Mudra Loan Yojana: 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन 

Mudra Loan Yojana: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई business loan scheme से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी। भारत में बेरोजगारी दर उच्च स्तर पर पहुंची हुई है विभिन्न अर्थशास्त्रियों एवं विद्वानों का यह मानना है कि इसका मुख्य कारण युवाओं में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की होड़ एवं व्यवसाय स्थापित ना करने की इच्छा के कारण है, परंतु समय के साथ अब युवाओं के रुझान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। विभिन्न व्यक्तियों का यह सपना होता है कि वह अपने व्यवसाय को स्थापित करें एवं अपने व्यवसाय में विस्तार करें।

व्यवसाय में होने वाले लाभ एवं सुविधा को देखते हुए विभिन्न लोगों में व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा बढ़ रही है। केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने एवं बेरोजगारी दर में कमी लाने के उद्देश्य से व्यवसाय लोन (business loan apply) प्रदान करने की योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

Bina Cibil Loan 2024: दिल खोल कर लो अब Loan, वो भी बिना CIBIL के, जीरो पर भी ₹50000 सीधे आपके खाते में

आज हम आपको बताएंगे कि इस योजना में आवेदन पत्र कैसे करा जा सकता है? इस योजना की पात्रता क्या है? आवश्यक दस्तावेज क्या है? योजना का लाभ क्या है? आदि जानकारी प्रदान करेंगे। ऐसी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY Application Form Download)

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में PM Mudra Loan Yojana की शुरुआत की गई। इस PM Mudra Loan Scheme के तहत केंद्र सरकार द्वारा युवाओं एवं छोटे व्यापारियों के लिए कम ब्याज दरों पर लोन (PMMY Loan) प्रदान करने की योजना तैयार की गई थी। इस योजना के तहत आवेदन कर्ता को 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं का सहारा ले सकते हैं। आपको Loan प्राप्ति के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा गारंटी (security guarantee) रखने की आवश्यकता नहीं है। जिसके कारण गरीब एवं निचले वर्ग के लोग भी व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं तथा योजना में आवेदन कर सकते हैं।

PM Mudra Loan Business (Mudra Loan Yojana)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को किसी प्रकार की सुरक्षा गारंटी रखने की भी आवश्यकता नहीं है। इस योजना के कारण भारत में बेरोजगारी दर में कमी आएगी तथा स्वयं रोजगार के क्षेत्र का विस्तार होगा। इस योजना को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसका वर्णन निम्नलिखित रुप से किया गया है:

Sishu Loan: इस प्रकार के लोन में आवेदन करता को50000 हजार रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो अपना व्यवसाय प्रारंभ से स्थापित करना चाहते हैं।

Kishor Loan: इस प्रकार के लोन में आवेदन करता को 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपना व्यवसाय तो स्थापित कर रखा है परंतु अपने व्यवसाय की स्थिति को स्थिर नहीं रख पा रहे हैं। यह लोन व्यवसाय को स्थिति प्रदान करने के लिए प्रदान किया जाता है।

Tarun Loan: यह लोन Pradhanmantri Mudra Loan की तीसरी एवं अंतिम व्यवस्था है। इसमें आवेदन करता को 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन उन व्यापारियों को प्रदान किया जाता है जो अपने व्यवसाय में विस्तार करना चाहते हैं तथा उसका विकास करना चाहते हैं।

GST Registration Cancellation Order Read Now; Delhi HC Modifies GST Order

पीएम मुद्रा ऋण योजना में शामिल बैंकों की सूची

List of Banks involved in PM Mudra Loan Scheme for lending:

ऋण देने वाले बैंको के नाम
आंध्र बैंक
इलाहाबाद बैंक
कॉरपोरेशन बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
सिंडिकेट बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
देना बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
कर्नाटक बैंक
आईडीबीआई बैंक
j&k बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
एक्सिस बैंक
इंडियन बैंक
केनरा बैंक
यूको बैंक
फेडरल बैंक
एचडीएफसी बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
कोटक महिंद्रा बैंक
सरस्वत बैंक
बैंक ऑफ़ बरोदा
इंडियन ओवरसीज बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सरस्वत बैंक

Mudra Loan Yojana दस्तावेज़ 

यदि आप भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तथा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सरकार द्वारा योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज दस्तावेजों की मांग की गई है जिन की सूची निम्नलिखित रुप से बताई गई है

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • सेल्स टैक्स रिटर्न
  • पिछले वर्ष का बैलेंस शीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जीएसटी नंबर
  • बैंक खाता
  • आवेदन करता की पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर आदि

Tata Capital Personal Loan 2023: मिलेगा 35 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Post Office Super RD Plan 2023: ₹5000 जमा करके मिलेंगे 8 लाख 13 हजार 238

IDFC First Bank Personal Loan 2023: 25 लाख तक का Instant लोन | सबसे सटीक – सबसे तेज

SGPGI Sister Grade 2 Vacancy 2023 Apply Online [905] Post.

PNB Home Loan Apply Online in Hindi 2023: न्यूनतम ब्याज दर पर पाएं होम लोन

PM Mudra Loan Yojana के तहत 10 लाख रूपये तक का ऋण

मुद्रा लोन योजना आवेदन करने के लिए तथा योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से आवेदन कर सकते हैं .ऑफलाइन प्रक्रिया से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों द्वारा वर्णित की गई है

Mudra Loan Yojana ऑफलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको Mudra Loan Application Form Download करना होगा
  • योजना में आवेदन करने के लिए तथा Mudra Loan Form प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
  • Mudra Loan Application Form प्राप्ति के पश्चात आपको आवेदन पत्र भरना होगा, आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक एवं सावधानी के साथ भरें।
  • आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ना होगा तथा बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात आपको 15 दिन के के अंदर बैंक द्वारा आपके Mudra Loan Online Form की जांच की जाएगी तथा उसके पश्चात आपको PM Loan प्रदान किया जाएगा

Mudra Loan Yojana ऑनलाइन अप्लाई

Apply online for Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: पीएम लोन मुद्रा योजना में ऑनलाइन अप्लाई (apply online in PM Loan Mudra Yojana) करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित जानकारी नीचे साझा की जा रही है।

  • Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme Online Application Form भरने के लिए www.udyamimitra.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में Mudra Loans के विकल्प में अभी अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको New Registration Form मिल जाएगा।
  • यहां आपको New Entrepreneur, Existing Entrepreneur, Self Employed Professional के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • खुद को रजिस्टर करने के लिए दिए गए इन तीन विकल्पों में से अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी दर्ज करें जैसे- आवेदक का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर।
  • सारी जानकारी भरने के बाद Generate otp के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल में प्राप्त ओटीपी नंबर को सत्यापित करें।
  • इसके बाद आपको अप्लाई करने का फॉर्म मिल जाएगा।
  • आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म जमा करें।
  • इस प्रकार Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMMY Toll Free Numbers State wise List

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का नामToll Free NO
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह18003454545
आंध्र प्रदेश18004251525
अरुणाचल प्रदेश18003453988
असम18003453988
बिहार18003456195
चंडीगढ़18001804383
जम्मू और कश्मीर18001807087
झारखंड1800 3456 576
केरल180042511222
मध्य प्रदेश18002334035
लक्षद्वीप0484-2369090
कर्नाटक180042597777
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरयाणा18001802222
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
दमन और दीव18002338944
दादरा और नगर हवेली18002338944
महाराष्ट्र18001022636
छत्तीसगढ18002334358
मणिपुर18003453988
मेघालय18003453988
मिजोरम18003453988
नगालैंड18003453988
दिल्ली18001800124
राजस्थान18001806546
सिक्किम18003453988
त्रिपुरा18003453344
उत्तर प्रदेश18001027788
उत्तराखंड18001804167
तेलंगाना18004258933
नगालैंड18003453988
ओडिशा18003456551
पुदुचेरी18004250016
पंजाब18001802222
तमिलनाडु18004251646
पश्चिम बंगाल18003453344
SSCNR

Leave a Comment