Senior Citizen FD Interest Rates: सीनियर सिटीजन को बैंकों में 9.50% का इंटरेस्ट

Senior Citizen FD Interest Rates 2023: आज के समय में ज्यादातर पब्लिक और  प्राइवेट सेक्टर बैंक ने अपने ब्याज रेट बढ़ा दिए हैं। हर बैंक FD पर अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहे हैं कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक है जो सीनियर सिटीजन को 9 फ़ीसदी से 9. 25 फ़ीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में कई सीनियर सिटीजन कंफ्यूज हो चुके हैं कि उन्हें निवेश कहां करना चाहिए। 

9% का ब्याज निवेशकों को आकर्षित करने के लिए काफी होता है ,परंतु निवेशक को यह समझना चाहिए कि प्राइवेट सेक्टर बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक में निवेश करने के जोखिम अलग-अलग होते हैं । हालांकि पब्लिक सेक्टर बैंक में एफडी पर निवेश करने पर इतने जोखिम नहीं होते । यदि आप भी सीनियर सिटीजन है तो हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आपको किन बैंकों में FD में निवेश करना चाहिए।

Senior Citizen FD Interest Rates

Senior Citizen FD Interest Rates

 हाल ही में जैसा कि हम सब ने देखा आरबीआई ने अपनी रणनीति में काफी बदलाव किया है। फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5% कर दिया । आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी कर चुका है।  रेपो रेट में बढ़ोतरी से सारी बैंक ने अपनी ब्याज में बढ़ोतरी कर दी है।  जैसा कि हम जानते हैं आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी महंगाई को कंट्रोल करने के लिए की है।  बीते  10 महीनों में महंगाई दर आरबीआई के लेवल से 6 फ़ीसदी अधिक चल रही थी जिसकी वजह से आरबीआई ने अपने रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला लिया।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है

 रेपो रेट बढ़ने से लोगों में कैश रिजर्व करने की प्रवृत्ति कम हो जाती है।  जब बैंक अधिक ब्याज देती है या लोन पर अधिक ब्याज लेती है तो लोग लिक्विडिटी कम रखकर निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं । आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद लगभग सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है ।

पंजाब एंड सिंध बैंक पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में सबसे ऊपर है । यह सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.50% की ब्याज दर दे रहा है। और आम जनता को 8% की ब्याज दर दे रहा है।इसके बाद  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी अधिकतम ब्याज दर आम लोगों के लिए 7.35 प्रतिशत है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.54% दर निर्धारित की गई है ।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

सरकारी बैंक एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 7% से 8% तक का ब्याज दे रही है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.58% से लेकर 8. 50% तक का ब्याज उपलब्ध करा रही है।

 कौन से फाइनेंस बैंक दे रहे हैं 9.25 फ़ीसदी तक का ब्याज

 स्मॉल फाइनेंस बैंक देश में सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दे रहे हैं । उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिनों की अवधि पर अधिकतम 8.5% और सीनियर सिटीजन के लिए 9 परसेंट का ब्याज दे रही है । वही यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम जनता के लिए 1001 दिनों पर 8 प्रतिशत का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 9. 10% का ब्याज आफर कर रही है।  इसके अलावा यह बैंक  181 से 201 दिन पर  7.5% से लेकर 9% का ब्याज ऑफर कर रही है।

NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस

Tata Scholarship 2023- 24: 6th से Graduation के छात्र जल्दी कर लें आवेदन, मिलेगी 50,000 की छात्रवृति

 क्या निवेशक को स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी में निवेश करना चाहिए?

 इस मामले में हमने कुछ एक्सपोर्ट की राय ली। एक्सपर्ट की राय लेने के बाद में हम इस नतीजे पर पहुंचे कि 9 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाली स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश करने से पहले निवेशक को जोखिम के बारे में पता होना चाहिए। स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी में निवेश करने में बैंक के क्रेडिट रेटिंग शामिल होते हैं। 

छोटे बैंकों के पास में डिपाजिट कम होते हैं यही कारण होता है कि इसमें डिफॉल्ट का जोखिम ज्यादा होता है।  एफडी में निवेश करने से पहले आप बैंक की क्रेडिट रेटिंग जांच कर ले वरिष्ठ नागरिकों को केवल उन्हीं स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश करना चाहिए जिसकी क्रेडिट रेटिंग अच्छी हो।

SSCNR

Leave a Comment