7th Pay Commission Latest Update: कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां! स्पेशल बैठक- महंगाई भत्ता 46%

7th Pay Commission Latest Update 46 percent: जैसे कि कहा जाता है कि इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है। केंद्र कर्मचारियों (Central Govt Employees DA Hike update) का इंतजार अब खत्म हो गया। अब उनका महंगाई भत्ता उन्हें मिलने जा रहा है। जिसमें 4% की बढ़ोतरी की गई है, 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई, इस से पहले महंगाई भत्ता 38% था जो अब बढ़ चूका है। लेकिन अब आगे बढ़ने वाले महंगाई भत्ते को लेकर बहुत बड़ी खुसी की खबर आ रही है “महंगाई भत्ता 42% से 46%” हो सकता है।

दरअसल पिछले कई महीनों से लगातार इस पर चर्चाएं हो रही हैं कई एक्सपोर्ट्स अपनी राय भी इसमें व्यक्त कर रहे हैं मीडिया की ओर से भी इस विषय पर काफी जोर दिया जा रहा है। परंतु अभी तक कोई निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया था। जिसमें यह बिंदु स्पष्ट नहीं था कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढ़ेगा नहीं उसकी कोई तिथि निर्धारित की गई थी। यह कहा जा रहा था कि त्यौहार के आसपास इसका ऐलान होने वाला है। अब 7th Pay Commission Special Cabinet Meeting बुलाई जाएगी और इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होना तय पाया है।

7th Pay Commission Latest Update 46 percent

7th Pay Commission Latest Update: DA Hike News

सातवें वेतन आयोग के नियम अनुसार अगर महंगाई भत्ता यानि DA है 50 से ज्यादा हो तब House Rent Allowance (HRA) में बढ़ोतरी होगी। इस स्थिति में एक्स केटेगरी के शहरों कस्बों के लिए HRA में 30 फ़ीसदी वाई श्रेणी के लिए 20 फीसदी और जेड श्रेणी के लिए 10 फ़ीसदी की दर से वृद्धि की जाएगी। जबकि वर्तमान में एक्स वाई और जेड श्रेणी के कस्बों और शहरों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को क्रमश 27, 18 और 9 फ़ीसदी HRA मिलता है।

हम आपको  इस बात से अवगत करा दें कि सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को House Rent Allowance (HRA Hike News) देती है। अगर से कोई केंद्रीय कर्मचारी किराए के मकान में रहता है, तो उसे टैक्स पर छूट प्रदान की जाती है। जिस समय पर केंद्रीय कर्मचारी इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं उस समय उन्हें HRA का ब्यौरा भी देना होता है।

पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023: Patna High Court Assistant Admit Card Download 2023

PM Kisan Yojana Latest News: किसानों की आय होगी दोगुनी, ₹12000 मिलेगा

DA Hike Latest Update: 42% से 46% तक का सफर 

इस पर मोदी सरकार के द्वारा एक ऐसा ट्रेक रिकॉर्ड रहा है कि वह ऐसा निर्णय लेगी। जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर सरकार मोहर लगा सकती है। बता दें कि, केंद्र कर्मचारियों के लिए सन 2023 में 4% की दर से महंगाई भत्ते में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही थी। इस वृद्धि के बाद से उनका महंगाई भत्ते 42% तक तय माना था। जनवरी से पहले तक में 38% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान कराया जा रहा था। और अब 42% की DA से दिया जा रहा है जो जल्द ही 46% के आंकड़ें को छूने वाला है।

जनवरी 2023 में महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी की गई है। DA Score में 1 फीसदी की बढ़ोतरी से साफ है कि अब DA 43.08 फीसदी हो गया है। इसमें फरवरी के आंकड़े भी 31 मार्च को जोड़े जाएंगे। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि करीब 44 फीसदी बन जाएगी। लेकिन, इसके बाद मार्च, अप्रैल, मई, जून के CPI-IW के नंबर भी आने हैं। Final DA/DR इसी आधार पर तय किया जाएगा। जानकारों की माने तो महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ी ह, इस वजह से महंगाई भत्ते (Next DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

Current DA Rate पर वित्तीय मंत्रालय की भूमिका

जैसा कि आप सभी जानते हैं 4% महंगाई भत्ता को मंजूरी दी गई इसके बाद वित्त मंत्रालय इसका एक नोटिफिकेशन (DA Hike Official Notification) जारी किया गया और जैसे ही नोटिफिकेशन जारी कियागया, मार्च की सैलरी में 4% के वृद्धि के साथ केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। इसमें 2 महीने जनवरी और फरवरी DA Arrear भी प्रदान किया जाएगा। ₹18000 की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता ₹720 प्रति माह के हिसाब से बढ़ेगा तथा उन्हें इसी अनुपात में DA Arrear भी प्रदान किया जाएगा।

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: 30 April से पहले DA और PF ब्याज का बेहतरीन तोहफा

पेंशन भोगियों को लाभ

सरकार की ओर से हाल ही में लोकसभा सत्र के दौरान 18 महीने के महंगाई भत्ते एरियर (Payment of DA Arrear) को देने से साफ इंकार कर दिया गया है। ऐसे में 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्र कर्मचारियों को काफी राहत प्राप्त होगी। इससे कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी लाभ की प्राप्ति होगी। कुल 52 लाख से ज्यादा पेंशनर्स और 60 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी भी सम्मिलित हैं, इन सभी को महंगाई भत्ता और महंगाई भत्ते में राहत प्राप्त होना तय पाया है।

7th Pay Commission के माध्यम से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई में राहत करने की गणना श्रम ब्यूरो करता है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का ही एक हिस्सा है। जनवरी सन 2023 के लिए 4% की वृद्धि की गई है। 31 जनवरी सन 2023 को जारी cpi-iw के आंकड़े से निर्धारित किया गया था कि महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी अवश्य ही होगी लेकिन इसे अराउंड  फिगर दिए जाने के कारण इसमें कुल 4% की वृद्धि की गई जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अभी da 42% rate से दिया जा रहा है।

SSCNR

What is the DA score now?

There has been an increase in dearness allowance in January 2023. It is clear from the increase of 1 percent in DA score that now dearness allowance has reached 43.08%.

Leave a Comment