PM Mudra Loan Yojana 2024 : 50000/- से 10 लाख रुपये तक का लोन 0% ब्याज, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

PM Mudra Loan Yojana 2024: देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह जरूरी है कि युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराए जाएं. आज के इस दौर में जहां अधिकतर युवा नौकरी (Government Job) के पीछे जा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी युवा हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. New Business start करने में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं. इनमें सबसे बड़ी समस्या Fund Collect करने की होती है. इसी समस्या का निदान करने के लिए केंद्र सरकार ने PM Mudra लोन योजना शुरू की है. इसके माध्यम से युवाओं को Self Business Start करने के लिए PM MUDRA Loan दिया जा रहा है. आपको बता दें कि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार यहां से ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. यह योजना युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. जो  बैंकों द्वारा दिए जाने वाले Business Loan से अलग है क्योंकि इसमें eligibility, documents सभी की प्रक्रिया बहुत आसान है. इसके अलावा यहां पर लोन लेने के लिए गारंटर की भी जरूरत नहीं पड़ती. आज के इस लेख में हम आपको PM MUDRA से संबंधित सभी जानकारियां देंगे और Apply करने की विधि भी बताएंगे.

PM मुद्रा लोन
PM Mudra Loan Yojana 2024 : 50000/- से 10 लाख रुपये तक का लोन 0% ब्याज, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

PM MUDRA Loan 2024 PM Mudra Loan Yojana 2024

अक्सर हम व्यवसाय का मतलब एक बहुत बड़ी कंपनी खोल लेना समझते हैं. लेकिन एक ट्रक ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, सब्जी की दुकान चलाने वाला, चूड़ी का कारखाना चलाने वाला, इत्यादि लघु उद्योगों में लगे हुए व्यवसाईको को भी एक सफल व्यापारी माना जाता है. ऐसे ही छोटे उद्योगों के अंतर्गत काम करने वाले व्यापारियों को सरकार ने PM MUDRA Loan योजना के अंतर्गत लोन देने का प्लान बनाया है. इसमें MSME यानी Micro, Small and Medium Enterprises संचालित करने वाले व्यापारी 1000000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. जो आपको बहुत आसानी से अपनी आवश्यकता के अनुसार आसान किस्तों में लोन प्रदान कर देगी.

One feature of this scheme is that the government is giving priority in giving loans to business women. This means that if women want to make their own arrangements then it will be easier for them to take a loan from here. Let us tell you that you can take a loan from here for a period ranging from 12 months to 84 months. However, Prateek Bank is required to follow some special rules.

CUET PG Result 2024 [APR] : Check Result Date, Merit List Pdf, Scorecard Download LINK, @pgcuet.samarth.ac.in

KVS Admission 2024-25 : कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म

Who all are eligible to take mudra loan ?

 आपको बता दें कि लघु उद्योग के अंतर्गत टैक्सी ड्राइवर भी आता है, फल बेचने वाला भी आता है, खिलौनों की फैक्ट्री चलाने वाले भी आता है, लोहे के बर्तन बनाने वाला, बढ़ाई, छोटे कारखाने चलाने वाला. इस प्रकार के अन्य दूसरे उद्योगों में लगे हुए लोग यहां से लोन ले सकते हैं. योजना लागू करने के कुछ दिनों बाद सरकार ने dairy उद्योग जैसे मछली पालन, पशुपालन और खेती के लिए भी मुद्रा लोन को जारी कर दिया था. इसलिए आप किसी भी ऐसे व्यवसाय के लिए लोन ले सकते हैं जो आपने या तो नया-नया शुरू किया है अथवा शुरू करने जा रहे हैं. अगर आप पहले से अपना व्यवसाय शुरू कर चुके हैं तो आप उसे आगे बढ़ाने के लिए भी यहां से लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से. 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति अपने आगे बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Features of MUDRA Loan

Features are as follows:

  •  शिशु मुद्रा लोन (Sishu Mudra Loan): अगर आपको ₹50000 तक की आवश्यकता है तो आप शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आपको तुरंत संबंधित राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. (If you need up to ₹50000 then you can apply under Shishu Mudra Loan. After which the concerned amount will be transferred to you immediately).
  •  किशोर मुद्रा लोन (Kishore Mudra Loan):  अगर आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹500000 तक की आवश्यकता है तो आप किशोर मुद्रा लोन ले सकते हैं. इसमें आपको 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है. (If you need up to ₹500000 to start your business then you can take Kishore Mudra Loan. In this you can easily get loan ranging from Rs 50000 to Rs 5 lakh).
  •  तरुण मुद्रा लोन (Tarun Mudra Loan):  यदि आपको अपना व्यवसाय और आगे बढ़ाने के लिए 1000000 रुपए तक की अधिकतम आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में आप तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत आवेदन करके ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. (If you need a maximum of Rs 10,00,000 to further expand your business. In such a situation, you can get a loan ranging from ₹ 5,00,000 to ₹ 10,00,000 by applying under Tarun Mudra Loan).

Income Tax Alert 2024: अपडेटेड रिटर्न 31 मार्च तक भर दें, नहीं तो भरना पड़ेगा 200% तक जुर्माना

Aadhar Card Loan 2024: बिना सैलरी स्लिप मिलेगा आधार कार्ड से लोन, 2 मिनट में 50,000 हज़ार का लोन

How to apply for mudra loan?

 First step: visit the financial institution or NBFC authorized under PMMY.

Second step: Ensure you have a well-documented business plan.

Third Step: Fill in the Mudra loan application form, provide them all the information required.

Fourth Step: Submit the application form along with the required documents and passport-size photographs.

Fifth Step: Once all documents are verified, your loan request will be approved, and the loan amount will be transferred to your bank account.

sscnr

Leave a Comment