National Savings Certificate (NSC) Scheme: इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ-साथ मिलेगा टैक्स छूट का फायदा

national savings certificate online | national savings certificate interest rate | national savings certificate calculator | national savings certificate calculator

National Savings Certificate (NSC) Scheme: भारतीय डाक द्वारा नागरिकों को बहुत सारी बचत योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. Indian Post Saving Schemes के अंतर्गत भारत के सभी निवासी निवेश कर सकते हैं. के लिए विभाग द्वारा बहुत सारी लघु निवेश योजनाएं संचालित की जा रही हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही छोटी निवेश योजना की जानकारी लेकर आए हैं. जिसका नाम है National Saving Certificate Scheme (NSC).

जैसे ही हम बचत योजना का नाम सुनते हैं हमारे मन में लाखों रुपए निवेश करने का विचार आने लगता है. लेकिन भारतीय डाक द्वारा संचालित इस बचत योजना में भारत के गरीब ग्रामीण भी हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें न्यूनतम ₹100 से निवेश शुरू हो रहा है. ऐसे में यदि आप भी कम पैसे निवेश करके सेविंग योजना में लाभ कमाना चाहते हैं तो National Savings Certificate योजना आपके लिए काफी हितकारी होगी. इसका विस्तार से वर्णन हमने आज के इस लेख में किया है.

National Savings Certificate

SBI Loan 2023: SBI दे रहा है Online Loan बस चंद सेकंड में, जानें डिटेल

How to become a Government Computer Teacher: सरकारी स्कूल में बने कंप्यूटर टीचर, सैलरी – 60,000/-

National Saving Certificate (NSC) Scheme 2023

इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई गई सेविंग योजनाओं में से एक राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना है. ऐसे निवेशक जिन्हें छोटी बचत योजनाओं में निवेश करना है. और निवेश करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसा नहीं है उनके लिए यह योजना बहुत ज्यादा फायदेमंद है. इसमें आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है. जिस पर पोस्ट ऑफिस द्वारा 6.8% ब्याज दर दिया जाता है. यह ब्याज दर वार्षिक होता है. इसके अतिरिक्त इसमें निवेश करने पर निवेशकों को काफी छूट दी जाती है.

यहां आप अपना निवेश 100x के तौर पर अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं. जितना ज्यादा आप निवेश करेंगे उतना ज्यादा आपको रिटर्न मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि National Savings Certificate योजना के अंदर निवेश करने पर निवेशकों को FD की तरह है परिपक्वता पूरी होने पर निवेश करी गई सारी राशि ब्याज के साथ लौटा दी जाती है. इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता. इसलिए यह एक जोखिम भरी योजना नहीं है. इसमें आपको 5 साल बाद जितना लाभ होगा उसकी गणना पहले दिन ही बैंक द्वारा कर दी जाती है.

RBL Bank Personal Loan Apply Online : फ़ोन से घर बैठे Urgent लिजिए 20 Lakh Personal Loan

NMMS Result 2023 List Out: लाभार्थी छात्रों को मिलेगी 12000 की छात्रवृति, NMMS 2023 सभी राज्यों का रिजल्ट यहाँ से देखे

National Savings Certificate (NSC) Scheme में कौन आवेदन कर सकता है

इस योजना के अंतर्गत बचत खाता खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति इंडिविजुअल तौर पर आवेदन कर सकता है. यदि आपके पास अकेले इस योजना के लिए निवेश करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है. तो अधिकतम 3 वयस्क लोग एक साथ NSC खाता संचालन कर सकते हैं. जिन्हें कुल लाभ बराबर बराबर मात्रा में बांट कर दिया जाएगा. 10 साल से अधिक आयु के बच्चे भी अपने नाम पर इस योजना को संचालित करवा सकते हैं.

इसके अतिरिक्त यदि कोई मानसिक रूप से क्षतिग्रस्त व्यक्ति है तो उसके नाम पर भी इस योजना में निवेश किया जा सकता है जिसमें गार्जियन के तौर पर आपको अपना नाम लिखवाना होगा. इससे इन सभी के भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा किया जा सकता है.

National Savings Certificate Scheme (NSC) में ब्याज दर 

छोटी बचत योजनाओं के लिए सरकार द्वारा हर 3 महीने के अंतराल पर नए ब्याज दर जारी किए जाते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट (NSC) योजना के अंतर्गत निवेश करने पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.7% कर दिया है. यह ब्याज लाभार्थियों को चक्रवर्ती तौर पर सालाना दिया जाएगा. लेकिन इसे आप मेच्योरिटी पूरी होने के बाद ही. यानी 5 साल की अवधि के बाद ही निकाल सकते हैं.

National Savings Certificate में निवेश की सीमा

नए नियमों एवं कानूनों के अनुसार ₹1000 की राशि पर आप National Savings Certificate (NSC) Scheme में खाता खुलवा सकते हैं. इसके बाद आप जितना चाहे इस योजना में 100 की गुना में निवेश को बढ़ा सकते हैं. लेकिन न्यूनतम निवेश ₹1000 तय कर दिया गया है. जिस पर पहले से ज्यादा बढ़ाकर 7.7% ब्याज दर दिया जा रहा है. इसमें अधिकतम तीन व्यस्त को भी एक साथ निवेश कर सकते हैं. जिससे गरीब आदमी भी बचत योजनाओं का लाभ उठा सकता है. 

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

National Savings Certificate के अंतर्गत ऐसा करने पर 21 लाख का लाभ होगा

इस योजना के अंतर्गत यदि आप एक बार में 1500000 रुपए का निवेश करते हैं तो आपको काफी ज्यादा लाभ होगा. हालांकि यह रकम बहुत ज्यादा है. लेकिन जैसा कि बताया जा चुका है कि 3 लोग मिलकर भी एक साथ इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसलिए आप भी इस योजना में निवेश करने की सोच सकते हैं. बता दें कि इस राशि पर यदि सालाना तौर पर 6.8% की दर पर ब्याज दिया जाएगा. तो 5 साल की अवधि पूरी होने पर लगभग ₹20,85,000 के आसपास राशि प्राप्त होगी. यानी आपको ₹600000 अतिरिक्त मिलेंगे. 

sscnr

Leave a Comment