500 Nakli Note: कहीं कोई आपको तो नहीं पकड़ा रहा 500 का नकली नोट, ऐसे करें चेक

500 Nakli Note: क्या आपको नए नोटों की पहचान करना आता है? क्या आप यह पहचान कर सकते हैं कि आपकी जेब में जो नोट रखा है वह असली है या नकली? आपको बता देंगी नोटबंदी के बाद से सरकार ने पुरानी तर्ज पर चलने वाले 1000 और 500 के नोट को बंद कर दिया है. इसके बाद से 500 और ₹2000 के नए नोट मार्केट में आ गए हैं. इसके साथ ही पुराने नोटों के साथ मार्केट में ₹10, ₹20, 50 रुपए, ₹100 और ₹200 के नोट भी मार्केट में आ गए हैं. हालांकि पुराने नोटों में से केवल 500 और 1000 रुपए के पहले वाले नोट बंद हुए हैं. नए नोटों के साथ बाजार में नकली नोटों की भी एक भारी-भरकम तादाद सामने आ गई है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपकी जेब में जो नोट रखा है वह असली है या नकली. आज के इस लेख में हम आपको इन नोटों की परख करने के बारे में बताएंगे. इसलिए आप इस लिंक को जरूर पढ़िए

बाजार में मौजूद है 500 के नकली नोट

नकली नोट बनाने वाले लोग किसी भी तरह से नए पैंतरे आजमा कर नकली नोट बना ही लेते हैं. ऐसे में हाल ही में कुछ इस तरह के ₹500 के नोट देखे जा रहे हैं जो हूबहू असली नोट की तरह ही है. बस उनमें एक थोड़ा सा डिफरेंस है जो उन्हें असली और नकली बताता है. आज हम आपको इन कुछ चुनिंदा डिफरेंस के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर और ऑब्जर्व करके आप असली नोट और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.

500 के नोट के नकली होने की अफवाह

इंटरनेट पर हाल ही में तेजी से वायरल हो रही है खबर के अनुसार 500 के नकली नोटों में हरे रंग की पट्टी गांधीजी के चेहरे के पास लगी हुई है. जबकि उस मैसेज में यह कहा जा रहा है कि जो असली नोट है उसमें यह पट्टी गवर्नर के हस्ताक्षर के ऊपर लगी हुई है.  हालांकि इस पर सफाई देते हुए PIB द्वारा यह बयान जारी किया गया है कि यह दोनों ही प्रकार के नोट असली हैं. और किसी भी जगह पर इनका प्रयोग किया जा सकता है. इन दोनों को सरकार द्वारा ही जारी किया गया है.

500 Nakli Note की पहचानने के तरीके

आप निम्नलिखित उपायों को करके असली और नकली नोट के बीच अंतर कर सकते हैं. यह उपाय इस प्रकार हैं:

  • आपे चेक करें कि जो नोट आप रिसीव कर लेंगे उस में लगी हुई सिक्योरिटी स्लिप के अंदर भारत और RBI लिखा होना चाहिए. इसके साथ ही है कुछ गेप के पश्चात फ्रिक्वेंटली से रिवाइज  होता रहता है.
  • जो नया नोटा रिसीव कर रहे हैं उस पर गांधी जी के बराबर में देवनागरी लिपि में भी उस नोट का मूल्य लिखा होगा. जैसे ₹500 का मूल्य देवनागरी लिपि में ₹500 लिखा होगा.
  • गांधीजी की थोड़ी के नीचे बहुत ही बारीक अक्षरों में भारत और इंडिया लिखा होगा. जहां पर भारत हिंदी में लिखा होगा जबकि इंडिया अंग्रेजी में लिखा होगा.
  • नोट के पीछे की ओर हिंदी भाषा में नोट का मूल्य लिखा होगा और उसके ऊपर उस नोट की छपाई का साल लिखा होगा.
  • नोट के पीछे की तरफ ही स्वच्छ भारत मिशन का लोगो लगा होगा जिसमें गांधी जी के देश में में एक तरफ स्वास्थ्य और दूसरी तरफ भारत लिखा है.
  • भारत की अलग-अलग 16 भाषाओं में नोट का मूल्य नोट के पीछे की तरफ लिखा होता है.
  • नोट के पीछे की तरफ एक बड़े चित्र में भारत के किसी ऐतिहासिक स्थल का चित्र बना होता है. जैसे 500 के नोट के पीछे लाल किले का चित्र बना हुआ है. 2000 के नोट के पीछे मंगलयान का चित्र बना हुआ है.

इस प्रकार आप सावधानीपूर्वक नोटों के लेनदेन करके अपने साथ होने वाले धोखे से खुद को बचा सकते हैं.

नए नोटों का सिलसिला

 8 नवंबर 2016 के बाददेश में ₹500 के और ₹1000 के पुराने नोट सामान्य हो गए थे. इनका लेनदेन किसी काम का नहीं था.  सरकार ने इनके बदले ₹500 के नए नोट सो गए थे और ₹2000 के नए नोट भी चलाएं हैं. इसका उद्देश्य भारत में होने वाले भ्रष्टाचार और जमाखोरी के घटनाओं को कम करना था. इसीलिए कई सारे लोगों द्वारा जमा किए गए वैसे भी इस अभियान में पकड़े गए. जबकि करोड़ों भारतीयों को हर रोज बैंक के लिए लाइन लगाकर अपने नोट बदलने की चिंता सताने लगी. इसके बाद से ही भारत में नए नोटों का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया. अब ₹500 और ₹2000 के नोट के साथ साथ ₹200, 100, ₹50, ₹20, ₹10, ₹10 का सिक्का, ₹20 का सिक्का आदि का चलन प्रारंभ हुआ. ऐसे में आपको इन नए नोटों की पहचान होना बहुत जरूरी है. अन्यथा जानकारी के अभाव में आपको कोई भी चूना लगा सकता है. 

SSCNR

Leave a Comment