SSC Student Protest: SSC छात्रों की 1 जनवरी से होगी AGE की गिनती?

SSC Student Protest: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा हर साल देश के विभिन्न सरकारी संस्थानों के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. लेकिन बीते कुछ दिनों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने SSC के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर रखा है. जिसके चलते देशभर के सभी ऐसे युवा छात्र जो SSC द्वारा आयो CGL तथा CHSL परीक्षाओं का तैयारी करते हैं प्रोटेस्ट में शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने 3 अप्रैल 2023 को SSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट SSC CGL के लिए आवेदन का लिंक खोला था.

जिस पर आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जा रही है. इसी के चलते छात्र मांग कर रहे हैं कि SSC अपने इस फैसले को वापस ले और छात्रों की मांग को पूरा करें. क्या है छात्रों की मांग? इसकी विस्तार से चर्चा हमने आज के इस लेख में करी है. इस लेख में दी गई जानकारियों को अंत तक पढ़े ताकि आपको SSC Students Protest के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त हो पाए.

SSC Student Protest

SBI Personal Loan Apply Online: SBI से पाये आकर्षक ब्याज दरों पर 5 lakh ka Personal Loan, ऐसे करें Online Apply?

UP Scholarship Status 2022-23: छात्रवृत्ति आना हुई शुरू, चेक करें अपना स्टेटस

SSC Student Protest Age Issue 

दरअसल हर साल कर्मचारी चयन आयोग – SSC आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CGL परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार करती है. लेकिन पिछले हर साल से इसमें आवेदन करने के लिए आयु की गणना 1 जनवरी तक करी जाती है. लेकिन साल 2023 में SSC ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक 1 अगस्त 2023 के अनुसार ही छात्रों की आयु को गिना जाएगा. लेकिन इससे कई सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो अपना पहला  attempted देने से रह जाएंगे. इसके साथ ही लाखों ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी आखिरी परीक्षा देने के मौके से भी इस बार रह जाएंगे.

इसी के चलते दिल्ली में SSC Headquarter के बाहर SSC Aspirants प्रोटेस्ट कर रहे हैं. जिसमें वह कमीशन से इस नए बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते देशभर के सभी छात्रों का भी सहयोग इन प्रदर्शनकारियों को मिल रहा है.

80 साल के ऊपर नागरिकों को मिलेगी घर बैठे वोट देने की सुविधा Karnataka Election Commission ने शनिवार को घोषणा की

21 मई से होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें CUET Admit Card 2023

SSC की तैयारी करने वाले छात्रों की मांग 

जैसे कि ऊपर बताया गया है SSC ने छात्रों के लिए इस साल age cutoff को 1 अगस्त 2023 कर दिया है. जिससे लाखों छात्रों की जिंदगी पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे कई सारे छात्र हैं जो पिछले 4 से 5 सालों से लगातार SSC CGL की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि यदि SSC को एज कटऑफ को कम करना था तो इसकी सूचना पहले ही दे देनी चाहिए थी. ताकि ऐसे छात्र जिनकी आयु यह परीक्षा देने के लिए निकल चुकी है वह अपना समय ज्यादा बर्बाद ना करें.

लेकिन अचानक ही 3 अप्रैल 2023 को SSC ने इसकी सूचना अपने पोर्टल पर दी और तुरंत ही आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया. ऐसे में छात्रों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि कर्मचारी चयन आयोग इस साल आयु को 1 जनवरी की जगह 1 अगस्त से गिनेगा. इसके साथ ही ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो इस बार अपना पहला प्रयास देने जा रहे थे. जिसकी तैयारी छात्र पहले सही कर रहे हैं. लेकिन आयु की सीमा को कम करने की वजह से अब जो छात्र 2 अगस्त 1996 से पहले पैदा हुए हैं वह तो यह परीक्षा नहीं दे सकते.

साथ ही 1 अगस्त 2005 के बाद पैदा होने वाले छात्र भी इस परीक्षा को नहीं दे पाएंगे. उन्हें अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा. छात्रों की एक मांग यह भी है कि SSC जल्दी ही आयु के इस मुद्दे पर अपना फ़ैसला सुनाए. ताकि 3 मई 2023 से पहले पहले सभी छात्र नए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकें. लेकिन 3 मई निकलने के बाद भी अभी तक SSC ने इस संबंध में किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया है. साथ ही SSC CGL के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है.

सैलरी में उछाल- लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, DA 4% बढ़ा, कैबिनेट ने दी मंजूरी, 3 महीने का Arrear भी मिलेगा

KVS 1st Admission Third List OUT: आज जारी होगी KVS में एडमिशन की तीसरी लिस्ट

3 मई तक कर सकते हैं SSC CGL के लिए आवेदन

देशभर में विभिन्न कार्यालयों में ग्रुप बी और सी के लिए विभिन्न कर्मचारियों की भर्ती SSC के माध्यम से की जाती है. जिसमें CGL एक प्रतिष्ठित परीक्षा है. जिसके अंतर्गत सभी ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं. हर साल लाखों की संख्या में छात्र इसमें आयोजन करते हैं. आपको बता दें कि इस साल 3 अप्रैल 2023 को जारी किया कि नोटिफिकेशन के मुताबिक लगभग 7500 से अधिक कर्मचारियों के पदों पर SSC CGL 2023 की परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी.  इन्हीं भर्तियों के संबंध में छात्र हेड क्वार्टर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं 

sscnr

Leave a Comment