Online Loan: 5 मिनट में पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें? जानें तरीका, ब्याज़ दर भी बेहद कम

Personal Loan Kese Prapt Kare (पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें): जैसा कि हम सब जानते हैं Personal Loan एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है । यदि आप इस लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको वित्तीय संस्थाओं के पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है । व यदि आपके पास वित्तीय संस्थाओं द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरे करने की क्षमता होती है तभी आपको बैंक तथा फाइनेंस कंपनी पर्सनल लोन उपलब्ध कराते हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें के आसान तरीके बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से चुटकियों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल लोन मौजूदा समय में लोन लेने का सबसे बेहतरीन तरीका है । Personal Loan आपको आपका क्रेडिट स्कोर देखने के पश्चात उपलब्ध कराया जाता है । पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी कम होती है तथा इसको भुगतान करने के लिए पर्याप्त समय सीमा भी उपलब्ध कराई जाती है।

Personal Loan Kese Prapt Kare min

घर बैठे मोबाइल से करें Ladli Behna Yojana e-Kyc – डायरेक्ट लिंक

प्राइवेट हॉस्पिटल में 25 लाख तक का इलाज FREE, जानें कौन ले सकता है लाभ

पर्सनल लोन क्या होता है? Personal Loan Kya Hota Hai

आज के परिवेश में कई सारे ऐसे खर्चे होते हैं जिसे अपने वेतन से पूरा करना लगभग नामुमकिन हो जाता है । कई बार अचानक से आए हुए खर्चों के लिए हमारे पास में पर्याप्त धनराशि नहीं होती । जैसे कि घर के जरूरी बिल ,अनचाहे खर्चे ,मेडिकल बिल ,ट्रैवल बिल घर का रिनोवेशन ,गाड़ी को रिपेयर कराने के खर्चे इत्यादि । यह सारे खर्चे बिन बताए अचानक से आ जाते हैं इन खर्चों को पूरा करने के लिए ही पर्सनल लोन की व्यवस्था की गई है।

पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें? Personal Loan Kese Prapt Kare

यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैरामीटर के बारे में जानकारी होना जरूरी है । इन पैरामीटर को पूरा करने के बाद ही आपको पर्सनल लोन बैंक या फाइनेंशियल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ।

आईये आपको इन पैरामीटर के बारे में बताते हैं

मासिक आय : पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास में मासिक आय स्रोत होना सबसे जरूरी है । यदि आपके पास में प्रतिमाह एक निश्चित आय का साधन है तो बैंक तथा फाइनेंसियल कंपनी आपको आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है। आप की मासिक आय  पर ही आपके पर्सनल लोन की राशि  निर्धारित की जाती है।

 जितनी अधिक आय होगी लोन का अमाउंट भी उतना अधिक हो सकता है ।

क्रेडिट स्कोर : पर्सनल लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण क्राइटेरिया का काम करता है । यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री क्लियर है और अब तक लिए गए लोन  आपने समय पर चुकाए हैं और आपका सिबिल स्कोर काफी बेहतर है तो कोई भी बैंक और कोई भी फाइनेंसियल कंपनी आप को लोन देने से मना नहीं करेगी।

 एज लिमिट : किसी भी प्रकार के पर्सनल लोन के लिए एज लिमिट को सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर में रखा जाता है । एज़ लिमिट आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और कमाने की क्षमता दिखाता है जैसा कि जितनी ज्यादा उम्र कम होंगी उतनी ज्यादा कमाने की क्षमता अधिक होगी तथा ज्यादा उम्र के व्यक्ति की कमाने की क्षमता भी कम हो जाती है और जिम्मेदारी भी ज्यादा हो जाती है।  ऐसे में बैंक तथा फाइनेंस कंपनियां उम्र के हिसाब से लोन उपलब्ध कराती है ।एज लिमिट को देखते हुए बैंक और फाइनेंस कम्पनियाँ स्टेब्लिटी को देखने के पश्चात पर्सनल लोन देती है।

 एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री : पर्सनल लोन लेने के लिए एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भी काफी महत्वपूर्ण रोल निभाती है । कोई भी बैंक तथा फाइनेंस कंपनी लोन देने से पहले आपकी एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री देखती है । यदि आप ने पिछले साल में कई सारी नौकरियां बदली हैं या आप को नौकरी से निकाला गया है और आपने फिर नई नौकरी नौकरी ज्वाइन की है तो ऐसे में बैंक लोन देने से  कतराती है क्योंकि लोन को चुकाते समय आपको परेशानी आ सकती है । वहीं यदि आप कई सालों से लगातार एक ही कंपनी में कार्य कर रहे हैं तो इसे आपकी साख के लिए अच्छा माना जाता है तथा ऐसी स्थिति में बैंक और फाइनेंस कंपनियां बड़ी आसानी से लोन उपलब्ध कराती है।

 डेब्ट इनकम रेशों : यह रेशों देखने के पश्चात कोई भी बैंक और फाइनेंशियल कंपनी लोन देने का निर्णय लेती है।  यदि आप पहले से ही किसी लोन को ले चुके हैं और फिर से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में बैंक और फाइनेंसियल कंपनी आपकी डेब्ट इनकम रेशों को देखेगी अगर यह रेशों अधिक होता है तो बैंक आपके लोन के आवेदन को खारिज कर सकती है । ऐसे में यह रेशों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे यह पता चलता है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति लोन को चुका सकेगा या नहीं ।

इस प्रकार यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह पांच क्राइटेरिया पूरे करने के पश्चात आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है।

Fasal Bima Insurance नई लिस्ट जारी, इन किसानो को मिलेगा 13,600/हेक्टेयर मुआवजा, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

खुशखबरी! अब इस राज्‍य में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना

sscnr

Leave a Comment