OakNorth STEM Scholarship Program: स्कॉलरशिप राशि – 30 हज़ार रुपए, ऐसे करें आवेदन

OakNorth STEM Scholarship Program: ओकनॉर्थ इंडिया द्वारा OakNorth STEM Scholarship Program की शुरुआत STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) में स्नातक की पढ़ाई कर रही आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए की गयी है।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 12वीं कक्षा पास छात्राओं को 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा, आवेदक छात्रा किसी सरकारी कॉलेज या विश्वविद्यालय में STEM से संबंधित विषयों में स्नातक कोर्स की छात्रा होनी चाहिए। OakNorth STEM Scholarship Program के लिए आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करना होगा।

OakNorth STEM Scholarship Program
OakNorth STEM Scholarship Program: स्कॉलरशिप राशि – 30 हज़ार रुपए, ऐसे करें आवेदन

SSCNR 2023 Latest Notifications,Jobs, Recruitments,Admit Card – SSCNR

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा

जानें OakNorth STEM Scholarship Program के लिए जरुरी पात्रता

  • जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक सरकारी विश्वविद्यालय या किसी कॉलेज में STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) विषयों में स्नातक की छात्रा होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार द्वारा कक्षा 12वीं और पिछले सेमेस्टर में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए गए होने चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक सालाना आमदनी अधिकतम 6 लाख रुपए होनी चाहिए।

OakNorth Scholarship Program के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

OakNorth STEM Scholarship Program के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड, आवेदक का बायोडाटा और कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका और विश्वविद्यालय से प्राप्त एडमिशन लेटर होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा “आपको यह छात्रवृत्ति क्यों दी जानी चाहिए?” इस विषय पर एक निबंध लिखा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्राप्त रिकमेन्डेशन लेटर होना चाहिए।

जानें OakNorth STEM स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • OakNorth STEM Scholarship के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आवेदक को इस लिंक https://www.oaknorth.com/ के माध्यम से OakNorth STEM स्कॉलरशिप प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद खुले पेज पर आवेदक को स्कॉलरशिप की सारी जानकारी प्राप्त होगी। सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ‘अप्लाई नाउ’ के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल का इस्तेमाल करके पंजीकरण करना होगा।
  • उसके बाद आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आवेदक को लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को स्क्रीन पर Application Form से सम्बंधित निर्देश दिखाई देंगे और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर Scholarship Application Form खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को सभी जरुरी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद आवेदक को जरुरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • अब आवेदक को ‘accept’ टैब पर टिक करके ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करनी होगी और फिर आवेदक को फॉर्म ‘सबमिट’ करना होगा।
  • इस तरह से आवेदक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जानें OakNorth STEM स्कॉलरशिप प्रोग्राम की चयन प्रक्रिया

  • OakNorth STEM स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके एकेडमिक रिकॉर्ड और उम्मीदवार की पारिवारिक आय के आधार पर ही किया जाएगा।
  • उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट और पारिवारिक आय के आधार पर किया जायेगा।
  • उसके बाद चयनित उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और टेलीफोनिक इंटरव्यू किया जायेगा।
  • उसके बाद ही उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • स्कॉलरशिप के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 30,000 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।

5 मिनट में 1 लाख़ तक का Personal Loan without Bank Statement घर बैठे प्राप्त करे 

बड़ी खुशखबरी, बहाल हुई Old Pension Scheme, नोटिफिकेशन जारी!

SSCNR

Leave a Comment