पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल 2023 Paymanager; DDO Login, Rajasthan Salary Slip @paymanager.rajasthan.gov.in

Rajasthan PayManager Portal: देश में सभी सरकारी संस्थानों ने अपने विभागों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ला दिया है. ऐसे में आम नागरिकों को तो ऑनलाइन सुविधाएं मिलनी शुरू हो ही गई है. साथ ही राज्य के कर्मचारियों के लिए भी सरकार ने अपने अपने स्तर पर paymanager portal लांच कर रखे हैं. जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपनी salary slip, DA, TA इत्यादि की जानकारी. और इस प्रकार सैलरी से जुड़े हुए सभी प्रकार की जानकारी Online प्राप्त कर सकते हैं. राजस्थान सरकार द्वारा भी अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए Rajasthan Paymanager Portal शुरू किया गया है. कर्मचारी इसमें अपनी User Id और Password का प्रयोग Raj Paymanager Employee, DDO, HOD Login कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा informative होने वाला है. क्योंकि इसमें हमने Online Salary Record से संबंधित जानकारी Pay Manager Raj Portal के माध्यम से साझा करी है. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़े.

Rajasthan Pay Manager Portal

DA Arrear Payment Date Announced: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेंगे ₹215900 डेट हो चुकी कंफर्म

UPSC CDS 2 2023: आर्मी ऑफिसर बनने का लास्ट मौका, 100 रुपये में भरें Form, लास्ट डेट नज़दीक

Rajasthan PayManager Portal

कर्मचारियों को सैलरी के अंतर्गत बहुत सारे अन्य दूसरे प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं. जैसे महंगाई भत्ता DA, यातायात के लिए बता TA, रहने की सुविधा के लिए पत्थर HR, इत्यादि. इसके अलावा कर्मचारियों की सैलरी में से हर महीने कुछ कटौती भी की जाती है जिसमें से TAX deduction from salary, और PF इत्यादि प्रमुख हैं. ऐसे में कर्मचारियों को कई बार इस दुविधा का सामना करना पड़ता है कि महीने के अंत में उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी. और इसमें किस प्रकार के अन्य दूसरे चार्जेस जुड़ेंगे अथवा कटेंगे. इन्हीं सब को देखने के लिए विभागों में कर्मचारी अपने अधिकारियों से संपर्क करते हैं. लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इसे एक स्तर ऊपर उठा दिया है. यानी अब आपको अपनी सैलरी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप केवल अपनी Employment ID और Password का प्रयोग करके PayManager पर Login करना है. इसके बाद आपको DA Arrear, Bonus, Arrears and Leave encashment Bills. इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही प्राप्त हो जाएगी. जिससे आपका समय बचेगा और आप घर बैठे ही अपने फोन से अपनी सैलरी की इनफार्मेशन चेक कर सकेंगे.

PayManager Employee/ DDO Login

राजस्थान सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से पेमैनेजर पोर्टल पर ऑनलाइन लॉगइन कर सकते हैं: 

  • सबसे पहले आप https://paymanager.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके PayManager Raj की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं.
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर For DDO/ Employee Login पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यहां पर अपनी स्थिति का चयन करना है. आप यहां से DDO, Employee, HOD इत्यादि में से कोई एक अपने पद के अनुसार चुन सकते हैं.
  •  स्क्रीन पर यूजरनेम के अंदर विभाग द्वारा प्रदान किया गया यूजरनेम लिखें.
  •  इसके बाद आपको अपना पासवर्ड लिखना होगा
  •  अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आप लॉगइन कर सकते हैं.

OPS vs NPS: नई पेंशन स्कीम होगी रद्द, पुरानी पेंशन स्कीम होगी लागु, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

बैंक FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर, ये बैंक FD पर दे रहे 10% ब्याज, सीनियर सिटीजंस को बंपर फायदा

GA 55 Details on PayManager Raj

कर्मचारी को अपने GA 55 की डिटेल्स देखनी हो तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. लॉगिन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है. लोगिन करने के बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करेंगे:

  • Rajasthan Paymanager पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप dashboard पर चले जाएं.
  • Dashboard पर आपको Employee Details का लिंक दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • इस भाग के अंदर कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की एक लंबी सूची होती है जिससे आपको GA 55 Employee Details का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे आपका नाम और आप को किस साल की GA 55 रिपोर्ट चाहिए उसका विवरण.
  •  जानकारियां लिखने के बाद आपको अपनी रिपोर्ट सबमिट कर देनी है

 इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर GA 55 रिपोर्ट खुल जाएगी जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके अंतर्गत आपकी सभी जानकारियां लिखी होती है.

Download Salary Slip from Raj PayManager 

सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए भी आपको सबसे पहले लॉग इन करना होगा. लोगिन करने के बाद आप इस प्रक्रिया को फॉलो करेंगे:

  • आपकी स्क्रीन पर लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड का लिंक दिखाई देगा. इसके अंदर आपको एंप्लॉय रिपोर्ट पर क्लिक करना है
  • यहां से आप को सैलरी स्लिप रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा
  •  अब आपको जिस महीने की सैलरी स्लिप चाहिए उस महीने का चयन करें तथा अपना आवेदन सबमिट कर दे.

 इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर संबंधित महीने की सैलरी स्लिप आ जाएगी जिसे हम डाउनलोड कर के भविष्य में रिकॉर्ड के तौर पर रख सकते हैं. 

EPFO PF Interest Rate Hiked: 6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा, EPFO ने फ़िर बढ़ाया PF पर ब्याज

कर्मचारियों की बल्ले बल्ले ! 1 जुलाई से ₹80000 मिलेंगे हर महीने

sscnr

Leave a Comment