Bank Holiday 2023 City Wise: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं वर्ष 2023 Bank Holiday से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग जो कि बैंकिंग से संबंधित कार्यों क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे सभी को वर्ष 2023 में बैंक छुट्टियों से संबंधित जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं।
इसके साथ ही कई बार आम नागरिक जो कि बैंक में अपने आवश्यक कार्यों को करने एवं बैंकिंग सुविधाओं से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिए बैंक बिना किसी जानकारी के चले जाते हैं। जिसके चलते उनके समय की भी बर्बादी होती है साथ ही उनके कार्य में भी विलंब आ जाता है। परंतु आज के इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे कि वर्ष 2023 में किस कारणवश सरकारी अवकाश के कारण बैंक बंद है तथा किस किस राज्य में बैंक से संबंधित सुविधाएं जारी है।
Bank Holiday 2023 City Wise: इन दिनो बंद रहेंगे बैंक, देखें List
Bank Holiday 2023 City Wise
भारतीय रिजर्व बैंक जो कि बैंकों का सर्वोच्च प्राधिकरण है द्वारा बैंक अवकाश को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट हॉलीडेज (Real Time Gross Settlement Holidays), बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट (Bank Closing of Account) और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (Negotiatble Instrument Act) आदि में बांटा गया है। अभी आने वाले आर्टिकल के आगे हम आपको उनमें क्षेत्र के अनुसार बैंक छुट्टियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त महीने के दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। बैंकों के ग्राहकों ध्यान दें कि नेट बैंकिंग के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग बैंक अवकाश के दिन में चालू रहती है। इसके साथ ही छुट्टियों को शहर या क्षेत्र के अनुसार भी प्रस्तुत किया जा सकता है गया है।
तारीख
छुट्टी की वजह
राज्य एवं क्षेत्र
2 जनवरी
नव वर्ष
आइजोल
3 जनवरी
इमोइनु इरत्पा
इंफाल
4 जनवरी
गान-नगाई
इंफाल
12 जनवरी
स्वामी विवेकानंद जयंती
पूरे भारत में
14 जनवरी
दूसरा शनिवार
पूरे भारत में
16 जनवरी
तिरुवल्लुवर दिवस
चेन्नई
17 जनवरी
उझावर तिरुनाल
चेन्नई
26 जनवरी
गणतंत्र दिवस
पूरे भारत में
28 जनवरी
चौथा शनिवार
पूरे भारत में
तारीख
छुट्टी की वजह
राज्य एवं क्षेत्र
11 फरवरी
दूसरा शनिवार
पूरे भारत में
15 फरवरी
लुई-नगाई-नी
इंफाल
18 फरवरी
महाशिवरात्रि
उत्तराखंड, शिमला, लखनऊ, नागपुर, कानपुर, रांची, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद
20 फरवरी
मिजोरम राज्य दिवस
मिजोरम
21 फरवरी
लोसर
सिक्किम
25 फरवरी
चौथा शनिवार
पूरे भारत में
तारीख
छुट्टी की वजह
राज्य एवं क्षेत्र
3 मार्च
चापचर कुट
आइजोल
7 मार्च
होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, कानपुर, पणजी, लखनऊ, रांची, जयपुर