Sahara India Paisa Refund Helpline Number 2023: सहारा इंडिया हेल्पलाइन नंबर यहां करें कॉल

Sahara India Paisa Refund Helpline Number 2023: कई वर्षों से Sahara India में निवेशकों का पैसा फंसने के कारण लोग सहारा इंडिया का विरोध कर रहे हैं, Sahara Chit Fund Company पर भी लोग आरोप लगा रहे हैं कि हमारा पैसा जल्द से जल्द वापस किया जाए, इस दौरान Supreme Court में सुनवाई हुई, इस दौरान निवेशकों के लिए एक खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया के अधिकारी की ओर से Sahara India Paisa Refund Helpline Number जारी किया जा रहा है, जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपना पैसा वापस पा सकते हैं .

सहारा इंडिया में देशभर के अलग-अलग राज्यों के लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है। देश भर में एक ऐसी चिटफंड प्राइवेट कंपनी थी जिसमें लोग खूब पैसा लगाते थे, यह पैसा करोड़ों रुपये में लगा होता था लेकिन मेच्योरिटी पूरी होने के बावजूद निवेशकों को पैसा नहीं मिलता था

Sahara India News Helpline Number

व्हाट्सएप में निवेशकों की समस्या को देखते हुए यहां बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिससे सभी निवेशक भुगतान की स्थिति जान सकें. सहारा इंडिया में डूबे धन के संबंध में निवेशकों को पता चल सकेगा कि उन्हें भुगतान ( know the status of payment) कब तक होगा, इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी जाएगी, ताकि निवेशक जल्द से जल्द भुगतान कर सकें. आपको बता दें कि लोग पैसे को लेकर परेशान हो रहे हैं.

Sahara India complaint number

सहारा इंडिया कंपनी में कई निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं. अगर आपका भी पैसा Sahara India Company में फंसा हुआ है तो आपको बताना चाहेंगे कि सरकार की लगातार कोशिश है कि सभी निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाया जाए. इस संबंध में Sahara India Company के चेयरमैन सुब्रत रॉय ने भी कहा है कि वह दिसंबर महीने तक अपनी सारी संपत्तियां बेचने और सभी निवेशकों का पैसा लौटाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही सहारा इंडिया का शिकायत नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे सभी निवेशक जो अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं, Sahara toll free helpline number 1800-1809000 पर जानकारी ले सकते हैं।

Sahara India money refund form

हाल ही में आ रही खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि Subrata Roy, Chairman of Sahara India Company की ओर से बयान दिया गया है कि दिसंबर के महीने में उनकी सारी संपत्तियों की नीलामी की जाएगी, जिसके बाद सहारा इंडिया से रिफंड किया जा सकता है। इसके साथ ही आप सभी को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि लगभग 138 करोड़ रुपये SEBI द्वारा निवेशकों को वापस कर दिए गए हैं, इसलिए उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी संपत्तियों की नीलामी करके शेष पैसा भी सभी निवेशकों को लौटा दिया जाएगा। अगर आपको अभी तक Sahara India Company से प्राप्त धन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है या इस संबंध में आवेदन करने के लिए Sahara money refund process नहीं जानते हैं, तो हम यहां आपको Sahara India Company refund process बताने जा रहे हैं।

Sahara India money refund form

Sahara India money refund form भरने से पहले आपको सबसे पहले कंज्यूमर कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर अकाउंट बनाना होगा यानी रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यहां लॉगइन आईडी मिलेगी।
अब आपको यहां पर लॉग इन करना है।
लॉग इन करने के बाद आपकी जो भी शिकायत या कोई अन्य जानकारी आप जानना चाहते हैं, उसे आप यहां लिखकर उसके लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार आप यहां आकर Sahara India Company के लिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Sahara India Paisa Refund helpline number क्या है?

Sahara helpline number 1800-180-9000 पर जानकारी ले सकता है.

Sahara India chit fund ka Paisa kab milega?

Sahara India Company के पैसे जल्द मिलने की संभावना है.

SSCNR

Leave a Comment