इस डिवाइस से आवाज के जरिए पेमेंट रिसीव होने के बारे में चलेगा पता, आइये जानें Google Pay Sound Pod के लाभ और हानि

Google Pay Sound Pod: देशभर में पेमेंट करने के तरीके में काफी बदलाव आया है।  पिछले कुछ समय से उपभोक्ता समेत व्यापारियों ने भी पेमेंट के क्षेत्र में क्रांति होती हुई देखी है। जहां कुछ समय पहले तक पेमेंट के दौरान खुले पैसे के लिए आने वाली परेशानी ग्राहक और उपभोक्ता दोनों को झेलनी पड़ती थी, वही  एक-एक उपभोक्ता से हाथ में कैश लेकर छुट्टे पैसे वापस करने का झंझट भी व्यापारी को झेलना पड़ता था । पर upi के आने से यह सारी परेशानियां समाप्त हो चुकी है। अब ग्राहक अपने आप ही QR डिवाइस से स्कैन कर पेमेंट कर देता है जिसमें ना उपभोक्ता को छुट्टे पैसे वापस करने का झंझट होता है और ना ही ग्राहक को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।

Paytm की तरह ही है Google Pay Sound Pod

जैसा कि हम और आप जानते हैं भारत में upi पेमेंट के कई सारे विकल्प उपलब्ध है। google pay, पेटीएम ,फोन पे जैसे विभिन्न विकल्प के माध्यम से ग्राहक अब केवल QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर देते हैं।  ऐसे में पेटीएम और फोन पे जैसी कंपनियां अब तक व्यापारियों को Google Pay Sound Pod डिवाइस उपलब्ध कराती थी जिसके माध्यम से व्यापारियों को पता चल जाता था कि ग्राहक ने कितना पेमेंट कर दिया है । और अब जल्द ही गूगल पे भी इसी फार्मूले को अपनाने वाली है। गूगल पे भी जल्द ही भारत में व्यापारियों को साउंडपॉड उपलब्ध कराने वाली है।

व्यापारी को प्राप्त होगी पेमेन्ट की वॉइस नोटिफिकेशन

Google pay भारत की एक शीर्ष upi पेमेंट कंपनी है जो पेटीएम और फोन पे की तुलना में बेहतर विकल्प बन चुकी है। यह upi पेमेंट प्लेटफार्म अन्य पेमेंट प्लेटफार्म की तुलना में बेहद ही सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में लगभग हर ग्राहक अपने मोबाइल में गूगल पे का इस्तेमाल जरूर करता है ट्रांजैक्शंस की बात हो या व्यापारियों को यूपीआई पेमेंट करने की बात हो गूगल पे एक भरोसेमंद पेमेंट app की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है । गूगल पे ने भी अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए अब व्यापारियों के लिए Google Pay Sound Pod लॉन्च कर दिया है जिससे पेमेंट का नोटिफिकेशन जल्द ही मिल जाएगा ।

हालांकि देश में इस सर्विस की शुरुआत पहले पेटीएम ने की थी परंतु पेटीएम से ज्यादा भरोसेमंद यूपीआई पेमेंट मोड गूगल पे को माना जा रहा है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए google pay ने साउंडपॉड ऑडियो डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

अब पैसों की कोई समस्या नहीं होनी, 1.5 लाख से 5 लाख का इंस्टेंट लोन, Poor Cibil Score Hero FinCorp Personal Loan 2024

GPay Business Loan 2024: गूगल पे से मात्र ₹111 की किस्त पर, ₹15000 का लोन, Instant Approval

Kisan Kalyan Yojana 2024: किसानों को हर साल ₹12000 देगी सरकार, ऐसे भरें फॉर्म

Google Pay Sound Pod के महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • Google pay द्वारा लांच किए गए इस sound pod audio device से व्यापारियों को आवाज के जरिए पेमेंट रिसीव होने के बारे में पता चल जाता है ।
  • इसकी वजह से व्यापारियों को पेमेंट ट्रैक करने में सहायता मिलती है ।
  • शुरुआत में गूगल पे ने इस साउंड पॉड सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था पर इसमें मिली कामयाबी को देखते हुए अब इस सर्विस को रोल आउट करने का निर्णय लिया गया है ।
  • और अब जल्द ही Google Pay Sound Pod भारत के व्यापारियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।
  • जिसमें भारत के व्यापारियों को गूगल पे साउंडपॉड की डेली और ईयरली सर्विस मिलेगी। इसके लिए व्यापारियों को गूगल पे से सर्विस प्लान खरीदने होंगे।

व्यापारियों को खरीदनी होगी google pay service

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे google pay द्वारा उपलब्ध कराया गया यह Google Pay Sound Pod व्यापारियों को सर्विस के रूप में खरीदना पड़ता है ,जिसके लिए व्यापारियों को ₹5 प्रतिदिन की फीस देनी पड़ती है । वहीं यदि व्यापारी इस के लिए वार्षिक प्लान खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 1499 की वार्षिक फीस जमा करनी होती है। 499 प्रति महीने के दर से मिलने वाला यह प्लान व्यापारियों को वार्षिक रूप से काफी बजट में पड़ता है।

कस्टमर और व्यापारी दोनो को ही होगी सुविधा

Google pay के द्वारा उपलब्ध कराए गए इस साउंडपॉड की वजह से अब व्यापारियों को ग्राहकों द्वारा होने वाली पेमेंट ट्रैक करने में परेशानी नहीं होगी । यह साउंड पॉड व्यापारियों को ग्राहकों द्वारा पेमेंट के बारे में बता देता है जिससे कितनी पेमेंट रिसीव हुई इसके बारे में व्यापारी अन्य ग्राहक को अटेंड करते-करते पता लगा सकता है। इस तरह के साउंड पॉड व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए ही बनाए गए हैं ,जिससे कि व्यापारी को ग्राहक अटेंड करने में दिक्कत ना हो और वह एक समय में दो से तीन कस्टमर को अटेंड कर सके । हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यापारियों को वार्षिक रूप से google pay को सर्विस का खर्चा देना पड़ता है परंतु यह पूरी सुविधा व्यापारियों और ग्राहक को दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है।

Bharat Rice:  ₹29 में मिलेगा 1 किलो चावल, योजना का इस तरह उठायें लाभ

Check Mahtari Vandana Yojana Status 2024: महतारी वंदन योजना आवेदन स्थिति चेक करें

Ayushman Card Apply Online 2024 : अब घर बैठे खुद से बनाएं आयुष्मान कार्ड (Free), फॉर्म लेकर लिस्ट देखने तक की सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष: Google Pay Sound Pod

कुल मिलाकर google pay ने भी आप पेटीएम की तर्ज पर कर पेमेंट ट्रैक करने के लिए Google Pay Sound Pod मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका फायदा अब व्यापारी निश्चित रूप से उठा सकेंगे और बिना झंझट ग्राहकों द्वारा रिसीव की हुई पेमेंट के बारे में नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे।

sscnr

Leave a Comment