Dehradun Garhwal University Removed 10 Colleges: DAV, DBS, SGRR, MKP समेत उत्तराखंड में हटाए गए ये 10 कॉलेज, देखें लिस्ट

Dehradun Garhwal University Removed 10 Colleges: उत्तराखंड गढ़वाल विश्वविद्यालय, डीएवी जैसे कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में गढ़वाल विश्वविद्यालय से लेकर करीब 10 महाविद्यालय हटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने 1 जुलाई 2012 से 30 जून 2023 तक संबद्धता दी हुई थी। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की इस बैठक में यह निर्णय हुआ जिसकी सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दी गई है। पुराने छात्र अभी विश्वविद्यालय का हिस्सा बने रहेंगे।

आपको बता दें कि काफी लंबे समय से इन अशासकीय डिग्री कॉलेजों को गढ़वाल विश्वविद्यालय से असंबद्ध करने की कवायद चल रही थी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने यह कहते हुए कर्मचारियों को वेतन देने से इनकार कर दिया था कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के कॉलेजों को वह अनुदान क्यों दें? इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इस बीच हाईकोर्ट ने भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने याचिका भी दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार निर्णय लेने को कहा था। दोनों ने इस फैसले पर बातचीत की और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक पत्र गढ़वाल विश्वविद्यालय को भेजकर पूछा था कि इन कॉलेजों को कब से असंबद्ध कर सकते हैं।

JIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय में निकली 797 पदों पर भर्तियां, मिलेगा 81000 रुपए महीना

18+ के लिए 9000+ पदों पर सरकारी बैंक में निकली भर्ती, ज़ल्दी करें आवेदन, सैलरी – 20000+

पहले सेमेस्टर के दाखिले गढ़वाल विश्वविद्यालय में नहीं होंगे मान्य

आपको बता दें कि सत्र 2023-24 से ही सभी 10 कॉलेजों को उत्तराखंड से असंबद्ध कर दिया गया है। इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने 1 जुलाई 2012 से 30 जून 2023 तक संबद्धता दी हुई थी। इसकी जानकारी राज्य और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र से भेज दी गई है ताकि वह अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर सकें। इस फैसले पर कार्यकारी परिषद में यह निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने सभी संबद्ध और असंबद्ध कॉलेजों की सूचना अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इन 10 कॉलेजों में जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं बे विश्वविद्यालय से ही परीक्षाएं देकर डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। पहले सेमेस्टर के एडमिशन गढ़वाल विश्वविद्यालय में मान्य नहीं होंगे।

Dehradun Garhwal University Removed 10 Colleges

  • डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून
  • डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून
  • एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून
  • एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून
  • डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून
  • एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी
  • चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार
  • राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी
  • बीएसएम कॉलेज, रुड़की,हरिद्वार

CRPF ASI Steno Result 2023 Direct लिंक Download PDF, Check Cut-Off Marks, Merit List Now @crpf.gov.in

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 : 1 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी 96000 की छात्रवृति, आवेदन करें

Dehradun Garhwal University Removed 10 Colleges के ये कॉलेज कहां जायेंगे?

आपको बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय से नाता टूटने के बाद यह 10 कॉलेज कहां जाएंगे यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है। बताया जा रहा है कि नए सत्र के दाखिले सिर पर हैं और कॉलेजों को पता ही नहीं है कि वह किस विश्वविद्यालय के लिए दाखिले करेंगे। फिलहाल उनके पास केवल श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्धता का ही ऑप्शन है।

SSCNR

Leave a Comment