अब Senior Citizen को नहीं लगेगा टैक्स, SBI ने किया ऐलान, जानें डिटेल

Special Fixed Deposit Schemes: यदि आप बुजुर्ग नागरिक है और आप निवेश करने के लिए लंबे समय से योजना बना रहे हैं परंतु टैक्स को देखते हुए आप निवेश करने से कतरा रहे हैं ,तो आपके लिए एसबीआई ने किया है एक  नया ऐलान।  जिसमें एसबीआई ने अधिसूचना जारी की है कि सीनियर सिटीजन को किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा । जी हां ,एसबीआई ने बताया है कि यदि आप बुजुर्ग नागरिक हैं और आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको टैक्स में मिलेगी भारी छूट ।

एसबीआई ने हाल ही में घोषणा की है कि वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने में भारी छूट दी जाएगी। जिसमें उन्हें टैक्स भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी । इसी के चलते एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए Special Fixed Deposit Schemes , वी केयर FD योजना कथा अमृत कलश FD योजना की शुरुआत की है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर भी नियमित उपभोक्ताओं से अधिक मिल रही है तथा उन्हें निवेश में छूट भी दी जा रही है।

जैसा कि हम सब जानते हैं वरिष्ठ नागरिकों के पास में जमा पूंजी के अलावा कमाई का और कोई स्त्रोत  नहीं होता है । ऐसे में यदि वह अपनी जमा पूंजी निवेश करते हैं और उस जमा पूंजी पर मिलने वाले ब्याज में यदि टैक्स देना पड़ता है तो वे निवेश करने से कतराते हैं ।इसीलिए एसबीआई ने नागरिकों की परेशानी को देखते हुए तीन विभिन्न एफडी स्कीम की घोषणा की है जिसके अंतर्गत निवेश करने पर उन्हें ब्याज भी अधिक मिलेगा तथा साथ ही साथ उनसे किसी प्रकार का कर भी नहीं वसूला जाएगा।

SBI Special Fixed Deposit Schemes
SBI Special Fixed Deposit Schemes

UGC के नोटिस के बाद PhD हो जाएगा बेकार?

Bad Credit Loans Guaranteed Approval in India | ख़राब क्रेडिट स्कोर पे लोन यहाँ से मिलेगा

आइए जानते हैं Special Fixed Deposit Schemes कौन-कौन सी हैं।

एसबीआई ने हाल ही में विशेष योजना के अंतर्गत अमृतकलश योजना और वी केयर डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है।  वैसे तो इन एफडी स्कीम को अब तक बंद किया जाना चाहिए था।  परंतु निवेशकों की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए एसबीआई ने इस एफडी स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 कर दी है।  यदि आप भी बुजुर्ग नागरिक है और आप निवेश करना चाहते हैं साथ ही साथ आप निवेश में लगने वाले टैक्स में छूट भी पाना चाहते हैं तो आप एसबीआई की इन विशेष एफडी स्कीम योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।

आइए जानते हैं क्या है SBI Amrit Kalash Scheme FD Scheme

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बुजुर्गों के लिए अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना शुरू की है । जिसकी आवेदन अवधि को बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 तक कर दिया गया है । यदि आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और अमृत कलश स्पेशल fd के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस योजना में 400 दिनों की अवधि में 7.7% तक ब्याज दिया जाएगा तथा साथ ही साथ इस निवेश में लगने वाले टैक्स में भी छूट दी जाएगी ।

SBI Wecare FD Scheme

यही नहीं एसबीआई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वी केयर डिपॉजिट स्कीम भी शुरू की है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 7.58% तक का ब्याज दिया जा रहा है तथा साथी साथ 5 से 10 साल तक की अवधि में जमा किए थे डिपॉजिट पर अन्य नागरिकों की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है । यदि कोई भी वरिष्ठ नागरिक वीकेयर डिपॉजिट के अंतर्गत ₹500000 जमा करता है

तो 5 साल की मैच्योरिटी पर उसे ₹716130 मिलते हैं जिसका सीधा अर्थ यह होता है कि उसे इस योजना में ₹216130 का ब्याज प्राप्त हो रहा है।  वही सीनियर सिटीजन को 5 या 10 वर्ष से अधिक की अवधि पर एफडी कराने पर कुल 0.80 फ़ीसदी अधिकतम ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Google Pay Personal Loan 1 Lakh: 5 मिनट में 1 लाख़ अकाउंट में, सिर्फ़ मोबाइल से

UPTET 2023: 15 जुलाई से भरें आवेदन फॉर्म, जानें पात्रता, योग्यता के बारे में डिटेल

निष्कर्ष

यदि आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और आप अपनी जमा पूंजी को निवेश करना चाहते हैं तथा साथ ही साथ इस पर टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो आप एसबीआई द्वारा शुरू की गई SBI Special Fixed Deposit Schemes अमृत कलश योजना और वी केयर डिपाजिट योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं । इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको अधिकतम ब्याज उपलब्ध करा रहा है । साथ ही साथ आपको टैक्स में भी छूट दी जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए आवेदकों से अनुरोध है कि वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

sscnr

Leave a Comment