बिना OTP के DBT Payment Status इस तरह करें चेक, सभी सरकारी योजनाओं के पैसे चेक करें

Without OTP DBT Payment Status Check 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को अब डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत होने वाली धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह डीबीटी DBT सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को उसके खाते में डायरेक्ट आर्थिक राशि का लाभ उपलब्ध करा दिया जाता है। डीबीटी की इस सुविधा की वजह से योजना और लाभार्थियों के बीच में पारदर्शिता बनी रहती है। आज के लेख में हम जानते है की बिना OTP के DBT Payment Status किस तरह आप चेक कर सकते हैं। बिना OTP के DBT Payment Status चेक करने के लिए आपको लेख को पूरा पढ़ना होगा।

जैसा कि हमने आपको बताया डीबीटी DBT का मतलब होता है Direct Benefit Transfer अर्थात की प्रत्येक योजना के अंतर्गत बेनिफिट राशि सरकार अब लाभार्थियों के अकाउंट में भेज देती है जिससे लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए और बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए खाते में आर्थिक सुविधा की रकम प्राप्त हो जाती है । लाभार्थी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस डीबीटी DBT राशि को ऑनलाइन माध्यम से चेक भी कर सकते हैं । सरकार द्वारा शुरू की गई इस डीबीटी सुविधा की वजह से करोड़ों लोगों को अब पैसा एक क्लिक में मिल जा रहा है। वही लोग आसानी से योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का अमाउंट जांच सकते हैं जिसके लिए उन्हें अलग-अलग योजना के पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। वह एक ही जगह पर बिना OTP के DBT Payment Status को देख सकते हैं।

बिना OTP के DBT Payment Status इस तरह करें चेक

देशभर में सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है जिसमें प्रत्येक योजना के अंतर्गत लाभार्थी को आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जाती है। यह आर्थिक राशि लाभार्थी के खाते में Direct Bank Transfer के द्वारा भेजी जाती है। ऐसे में जहां एक लाभार्थी विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाता है, लाभार्थी को यदि अपना DBT Payment Status Check करना होगा तो अब तक उसे अलग-अलग योजना के स्टेटस को चेक करना पड़ता था परंतु अब सरकार ने इन सारी सुविधाओं को एक छत्र प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की कोशिश की है जिसके माध्यम से लाभार्थी केवल एक ही जगह से अपने डीबीटी के पैसे का स्टेटस चेक (DBT Payment Status Check) कर सकता है।

Bihar 10th Result 2024: इस दिन होगा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जारी, 11 अप्रैल से 11वीं में नामांकन शुरू

UGC NET June Session 2024: नोटिफिकेशन से लेकर एग्जाम तक की डेट्स, इस तरह भरें Registration फॉर्म

सिर्फ इनको मिलेगा फ्री मोबाइल, नयी लिस्ट जारी, करें नाम चेक डायरेक्ट

बिचौलियों और फर्जीवाड़ों पर लग रही लगाम

आपकी  जानकारी के लिए बता दे डीबीटी DBT की सुविधा सरकारी योजनाओ (Sarkari Yojana) और लाभार्थियों के बीच बिचौलियों और विभिन्न अधिकारियों के हस्तक्षेप को खत्म करने के लिए शुरू की गई थी। जिसमें योजना के अंतर्गत योजना इंचार्ज डायरेक्ट बटन दबाकर लाभार्थी के खाते में पैसे भेजते हैं । ऐसे में एक ही क्लिक में करोड़ों लोगों के अकाउंट में योजना के पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके पहले Sarkari Yojana के अंतर्गत पैसे भेजने के लिए सरकार अलग-अलग तरीके अपनाती थी जिसमें लाभार्थी तक लाभ राशि पहुंचने से पहले ही विभिन्न लोग अपने-अपने हिस्से का पैसा ले लेते थे और लाभार्थी तक पूरी राशि नहीं पहुंच पाती थी जिसकी वजह से सरकार ने इस डीबीटी DBT प्रक्रिया को देशभर में लागू करने का निर्णय लिया ।

इसके लिए Jan Dhan Account Scheme शुरू की गई । और अब प्रत्येक नागरिक का समय का एक बचत खाता होता है जो DBT से कनेक्ट होता है और इसी डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को योजना के अंतर्गत राशि भेजी जाती है । अब लाभार्थी इस DBT Payment Status को आसानी से चेक भी कर सकता है।

DBT Payment Status किस प्रकार चेक करें?

  • DBT Payment Status Check करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को Public Financial Management System के पोर्टल पर जाना होगा।
  •  Pfms के पोर्टल पर जाने के पश्चात होम पेज पर लाभार्थी को Track DBT Payment Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात लाभार्थी को Validation Status and Payment Status दोनों में से एक ऑप्शन को चुनना होगा ।
  • इसके पश्चात यदि लाभार्थी अपना DBT Payment Beneficiary Status Check करना चाहता है तो उसे वैलिडेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा और यदि लाभार्थी DBT Payment Status Check करना चाहता है तो उसे पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके पश्चात लाभार्थी को योजना का चुनाव करना होगा ।
  • योजना का चुनाव करने के  बाद लाभार्थी को योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद लाभार्थी के सामने DBT Payment Status खुल जाएगा ।
  • इस स्टेटस के माध्यम से लाभार्थी DBT status check कर सकता है।

सरकार दे रही मूंग बीज की खरीद पर 75% की सब्सिडी, इस तरह करें आवेदन

Aadhar Card Voter ID Link 2024: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ इस तरह करें लिंक

बेटी के जन्म में सरकार दे रही 50000 रूपए, इस तरह भरें फॉर्म

PFMS के माध्यम से हुआ DBT Status Check करना आसान

जानकारी के लिए बता दें Public Financial Management System Portal के माध्यम से लाभार्थी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई सारी योजनाओं के अपडेट भी जान सकता है और बिना अलग-अलग पोर्टल पर जाए इस Public Financial Management System के पोर्टल पर ही DBT के ऑप्शन को इस्तेमाल कर घर बैठे ही अपना डीबीटी स्टेटस चेक कर सकता है।

निष्कर्ष: DBT Payment Status Check 2024

इस प्रकार वे सभी लाभार्थी जो सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करते हैं वह सभी विभिन्न पोर्टल को इस्तेमाल करने के झंझट में फंसे बिना ही Public Financial Management System PFMS Portal के माध्यम से अपना DBT Payment Status Check 2024 कर सकते हैं।

sscnr

Leave a Comment