SSC MTS Bharti 2023: Staff Selection Commission (SSC) ने SSC MTS के लिए 1558 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन भर्तियों के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 2023 के लिए स्टाफ कमिशन की तरफ से ये एकदम नई भर्तियां है। सरकार ने इस खबर की सूचना Employment News Notification में प्रकाशित की है। Employment News में सरकार ने विभिन्न पदों पर Staff Selection Commission द्वारा निकाली गई भर्तियों की पूरी सूचना उपलब्ध कराई है। Government Job से संबंधित सारी सूचना आपको Employment News Paper में मिल जाएगी।

(सुरक्षित लोन) Urgent Low CIBIL Score Loan ₹1 लाख का लोन घर बैठे लें फ़ोन से
HSBC Personal Loan 2023: तुरंत है पैसों की ज़रुरत, तो मिलेगा 30 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
SSC MTS 2023 Important Dates
SSC MTS अधिसूचना 2023 | 30 जून , 2023 |
आवेदन की प्रारंभ होने की तिथि | 30 जून , 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 जुलाई , 2023 |
फीस का भुगतान करने की | 22 जुलाई , 2023 |
SSC MTS Exam 2023 (paper-I) | सितम्बर, 2023 |
SSC MTS Exam 2023 (paper-II) | TBA |
Official Website | ssc.nic.in |
SSC MTS Bharti 2023
Staff Selection Commission द्वारा निकाली गई भर्तियों की पूरी सूचना निचे दर्शायी गयी है :-
पहला : मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) जिसमें 1198 पद हैं।
दूसरा : हवलदार इन सीबीएसई एनसीबीए इसमें कुल 360 पदों पर भर्ती होगी
इस प्रकार कुल 1558 पदों पर SSC में रिक्तियां निकाली है। इच्छुक आवेदकों ने अपनी पात्रता जांच कर अंतिम तिथि से पहले SSC MTS Application form के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर दिया है।
इस की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए आपgovernment job recruitment 2023 की अधिकारी वेबसाइट से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
SSC MTS Application form कैसे भरें ?
SSC ने फॉर्म फिल करने के लिए निम्नलिखित तरीका बताया है, जो इस प्रकार है :-
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले SSC Official Website (ssc.nic.in) पर जाएं।
- कैरियर का विकल्प चेक करें।
- आयोग भर्ती में विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें।
- सारे निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़े।
- और उसके बाद पात्रता जांचे।
- योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरें।
- मांगे गए सारे दस्तावेज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें .
- शुल्क का भुगतान उचित माध्यम से करें।
- आवेदन को सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से जांचे।
- जांच के पश्चात SSC MTS Application Form विभाग में जमा कर दें।
- तथा भविष्य में प्रतिक्रिया हेतु उसकी एक प्रति अपने पास में सुरक्षित रखे।
Tata Capital Personal Loan 2023: मिलेगा 35 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे
SSC ने MTS की पात्रता और आयु सीमा के बारे में भी नोटिफिकेशन में बताया था कि इस पद के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए। तथा आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए । SSC Notification में यह भी बताया है कि आवेदक का चयन लिखित परीक्षा,स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को नियमानुसार वेतन मिलेगा।
SSC MTS Application Fees 2023
एसएससी ने आवेदन शुल्क का भी वर्णन नोटिफिकेशन में किया था, जो कुछ इस प्रकार है :-
General category के लिए यह शुल्क ₹100 होगा OBC के लिए यह शुल्क ₹100 होगा और SC / ST के लिए यह बिल्कुल निशुल्क है।
CBSE Class 10th and 12th Admit Card 2023: देखें Exam Date, Admit card Download Link
आवेदकों से निवेदन है कि वे SSC MTS Recruitment 2023 के बारे में रोजगार समाचार पत्र में पढ़े अथवा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।
SSC MTS का पूरा नाम क्या है ?
SSC MTS का पूरा नाम Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff है।
SSC MTS में आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
SSC MTS में आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in है।
SSC MTS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या थी ?
SSC MTS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 रखी गयी थी।
SSC MTS Exam 2023 की तिथि क्या है ?
SSC MTS Exam 2023 की तिथि सितम्बर बताई जा रही है।
SSC MTS की पोस्ट के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गयी हैं ?
Staff Selection Commission ने SSC MTS के लिए कुल 1558 पदों पर भर्तियां निकाली है।