Bihar Post Matric Scholarship 2023: छात्रों को 1 लाख़ की छात्रवृति, 15 जुलाई से पहले करें आवेदन

Bihar Post Matric Scholarship 2023: बिहार सरकार द्वारा राज्य के होनहार छात्रों को Bihar Post Matric Scholarship 2023 प्रदान की जा रही है. जिसके अंतर्गत छात्रों को Higher Education प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. आपको बता दें कि बिहार राज्य में रहने वाले निवासी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक प्रतिभावान छात्र हैं और राज्य द्वारा दी गई छात्रवृत्ति की सहायता से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. तो आपके लिए बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना बहुत ज्यादा लाभकारी है. इस लेख में बताई गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से Eligibility, Documents for Bihar Post Matric Scholarship के अंतर्गत Online आवेदन कर सकते हैं. इसलिए आप यह लेख पूरा पढ़े ताकि आपको Bihar Post Matric Scholarship 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाए.

Bihar Post Matric Scholarship
Bihar Post Matric Scholarship 2023

Bihar Post Matric Scholarship 2023

दसवीं कक्षा को Matric भी कहा जाता है. ऐसे में जिन छात्रों ने सत्र 2022 23 में बिहार राज्य के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास खड़ी है उन छात्रों को बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जा रही है. यह छात्र 11वीं कक्षा में, 12वीं कक्षा में और स्नातक के अंदर पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई छात्रवृत्ति का उपयोग कर सकते हैं. फिलहाल छात्रवृत्ति राज्य के पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रों को मिल रही है. इसके साथ SC & ST Bihar Post Matric scholarship के अंतर्गत अभी भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में सभी लाभार्थी छात्र ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसका पैसा आपके बैंक खाते में डायरेक्ट DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा. खबरों के मुताबिक BC और EBC कैटेगरी से संबंधित छात्र 15 जुलाई 2023 से पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Eligibility for Bihar Post Matric Scholarship

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति for ST, SC, EBC & BC छात्रों के लिए आवेदन करने की पात्रता इस प्रकार है: आपको यह पात्रता पूरी करनी होगी:

  • आवेदन करने वाले छात्र बिहार के मूल निवासी होने चाहिए
  • छात्रों द्वारा दसवीं कक्षा बिहार राज्य के विद्यालयों से ही संपन्न की जानी चाहिए.
  • परिवार की कुल वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए
  • छात्रों ने सत्र 2022 – 23 में कक्षा दसवीं की परीक्षा दी है और पास कर ली है. केवल वहीं छात्र आवेदन कर सकते हैं

Documents for Bihar Post Matric Scholarship 

  • छात्र का आधार कार्ड
  • जाति का प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • परिवार की कुल वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • छात्र के नाम पर संचालित ( जॉइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए) बैंक अकाउंट के पास बुक की फोटो कॉपी
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट

Bihar Post Matric Scholarship में आवेदन करने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि छात्र बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए तो आवेदन कर ही सकते हैं. साथ में किसी वेबसाइट का प्रयोग करके और इसी विधि को फॉलो करके मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिक उत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं. जिसकी प्रक्रिया इस तरह है:

  •  सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके http://www.pmsonline.bih.nic.in/  बिहार छात्रवृत्ति के अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं.
Mpf4ML94tsSLgV6ogqtAME2D IqQ3KU5neea6BkTI2ICYZ sibM7f3BDhU2dDEk6PJMMY0potfC 53WokeaLgqu7Qs 3cAAb3RgTqRFVWbI8ElbbwNkTY Q05GhkX9czmH7njp9MhtLtz7YwCqiFyQg
Bihar Post Matric Scholarship में आवेदन करने की प्रक्रिया
  • इसके बाद आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार किसी एक छात्रवृत्ति योजना पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आवेदन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इन्हें पढ़ने के बाद आप New Registration पर क्लिक करें.
rR0jUucE9LObA858RT648B684Uj5kyUkqQOQfYXcaW xuBejETxZ6K0wHtGd dQog6TcVV zVLqqVeI3lPyEPOjylIXLF8Xlifozki3a1AvQHS47fgsN sb9g0qG9DgBpZbayB gcO6HAP j6MELzX8
Bihar Post Matric Scholarship application form
  • अब आपको यहां पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे आपका नाम, आपके माता पिता का नाम और जन्मतिथि इत्यादि की जानकारी लिखनी है
  • अंत में आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें इसके बाद उस पर OTP आएगा जिसे आप को वेबसाइट पर ही लिखना होगा.
  • इसके पश्चात आप अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी जैसे आधार कार्ड संख्या, आधार कार्ड में आपका नाम इत्यादि लिखें.
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी शैक्षिक योग्यताएं लिखनी होगी
  • अगले पेज पर नेक्स्ट का बटन दबाने के बाद आप अपने घर के पते से संबंधी जानकारी लिखेंगे
  • अंत में आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा. याद रहे अगर दस्तावेजों में धुंधलापन है. अथवा सही से अपलोड नहीं किए तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है

 अंत में आप सभी जानकारियों को एक बार पुनः पढ़ ले और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. जैसे ही आप आवेदन सबमिट कर देंगे आप इसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल के रख सकते हैं. हालांकि आपको इसका प्रिंटआउट अपने विद्यालय में या किसी विभाग में जाकर जमा नहीं करना है. आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा आपके बैंक खाते में PFMS के माध्यम से DBT प्रक्रिया द्वारा लाभ की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

Leave a Comment