NSP Registration 2023: 10वीं-12वीं पास को 50,000 की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

NSP Registration 2023: केंद्र सरकार द्वारा National Scholarship Portal – के माध्यम से देश के छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है. अगर आप भी एक छात्र हैं जो विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कोर्स कर रहे हैं. तो आप भी यहां पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. लगभग हर राज्य द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की सूचना इस पोर्टल पर आपको दे दी जाती है.

आज के इस लेख में हमने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के संबंध में सारी जानकारियां प्रदान करी हैं. जिसके माध्यम से आप आसानी से National Scholarship Portal पर अपना NSP Registration करा सकते हैं. इसके साथ ही आप NSP Scholarship 2023 के लिए भी आयोजन कर पाएंगे. इसके लिए आप यह लेख पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको हर प्रकार की जानकारी मिल जाए और आवेदन करते समय समस्या न आए.

NSP Registration

National Scholarship Portal 2023

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल है. इसके माध्यम से देश भर के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. दरअसल इस NSP Registration के माध्यम से सरकार विभिन्न राज्यों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, विभिन्न संस्थानों के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, विभिन्न मंत्रालयों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति इत्यादि को एक ही पोर्टल पर ला दिया गया है.

इससे छात्र NSP One Time Registration करने के बाद अपने से संबंधित किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद छात्रों को छात्रवृत्ति के अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है. इसलिए इस पोर्टल में सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं को एक ही स्थान पर ला दिया है. इससे ना केवल छात्रों को आसानी होगी. बल्कि विभिन्न मंत्रालयों को भी छात्रवृत्ति प्रदान करने में आसानी होगी. ऐसा करने से धोखाधड़ी की समस्याएं भी हो सकती हैं. सरकार यह भी सुनिश्चित करती है कि 1 छात्र को एक ही छात्रवृत्ति मिले ताकि सभी छात्रों को उनका हक मिल सके और वह अपनी पढ़ाई कर सकें.

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

Eligibility for NSP Registration at scholarships.gov.in

जैसे कि पहले ही बताया जा चुका है National Scholarship Portal पर बहुत सारी छात्रवृत्तियां एक साथ इकट्ठे रहती हैं. ऐसे में प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता अलग-अलग होती है. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन Online NSP Registration करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कक्षा 1 का छात्र भी आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्स के लिए यहां पर आवेदन किया जा सकता है. इसलिए पहली क्लास के बाद से उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने तक यहां पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कोई अन्य पात्रता नहीं है.

NSP Registration 2

Documents for NSP Registration 2023

NSP Registration आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने होंगे:

  • छात्र का आधार कार्ड, अगर आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो स्कूल द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  •  छात्र के शैक्षिक दस्तावेज जिसने मार्कशीट और विद्यालय द्वारा दिया गया रिजल्ट शामिल है.
  • जाति का प्रमाण पत्र 
  •  निवास का प्रमाण पत्र
  •  आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक जिसमें Account Number और IFSC कोड लिखा हो.
  •  छात्र का पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ

NSP merit list check process 2023-24: जिनका नाम मेरिट लिस्ट में है, उन्हें ही मिलेगा पैसा

BOB Instant Personal Loan: 10 लाख का लोन तुरंत, ऐसे करें आवेदन

Application Procedure for NSP Registration 2023

आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी. हमने यहां पर National Scholarship Website पर आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप विधि बताइए. यह इस प्रकार है:

  •  सबसे पहले आप National Scholarship Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://scholarships.gov.in/ 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिंक दिखाई देंगे. आप को New Registration के लिंक पर क्लिक करना है.
nsp registration
  • अब आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इन सभी को पढ़ ले. इसके बाद अंत में आकर सभी टर्म एंड कंडीशन के ऊपर क्लिक कर दें 
wqP5XhyzaFtmKf9mPrT Rs3AjzDhAUYQNyB0rz 2nx 9ishVrPcb8pQ0KB Fe7WB6xWyJnc7mpzZyM2r0HEh7
  • यहां आप सबसे पहले अपने राज्य का चयन करें. 
  • अब आपको यहां पर स्कॉलरशिप की कैटेगरी का चयन करना होगा.
  • छात्र का नाम लिखें और स्कॉलरशिप का चयन करें.
  • आप छात्र की अतिरिक्त जानकारियां जैसे जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट का नंबर IFSC code इत्यादि लिखकर कंफर्म करें
  •  अब आपको स्क्रीन पर दिया गया captcha code लिखना होगा.
  •  इसके पश्चात आपके मोबाइल फोन पर verification के OTP मैसेज आएगा. जैसे ही आप इस वेरिफिकेशन कोड को वेबसाइट पर लिख देंगे आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा.

 इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप लॉग इन करें और अपने NSP registration form को पूरा भर कर सभी दस्तावेज़ अपलोड कर दें. इसके बाद अपने विद्यालय को इसकी जानकारी दे दें ताकि वेरीफिकेशन के समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े. 

SSCNR

Leave a Comment