Sainik School Merit List 2023: मेरिट लिस्ट जारी, 6 वीं और 9 वीं के बच्चे जल्दी चेक करें अपना नाम

Sainik School Merit List 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा देशभर में सैनिक विद्यालयों में दाखिले के लिए 8 जनवरी 2023 को Entrance exam आयोजित किए गए थे. जिसके बाद एजेंसी द्वारा छात्रों के स्कोर कार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे. अब NTA ने AISSEE entrance exam 2023 Merit list जारी कर दी है. आपको बता दें कि देशभर में संचालित विभिन्न सैनिक स्कूल के अंदर इसी AISSEE Merit list 2023 के अनुसार admission दिए जाएंगे.

यदि आपने भी NTA द्वारा संचालक AISSEE entrance exam के अंतर्गत भाग लिया है तो आप इस लेख को जरूर पढ़िए. हम यहां पर आपको Sainik School Merit List 2023 से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.

AISSEE Merit List 2023

All India Sainik School Entrance Exam की Merit list NTA द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है. जिन भी छात्रों ने कक्षा 9 तथा कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए 8 जनवरी 2023 को इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपना नाम Sainik School Merit List 2023 में देख सकते हैं. इसके पश्चात छात्र लॉगइन करके संबंधित विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों की Response Sheet अपलोड कर दी गई थी.

जहां छात्र अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड के सहायता से Sainik School Merit List 2023 को डाउनलोड कर सकते थे. अब इसके बाद अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. AISSEE Merit List जारी करने के बाद से ही छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

Sainik School Merit List School wise

आपको बता दें कि पूरे भारत में फिलहाल कुल 33 सैनिक स्कूल है जिनके अंतर्गत कक्षा छह तथा कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है. यदि आपको भी सैनिक विद्यालय में एडमिशन लेना हो तो आप कक्षा 6 के बाद एंट्रेंस परीक्षा दे सकते हैं. जबकि सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए आप को कक्षा 9 से ही सैनिक विद्यालय में एडमिशन लेना होगा. इसके बाद आपको सैनिक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इसके अंतर्गत संबंधित सैनिक विद्यालय का चयन कर लेने के पश्चात सैनिक स्कूल द्वारा एक बार पुनः school wise merit list जारी कर दी जाएगी. जिन भी  छात्रों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें सैनिक विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा.

Download AISSEE Merit List 2023

छात्र कक्षा 6 तथा कक्षा 9 के लिए आयोजित कर ली गई परीक्षा पर आधारित मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से AISSEE Merit List Download करने की विधि बता रहे हैं. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें:

  •  सबसे पहले आप AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. आप वेबसाइट पर Direct विजिट करने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://aissee.nta.nic.in 
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको पर दिखाई दे चित्र के अनुसार वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  •  लिंक पर क्लिक कर लेने के पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपकी स्क्रीन पर  सैनिक स्कूल की मेरिट लिस्ट का pdf ओपन हो जाएगा.
  •  यहां आप आसानी से अपना नाम सर्च करके तथा अपने रोल नंबर की सहायता से अपना नाम व rank ढूंढ सकते हैं.

यदि आपको फिर भी मेरिट लिस्ट ढूंढने में समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा दी गई इस direct link पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट को अपने मोबाइल फोन में direct open कर सकते हैं.

All India Merit List of AISSEE 2023 for admission to class IX of Sainik Schools for the academic year 2023-24.

All India Merit List of AISSEE 2023 for admission to Class VI of Sainik Schools and New Sainik Schools for the academic year 2023-24

Sainik School E counselling 2023

इस मेरिट लिस्ट के जारी होने के पश्चात से ही छात्र आगे की प्रक्रिया के लिए उत्सुक हैं. जिन भी छात्रों का नाम विभाग द्वारा जारी कर दी गई मेरिट लिस्ट के अंदर आता है 6 मार्च 2023 के बाद से AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट पर E counselling के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आपको संबंधित विद्यालय को अपने प्रेफरेंस के अनुसार चुनना होगा. एक बार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद स्कूल द्वारा चुने गए छात्रों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.

यह भी छात्रों का नाम इस मेरिट लिस्ट में आ जाता है उन्हें सैनिक विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए चुन लिया जाता है. यहां आपको अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होता है. यदि डॉक्यूमेंट वेरीफाई करते समय किसी भी प्रकार की कोई कमी आ जाती है तो आप का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता है और आप को एडमिशन देने से रोक दिया जाता है. इस प्रकार सैनिक स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होती है।

SSCNR

Leave a Comment