PW SAT 2023: Physics Wallah दे रहा है NEET JEE के लिए फ़्री कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

PW SAT 2023: JEE, NEET जैसी परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्रों को कई बार Coaching का सहारा भी लेना पड़ जाता है. लेकिन एक अच्छी कोचिंग लेना आम आदमी के बस की बात नहीं है. विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching Institutes) छात्रों को JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए लाखों रुपए की कोचिंग देते हैं. अगर आप भी भविष्य में NEET और JEE की तैयारी करने के लिए कोचिंग लेना चाहते हैं. लेकिन आपके पास कोचिंग लेने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है.

तो आज का यह लेख आपके लिए ही बनाया गया है. यहां हमने एक ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा दी जाने वाली JEE, NEET Scholarship 2023 की चर्चा करी है. जिसके माध्यम से आपको कोचिंग की फीस में 90% तक की छूट मिल जाएगी. इसमें आपको एक परीक्षा पास करनी होगी. अंकों के आधार पर आप जितने ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे आपको उतना ज्यादा ही फीस में छूट मिलेगी. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़े.

PW SAT 2023
PW SAT 2023

वीडीओ री एग्जाम 18 जून को घोषित, इस तिथि को आएगा एडमिट कार्ड UPSSSC

RBSE 10th Result 2023 Date and Time राजस्थान 10 बोर्ड रिजल्ट चेक डायरेक्ट लिंक

JEE, NEET Scholarship Admission Test PW SAT 2023

भारत की जानी-मानी एक ed- tech कंपनी Physics wallah (PW) द्वारा बहुत कम और सामान्य fees पर IIT के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए और मेडिकल के अंदर एडमिशन लेने के लिए छात्रों को NEET तथा JEE की तैयारी कराई जाती है. इसके लिए आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से कोचिंग प्रदान की जाती है. लेकिन फिजिक्स वाला -PW अपने छात्रों को इस कोचिंग के अंदर भी छात्रवृत्ति प्रदान करता है. दरअसल सत्र 2023-24 के लिए PW के अंतर्गत छात्रों के एडमिशन शुरू हो चुके हैं.

यहां पर ऐसे छात्रों को भी मौका दिया जा रहा है जो कोचिंग की फीस नहीं रह सकते. PW प्रतिभावान छात्रों को Online तथा Offline माध्यम से Scholarship Test के लिए आमंत्रित कर रहा है. यदि आपने इस परीक्षा के अंदर अच्छे अंक प्राप्त करें. तो आपको  PW की कोचिंग में 90% तक की छूट दी जाएगी. Physics Wallah Scholarship cum Admission Test (PWSAT) 2023 परीक्षा के अंदर कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसकी विस्तार से जानकारी हम आपको नीचे बचा रहे हैं.

Eligibility for PW SAT 2023 Registration

पात्रता के संबंध में फिजिक्स वाला कंपनी ने किसी प्रकार की अतिरिक्त पात्रता को इसमें शामिल नहीं किया है. ऐसे छात्र जो आठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बीच पढ़ाई कर रहे हैं इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं पास कर ली है ऐसे छात्र भी यहां पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि फिजिक्स वाला इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की fees नहीं ले रहा है. आप मुफ्त में PW Scholarship Test free Registration के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

KVS PRT/TGT/PGT Cut Off 2023: केवीएस ने की टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी  के अनुसार कट ऑफ मार्क 2023 की घोषणा

PW- Scholarship Test Details

Physics Wallah द्वारा हर साल आयोजित Scholarship cum Admission Test (SAT) PW SAT 2023 के अंतर्गत लाखों छात्र रजिस्ट्रेशन करते हैं और कोचिंग के अंदर एडमिशन लेते हैं. इस एंट्रेंस टेस्ट को देने के लिए आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करना होता है. आप Test से 2 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से टेस्ट देने के लिए इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि आप सभी छात्र Physics Wallah की आधिकारिक वेबसाइट अथवा mobile application का प्रयोग करके Online SAT परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए 29 अप्रैल 2023 से 14 मई 2023 के बीच किसी भी समय सुबह 9:00 बजे के बाद से शाम 7:00 बजे से पहले यह परीक्षा दे सकते हैं.

यदि आप Offline माध्यम से PW छात्रवृत्ति परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको इनके ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर के अंदर 30 अप्रैल, 7 और 14 मई 2023 को सेंटर में जाकर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए आपको परीक्षा से 2 दिन पहले सेंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. और आपको सेंटर में सुबह 10:00 से 11:00 और शाम को 5:00 से 6:00 के बीच का कोई एक स्लॉट बुक करना होगा जिसमें आप यह परीक्षा देंगे.

CTET July 2023 Notification (OUT): CTET रजिस्ट्रेशन शुरू, 26 मई तक करें आवेदन

SSY Interest Rate Hike [Breaking News] : सुकन्या समृद्धि योजना पर बढ़ा ब्याज (8%)

Registration for PW SAT 2023 Exam

आप ऑनलाइन or ऑफलाइन माध्यम दोनों ही तरीकों से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपको परीक्षा से 2 दिन पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी विधि इस प्रकार है.

  •  सबसे पहले आप फिजिक्स वाला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, और वहां पर SAT परीक्षा के लिंक पर क्लिक कर
image 7
  • इसके बाद आपको Register now पर क्लिक करना है.
  • यहां पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज आएगा जिससे आपको वेबसाइट पर लिखना होगा. 
  • अब आप यहां पर अपने अभिभावकों का मोबाइल नंबर लिखे, और अपने कक्षा का चयन करें.
  • आपको जिस कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेना है उसका भी सिलेक्शन करें इसके बाद आप जिस दिन परीक्षा देना चाहते हैं उस दिन का चयन करें और अपना आवेदन सबमिट कर दें.

 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आप के रजिस्ट्रेशन का SMS आएगा. इसका मतलब यह है कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है.  अगर आप ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा से 2 दिन पहले संबंधित सेंटर पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. 

sscnr

Leave a Comment