के माध्यम से छात्रों का चयन किया जा रहा है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Kendriya Vidyalaya Sangathan- KVS की ऑफिशल वेबसाइट से KVS 1st Class Admission 3rd List 2023 Download करेंगे.

इसके लिए हमने विस्तार से Step by Step तरीके से आपको लिस्ट डाउनलोड करने की विधि बताइए है. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

KVS 1st Admission Third List OUT

KVS 1st Admission Third List OUT

देशभर में 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं. जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत एडमिशन लेने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है. यदि KVS Class 1 के अंतर्गत आपके बच्चे का एडमिशन हो जाता है तो आगे की कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए बार-बार छात्रों को एडमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन यदि कोई ऐसा छात्र है जो कक्षा 2 से 12 के बीच किसी भी कक्षा में एडमिशन लेना चाहता है, तो उसको काफी समस्या आती है. क्योंकि इन विद्यालयों में सारी सीटें भरी हुई होती हैं. ऐसे में Class 1 के अंतर्गत बड़ी मात्रा में छात्रों का एडमिशन किया जाता है.

आपने भी https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ के माध्यम से अपने बच्चे का एडमिशन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा होगा. जिन भी अभिभावकों ने इस वेबसाइट का प्रयोग करके ऑनलाइन एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है. केवल उन्हीं बच्चों में से कुछ सिलेक्टेड बच्चों का ही एडमिशन संगठन में होगा. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय KVS Admission Lottery निकालता है. लॉटरी के अंतर्गत जिन भी छात्रों का नाम आ जाता है उन्हें एडमिशन लेने के लिए विद्यालय बुला लिया जाता है.

Check KVS Admission 3rd List (Active)

आप सभी को बता दें कि सभी केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन देने के लिए संगठन के द्वारा Admission Schedule जारी किया गया है. इसके मुताबिक सभी केंद्रीय विद्यालयों को पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 1st list 20 अप्रैल 2023 तक जारी कर देनी थी. जिस पर 27 अप्रैल तक एडमिशन संपन्न हो चुके. इसके बाद बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए KVS Admission 2nd list 28 अप्रैल को जारी करी गई. जिस पर 4 मई 2023 तक विद्यालय में पहुंचकर एडमिशन कराए जा सकते थे.

अब ऐडमिशन शेड्यूल के मुताबिक सभी केंद्रीय विद्यालय 5 मई 2023 को KVS Admission 3rd list for Class 1 जारी करेंगे. हालांकि आपको बता दें कि जरूरी नहीं कि सभी विद्यालय तीसरी सूची जारी करें. जिस भी संगठन में पहली और दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद भी छात्रों के लिए सीट खाली बच गई है. केवल वही विद्यालय ऑफिशल वेबसाइट पर तीसरी लिस्ट जारी करेंगे. इसके तुरंत बाद जिन भी छात्रों का नाम इस लिस्ट के अंतर्गत आ जाता है उनको अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय में अगले दिन उपस्थित होना है. और एडमिशन के लिए सभी दस्तावेजों को विद्यालय में जमा कर देना है. जिसके बाद आपका एडमिशन संपन्न हो जाएगा.

Download KVS Class 1 Admission Third List

अगर आप अभी संबंधित केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी करी गई पहली क्लास के एडमिशन की तीसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से तीसरी लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड (KVS 3rd List PDF Download) कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले आप ने जिस भी केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत एडमिशन के लिए अपने बच्चे का आयोजन किया है. उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  • यदि आपको संबंधित केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट नहीं पता तो आप. पहले गूगल पर KVS लिखें और उसके बाद विद्यालय का नाम लिख दे. इस प्रकार आपके सामने उस विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  • यहां पर आपको announcement के लिंक पर क्लिक करना है .
image 6
  • अब आपको यहां पर Provisional List के लिंक पर क्लिक करना है.
  • जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में सभी सिलेक्टेड छात्रों की लिस्ट pdf के रूप में खुल जाएगी.

यदि आपके बच्चे का नाम भी इस लिस्ट के अंतर्गत मौजूद है तो आप अगले दिन तुरंत विद्यालय में संपर्क करके अपने बच्चे का एडमिशन कंफर्म करवा ले. 

sscnr

Leave a Comment