सरकार का डबल पेंशन का वादा – हर महीने 18 हजार से ज्यादा की पेंशन

PMVVY Pension Scheme Latest Update: केंद्र सरकार (Central Government Scheme) हर महीने शादीशुदा दंपतियों को अधिकतम ₹18500 महीने की दर पर पेंशन दे रही है. ऐसे में अगर आप भी एक शादीशुदा जोड़ा है तो आपके लिए ही है योजना काफी ज्यादा लाभदायक है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana- PMVVY) के अंतर्गत के माध्यम से केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इस PMVVY Pension Scheme में लाभार्थियों को हर महीने सरकार एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में रहती है. यहां पर पति और पत्नी दोनों को ही अलग-अलग पेंशन मिलती है. इस प्रकार यह एक बहुत ही फायदेमंद योजना (Modi Govt PMVVY Scheme) है जिसके अंतर्गत आप आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी PMVVY योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में बताए गए सभी प्रकार की जानकारी जैसे eligibility, documents, process, pension, interest rates, investment इत्यादि के बारे में complete information प्राप्त कर सकते हैं. इसकी विस्तार से सूचना हमने आपको यहां दी है.

PMVVY Pension Scheme Latest Update

(PMVVY) Pension Scheme Latest Update: हर महीने 18 हजार से ज्यादा की पेंशन

PMVVY Pension Scheme Latest Update: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना (Pension Scheme 2023) है. जिसमें सीनियर सिटीजन यानी जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको 10 साल के लिए निवेश करना होता है. सरकार द्वारा आपके इस निवेश पर ब्याज दर प्राप्त होता है. निवेश करने पर आपको 7.4% की दर से सालाना ब्याज दर मिलता है.

हर महीने पेंशन की गारंटी (Monthly Pension Scheme)

आप इसे सालाना तौर पर, तिमाही, अथवा हर महीने भी अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. यहां आप को न्यूनतम ₹1000 प्रति महीने का निवेश करना होता है. जिस पर सरकार आपको हर महीने कुछ रकम पेंशन के रूप में देती है. और जैसे ही 10 साल बाद आप की योजना पूरी हो जाती है आपको आपका जमा करा गया सारा पैसा भी वापस कर दिया जाता है. इस प्रकार वृद्धावस्था में अगले 10 सालों के लिए सरकार आप को हर महीने पेंशन की गारंटी (Monthly Pension Scheme) प्रदान कर रही है. इसमें शादीशुदा व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना की खास बात यह है कि यदि इसमें शादीशुदा दंपति आवेदन करेंगे. तो प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग पेंशन मिलेगी. यानी दंपति को दोगुनी पेंशन (Double pension Scheme 2023) दी जाएगी. जबकि अकेला व्यक्ति आवेदन करेगा तो उसे केवल उसी की पेंशन मिलेगी.

EPFO Pension New Rule: नियम बदला, जानें अब 30,000 X 30/70 से कितनी होगी आपकी EPFO Pension

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

पात्रता- Modi Govt pension scheme PMPVVY Eligibility

pmvvy in hindi: यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है जिसे LIC के अंतर्गत रखा गया है. इसमें 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सीनियर सिटीजन आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यहां पर आवेदन करने की कोई दूसरी पात्रता नहीं है. यह योजना एक Pension Yojana है जिसमें आपको अगले 10 सालों के लिए पैसा निवेश करना होता है. जहां पर आप अधिकतम ₹1500000 का निवेश कर सकते हैं.

हालांकि पहले यह निवेश 7.5 लाख रुपए था. लेकिन अब इस रकम को बढ़ा दिया गया है और बढ़ाकर ₹1500000 कर दिया गया है. जिस पर आप को न्यूनतम ₹1000 महीने पेंशन मिलेगी वह अधिकतम ₹9250 की पेंशन प्राप्त होगी. इसकी ही रकम आपके द्वारा किए गए निवेश के आधार पर तय की जाएगी. अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके अगले 10 सालों के लिए पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 30 अप्रैल से पहले पहले यहां पर आवेदन कर दें. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ब्याज दर: LIC PM Vaya Vandana Interest Rate 2023

PMVVY Pension Scheme Latest Update: अगर हम दूसरी निवेश की योजनाओं की बात करें तो यहां पर आपको उनसे ज्यादा ब्याज दर दिया जाएगा. वृद्धावस्था तक पहुंचने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए यह एक बहुत ही अच्छी योजना है. जिसमें निवेश करने पर आपको 7.4% की दर पर ब्याज (PMVVY Interest rate 2023) दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको यह रिटर्न प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के अवसर दिए जा रहे हैं. आप वार्षिक, तिमाही अथवा हर महीने यह ब्याज दर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

National Savings Certificate (NSC) Scheme: इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ-साथ मिलेगा टैक्स छूट का फायदा

(SBI) Yono App Personal Loan 2023: अब घर बैठे 1000000 पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई?

LIC प्रधान मंत्री वय वंदना योजना हिंदी में: पाएं ₹18500 हर महीने

PMVVY Pension Scheme Latest Update इस योजना के अंतर्गत निवेश करने की अधिकतम सीमा 1500000 रुपए हैं. अगर आप ₹1500000 का निवेश करते हैं तो आपको ₹9250 की राशि पेंशन के रूप में हर महीने प्राप्त होगी. जबकि यदि पति और पत्नी दोनों ही अलग-अलग इस योजना में आवेदन करते हैं तो दोनों को ही अलग-अलग 9250 प्राप्त होंगे. किस प्रकार दोनों को मिलाकर 1 महीने में ₹18500 की पेंशन मिल जाएगी. इस योजना के तहत आप अगले 10 साल तक इसी प्रकार का लाभ उठा सकते हैं. इसके बाद आपको आपकी जमा की गई रकम वापस भी कर दी जाती है.

आप अपने नजदीक LIC केंद्र से संपर्क करके PMVVY Scheme के अंतर्गत आवेदन (LIC PM Vaya vandana Yojana Form 2023) कर सकते हैं. यदि आपको इस योजना से सही लाभ नहीं मिल पा रहा तो आप बीच में कभी भी अपनी योजना (PMVVY Pension Scheme Latest Update) को सरेंडर भी कर सकते हैं. इस प्रकार यह काफी अच्छी योजना है जिसका लाभ आपका सकते हैं. 

SSCNR.ORG

Leave a Comment