OAVS Recruitment 2024: प्रिंसिपल और शिक्षकों TGT PGT पदों पर वेकन्सी, ऑनलाइन आवेदन करें, Last Date 30 अप्रैल 2024

OAVS Recruitment 2024: उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन ने हाल ही में वर्ष 2024 के अंतर्गत TGT और PGT पदों पर कुल 1342 नियुक्तियों की घोषणा की है । उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन की ओर से हाल ही में एक महत्वपूर्ण OAVS Recruitment 2024 Notification जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 1 अप्रैल 2024 से उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में शिक्षक और प्रिंसिपल के पदों पर कुल 1342 नियुक्तियां (OAVS Recruitment 2024) की जाएगी ।  इन नियुक्तियों से जुड़े विभिन्न OAVS Recruitment 2024 Eligibility, नोटिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, Selection इत्यादि के बारे में उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है।

जैसा कि हमने आपको बताया उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन ने वर्ष 2024 के अंतर्गत स्कूल में TGT,PGT के पदों पर कुल 1342 नियुक्तियां की घोषणा की है। OAVS Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध कराए गए OAVS Notification 2024 को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

OAVS Recruitment 2024: 1342 रिक्तियों के लिए आवेदन करें

 जानकारी के लिए बता दे उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में आवेदन करने की अंतिम तिथि (OAVS Recruitment 2024 Last Date) 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है । इस तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकारे नहीं जाएंगे, इसीलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह OAVS Recruitment 2024 Notification सावधानी पूर्वक पढ़ने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अन्यथा आवेदन अस्वीकार होने पर आवेदन शुल्क का पुनर्भुगतान नहीं किया जाएगा।

OAVS Recruitment 2024 Dates

नोटिफिकेशन जारी1 अप्रैल 2024
आवेदन प्रारम्भ1अप्रैल 2024
आवेदन अंतिम तिथि30 अप्रैल 204
कुल पद1342
संगठनओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन
आवेदन मोडऑनलाइन
वेबसाइटOav.edu.in

Bihar 10th Result 2024: इस दिन होगा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जारी, 11 अप्रैल से 11वीं में नामांकन शुरू

UGC NET June Session 2024: नोटिफिकेशन से लेकर एग्जाम तक की डेट्स, इस तरह भरें Registration फॉर्म

SSC में निकली 15,000 पदों पर नई भर्ती [SSC MTS Notification 2024 (7th May)] यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी !!

OAVS Recruitment 2024 Vacancy Details

उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन ने हाल ही में कुल 1342 पदों पर नियुक्ति के लिए एक OAVS Notification 2024 जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि स्कूल विभाग में अलग-अलग डिपार्टमेंट में अलग-अलग नियुक्तियां की जाएगी इसके लिए उन्होंने एक महत्वपूर्ण नियुक्ति तालिका भी उपलब्ध कराई है यह OAVS Recruitment 2024 Vacancy तालिका इस प्रकार है:

पदसंख्या
principal110
Pgt physics25
Tgt English25
Pgt biology22
Pgt math35
Pgt commerce17
Pgt computer science156
Tgt english255
Tgt math169
Tgt science92
Tgt social science104
Arts teacher160
Pet89
Computer teacher83

OAVS Recruitment Eligibility 2024

आदर्श उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन के अंतर्गत नियुक्ति के लिए पात्रता मानंदण्ड

 उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में नियुक्ति हेतु पात्रता मानदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

 शैक्षणिक योग्यता (OAVS Recruitment 2024 Education Qualification)

 उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं वे यह इस प्रकार से हैं

 प्रिंसिपल : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंक के साथ पोस्टग्रेजुएट होना आवश्यक है और उम्मीदवार को B Ed के साथ-साथ टीचिंग के क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।

टीजीटी इंग्लिश : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंग्लिश में ऑनर्स और BEdहोना जरूरी है।

 टीजीटी ओड़िआ : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उड़िया विषय में ऑनर्स और बेड होना आवश्यक है।

 टीजीटी सामाजिक अध्ययन : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को समाजशास्त्र सोशल साइंस में मास्टर की डिग्री और B.Ed की डिग्री होना जरूरी है ।

टीजीटी गणित : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PCMB में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है और उम्मीदवार के पास में  B.Ed की डिग्री होनी जरूरी है ।

टीजीटी साइंस : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री, बायोलॉजी ,फिजिक्स ,एनाटॉमी में मास्टर्स होना आवश्यक है और उम्मीदवार B.Ed होना जरूरी है।

PGT :  P GT के सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है और उम्मीदवार संबंधित विषय में 50% अंक के साथ मास्टर की डिग्री धारक होना आवश्यक है और उम्मीदवार B.Ed होना जरूरी है

 कला अध्यापक : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स या ललित कला में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

आयु सीमा (OAVS Recruitment 2024 Age Limit)

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 21 से 38 वर्ष का होना आवश्यक है।
  •  इसके अलावा उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के आधार पर आयु में विशेष छूट भी दी जाएगी जो अधिकतम 3 साल से 15 साल की हो सकती है।

सरकार दे रही मूंग बीज की खरीद पर 75% की सब्सिडी, इस तरह करें आवेदन

Aadhar Card Voter ID Link 2024: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ इस तरह करें लिंक

बेटी के जन्म में सरकार दे रही 50000 रूपए, इस तरह भरें फॉर्म

OAVS Vacancy 2024 Application Fee

उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकाशन निर्धारित किया गया है

  • प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 2000 और विशेष वर्ग को 1250 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा ।
  • वही टीजीटी ,पीजीटी या शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 1500 रुपए और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 का आवेदन शुल्क भरना होगा।

OAVS Recruitment 2024 Selection Process

 उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन 2024 में होने वाली नियुक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया इस रूप से निर्धारित की जाएगी

  •  सबसे पहले आवेदन स्वीकारने के पश्चात उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा गठित की जाएगी ।
  • इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और उनका स्किल टेस्ट लिया जाएगा ।
  • स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और उन्हें पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Odisha Adarsha Vidyalaya Sangathan Bharti 2024 Salary Details

उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में वर्ष 2024 के अंतर्गत होने वाली Odisha OAVS Jobs Bharti 2024 के लिए वेतनमान इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं

  •  प्रिंसिपल का वेतन 67000 निर्धारित किया गया है।
  •  इसके अलावा संपूर्ण PGT शिक्षकों को 47600 का वेतन दिया जाएगा ।
  • TGT के शिक्षकों को 44900 का वेतन दिया जाएगा ।
  • वही कंप्यूटर शिक्षक को 35400 और कला अध्यापक को 35400 का वेतन दिया जाएगा।

How to Apply for OAVS Recruitment 2024?

आदर्श उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन (Odisha Adarsha Vidyalaya Sangathan Bharti 2024 )में आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार पूरी करें?

 उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले उम्मीदवार को उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात उन्हें होम पेज पर उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन OAVS Vacancy 2024 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई जानकारी सावधानी पूर्वक पढ़नी होगी और OAVS Recruitment Application Form 2024 को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
  • इस तरह वे सभी उम्मीदवार जो उड़ीसा आदर्श विद्यालय संगठन में TGT PGT और कला शिक्षक के पद पर निकाली गई इन 1342 व्यक्तियों के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के बीच में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।

निष्कर्ष: OAVS Recruitment 2024

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार से निवेदन है कि आदर्श विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें

sscnr

Leave a Comment