Indian Bank Home Loan 2023: ₹75,00,000 तक का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया @indianbank.in

Indian Bank Home Loan: घर बनाने का सपना कौन नहीं देखता ? हर किसी का यह सपना होता है कि उसका खुद का अपना घर हो, परंतु घर बनाने के लिए होने वाले खर्चे और लागत के बारे में सोचके ही लोग अपना घर बनाने से कतराते हैं। इसीलिए IB Home Loan लेकर आया है। अपना खुद का घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम जिससे आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त करके आप खुद के घर का सपना सच कर सकते हैं ।

Indian Bank Home Loan
Indian Bank Home Loan 2023: ₹75,00,000 तक का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया

क्या है Indian Bank Home Loan 2023 

यह बैंक आपको खुद का घर बनाने के लिए या संपत्ति खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है। इनकी ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में बहुत कम होती है। इंडियन बैंक होम लोन आपको आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है तथा भुगतान के लिए आपको 30 वर्ष तक की अवधि भी देता है। आप इस लोन की रकम से घर की रिनोवेशन ,उसका इंटीरियर, खुद का नया घर बनाना , नया घर खरीदना या जमीन को खरीदना अथवा किसी भी प्रकार की संपत्ति को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

5 मिनट में 1 लाख़ तक का Personal Loan without Bank Statement घर बैठे प्राप्त करे 

बड़ी खुशखबरी, बहाल हुई Old Pension Scheme, नोटिफिकेशन जारी!

इंडियन बैंक होम लोन से लोन प्राप्त करने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए। क्योंकि Indian Bank लोन प्रदान करने से पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करता है। इसके अलावा होम लोन की राशि ग्राहकों की अन्य बातों पर भी निर्भर करती है जैसे कि ग्राहक की आय, उसका सिबिल स्कोर ,उसकी उम्र इत्यादि इन सभी बातों से ब्याज दर पर काफी फर्क पड़ता है।

Indian Bank Home Loan के प्रकार

  • IB home loan 
  • IB home loan plus
  • IB home loan improve

Indian Bank home loan features

  • इंडियन बैंक होम लोन के तहत महिलाओं को ब्याज दर में छूट दी जाती है।
  • इंडियन बैंक आपको घर लेने का सपना पूरा करने के लिए होम लोन उपलब्ध कराता है।
  • इस बैंक से लिए लोन से आप अपने घर को रिफर्निश भी कर सकते हैं।

Indian Bank Home Loan Interest Rate

IB Home Loan Interest Rate सामान्यत 8.50% प्रतिवर्ष से शुरू होता है परंतु अलग-अलग होम लोन का ब्याज दर अलग-अलग होता है। साथ ही साथ ग्राहक का सिबिल स्कोर उसकी आयु तथा उसकी आय भी इंटरेस्टेड को प्रभावित करती है।

Indian Bank home loan eligibility Criteria

  • इंडियन बैंक होम लोन से लोन लेने के लिए आवेदक के पास में नियमित आय स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का work experience होना चाहिए।
  • आवेदक के पास में सभी दस्तावेज होने चाहिए।

Documents Required For IB home loan

इंडियन बैंक होम लोन के आवेदन में लगने वाले जरूरी दस्तावेजों की सूचि नीचे दी गयी है।

  • भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक की गारंटी स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड, पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस 
  • ऐड्रेस प्रूफ:  टेलिफोन बिल इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • यदि कोई बिजनेस है तो  बिजनेस के पते का प्रमाण पत्र 
  • आवेदन का रोजगार प्रमाण पत्र 
  • 6 महीने की सैलरी स्लिप 
  • 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटमेंट और बैलेंस शीट 
  • लिए गए अन्य किसी ऋण की प्रकृति

Indian Bank Home Loan के लिए किस प्रकार आवेदन करें ?

  • सबसे पहले आपको IB Official Website पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद आपको “Products” का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
IB Home loan
  • प्रोडक्ट के सेक्शन में आपको Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहां आपको personal या individual के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके पेज पर इंडियन बैंक होम लोन की सूची आ जाएगी।
  • अब आपको जिस किसी होम लोन के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर उस लोन से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी।
  • उसके बाद आपको apply for loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर IB online application form आ जाएगा।
IB online application form
  • अब आपको फॉर्म में मांगी हुई सारी जानकारी भरनी होगी और बाद में submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में इंडियन बैंक के कर्मचारी आपको संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा

इस प्रकार इंडियन बैंक होम लोन से आप लोन लेकर अपने घर बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं ।

उम्मीद है हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा जिससे आप आसानी से इंडियन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSCNR

क्या Indian bank ब्याज की फिक्स्ड और फ़्लोटिंग ब्याज दर पे लोन उपलब्ध कराता है?

इंडियन बैंक केवल फ्लोटिंग ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है।

Indian Bank की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Indian Bank की ऑफिसियल वेबसाइट indianbank.in है।

क्या भारतीय बैंक से लिए होम लोन की prepayment की जा सकती है ?

जी हाँ , आवेदक भारतीय बैंक से लिए होम लोन की prepayment कर सकता है।

क्या IB महिला आवेदकों को होम लोन पर ब्याज में छूट प्रदान करता है ?

जी हाँ, IB होम लोन लेने वाली महिला को ब्याज पर छूट प्रदान करता है। यह लोन नौकरी पेशा महिलाओं को ब्याज दर में 55 BPS और गैर-नौकरीपेशा महिलाओं को 30 BPS की छूट प्रदान करता है।

Leave a Comment