GB WhatsApp Download Update v17.45 2023: अब और फ़ीचर के साथ चलाये व्हाट्सप्प

GB WhatsApp Download Update v17.45 : GB WhatsApp के बारे में आपने जरूर सुना होगा. जो लोग इसके बारे में नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह एक व्हाट्सएप का ही प्रकार है जो कि काफी ज्यादा Updated होता है. इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपने अनुसार अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी इसमें ऐसे कई सारे extra features मौजूद होते हैं जो Play store पर मिलने वाले नॉर्मल whatsapp के अंदर मौजूद नहीं होते.

आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी GB WhatsApp के संबंध में जानकारी शेयर करेंगे. इसमें हम आपको GB WhatsApp Download करने की विधि भी बताएंगे, और साथ ही Latest GB WhatsApp Pro v17.30 को अपडेट करने का या डाउनलोड करने का Direct link भी इसमें देंगे. इसलिए आप इसलिए तो जरूर पढ़िए.

GB WhatsApp Download Update v17.30Anti Ban 2023 अब और फ़ीचर के साथ चलाये व्हाट्सप्प min
GB WhatsApp Download Update v17.30(Anti-Ban) 2023: अब और फ़ीचर के साथ चलाये व्हाट्सप्प

GB WhatsApp Latest v17.45 Version 

जमाने में लगातार टेक्नॉलॉजी के अंदर नए-नए update होते रहते हैं. इसी कारण हमारे मोबाइल एप्लीकेशन भी समय-समय पर खुद को update करते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि play store पर आप बहुत सारे apps update करते हैं. इसी तरह GB WhatsApp द्वारा भी अपने आप को लगातार अपडेट किया जाता है. फिलहाल GB WhatsApp Latest Update के अंतर्गत जून 2023 का अपडेट शामिल किया गया है. यह GB WhatsApp का v17.45 अपडेट होगा.

KVS Admission 2023 Class 1 to 12: ऐसे होगा एडमिशन, जान लें आवेदन प्रक्रिया

E Shram Card धारकों को मिलना शुरू हो गया है ₹1000, साथ ही 2 लाख़ का लाभ भी

आप इस लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक से यह अपडेट अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जो साधारण व्हाट्सएप में नहीं होते हैं. इनकी पूरी लिस्ट हम आपको अगले भाग में प्रदान करेंगे.

Features of GB WhatsApp Latest Version

व्हाट्सएप के इस वर्जन के लगभग 10 करोड से ज्यादा यूजर हैं. यह सभी इस मोबाइल एप्लिकेशन को कुछ विशेष फीचर्स के कारण डाउनलोड करते हैं. यह फीचर सी gb whatsapp को सामान्य व्हाट्सएप से अलग बनाता है. उनकी विशेषताएं विस्तार से इस प्रकार हैं:

  • Auto Reply: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन के अंदर ऐसे सेटिंग कर सकते हैं कि जैसे ही कोई मैसेज आए ऑटोमेटिक ही आपके व्हाट्सएप से उसका रिप्लाई भी हो जाए. आप अपने अनुसार किस ऑटो रिप्लाई के मैसेज को भी मोडीफाई कर सकते है
  • DND Mode: अक्सर छात्रों को ऑन लाइन पार करते समय व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज से समस्या आती है. लेकिन इस फीचर के अंदर DND Mode ओपन करके आप व्हाट्सएप को इंटरनेट देने से रोक सकते हैं. इससे आपके फोन में तो नेट ऑन रहेगा लेकिन व्हाट्सएप के लिए नेट बंद हो जाएगा और बिना कारण नोटिफिकेशन नहीं आएगी.
  • Anti Delete Message: ज्यादातर यूजर्स इसी freture के कारण जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल करते हैं.  आपको बता दें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको जो भी व्यक्ति कोई मैसेज भेजेगा और उसको डिलीट करेगा तो आपके फोन से वह मैसेज डिलीट नहीं होगा. यानी आप डिलीट हुए मैसेज भी देख सकते हैं.
  • Check Deleted Status: यदि आपके कांटेक्ट में कोई व्यक्ति स्टेटस लगाता है और उसे डिलीट कर देता है. तब भी आपके मोबाइल से वह स्टेटस डिलीट नहीं होगा. इस प्रकार आप बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल इस व्हाट्सएप के अंदर कर सकते हैं.

SBI Sarvottam Scheme में 1 से 2 साल के निवेश पर मिलेगा 7.90 फीसदी ब्याज

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Download GB WhatsApp APK Latest Version (July 2023)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Whatsapp का MOD रूप होता है. यानी यह एक third party app है. जिसका whatsapp कोई ताल्लुक नहीं है. लेकिन यह पूरी तरह से whatsapp की तरह ही काम करता है. इसलिए आप इसको playstore से डाउनलोड नहीं कर सकते. बल्कि आपको इसे अपने Android  या IOS के अंदर APK के रूप में डाउनलोड करना होगा. इसे डाउनलोड करने की विधि इस प्रकार है: 

  • सबसे पहले आप GB WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए. आप गूगल पर GB whatsapp latest apk for andriod लिखकर सर्च कर सकते हैं.
  •  इसके बाद आपको एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको GB WhatsApp के नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी.
  • अब आपको वेबसाइट में दिए गए GB WhatsApp Latest Apk for Android / IOS के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके पश्चात इसकी फाइल आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी. यह लगभग 53 MB की फाइल होती है जो कि आसानी से आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है.
  • अब आपको अपने फाइल मैनेजर के अंदर Download के कॉलम में जाना होगा. यहां आपको यह फाइल मिल जाएगी. इस पर क्लिक करें
  •  क्लिक करने के बाद आपको install के बटन पर क्लिक करना होगा.
  •  इसके पश्चात कुछ समय में आपके मोबाइल के अंदर GB Whatsapp Download हो जाएगा.

खुशखबरी! 31 अगस्त तक Old Pension Scheme चुनने का मौका

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

 सामान्य व्हाट्सएप की तरह ही आप इसके अंदर अपना मोबाइल नंबर और यूजर आईडी लिखें. यदि आप चाहें तो अपना ईमेल आईडी भी लिख सकते हैं ताकि आप का बैकअप ईमेल पर स्टोर किया जा सके. अब आप लोगिन करने के बाद आसानी से नए जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके इसके नए फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं. 

SSCNR

Leave a Comment