Tax Calender for August 2023: अगस्त महीने तक निपटा लें ये टैक्स, नहीं तो देना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना

Tax Calender for August 2023: नकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है लेकिन इस महीने भी पैक से जुड़े कई ऐसे काम है जिसे अगस्त महीने के आखिरी तक निपटा लेना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर टैक्स कैलेंडर अगस्त (Tax Calender August) महीने का जारी किया है। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) से जुड़े जरूरी तारीख की पूरी जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि सैलेरी टैक्स पेयर्स, बिजनेस ओनर्स, प्रोफेशनल्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन 31 जुलाई के साथ जा चुकी है। अब ऑडिट के तहत आने वाली कंपनियों और रिवाइज्ड आईटीआर भरने वालों के लिए अक्टूबर और दिसंबर में डेडलाइन आने वाली है लेकिन इनकम टैक्स को लेकर अगस्त महीने में भी कुछ अहम तारीखें हैं जिनके बारे में टैक्सपेयर्स के लिए जानना बेहद जरूरी है।

Tax Calender for August 2023
Tax Calender for August 2023

Income Tax Return Last Date Extended? अब ITR फाइल करने पर नहीं देनी होगी पेनल्‍टी, 31 जुलाई के बाद भी दे सकते हैं इनकम टैक्स

Income Tax Return 2023-24 : ITR फाइल करने की तारीख बढ़ी या नहीं?, जानें अपडेट

Tax Calender for August 7 अगस्त

आपको बता दें कि जुलाई 2023 के लिए काटे गए या जमा किए गए टैक्स को डिपॉजिट करने की नियत तारीख 7 अगस्त है। यह टीडीएस कर्मचारियों की कमाई पर काटा जाता है जिसे नियोक्ता हर महीने की 7 तारीख तक आयकर विभाग के पास जमा कराता है डेडलाइन चूकने पर लेट फीस और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Tax Calender for August 14 अगस्त

जुलाई 2023 के महीने में धारा 194-IA, 194M और 194 S के तहत टैक्स कटौती के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। आयकर रिटर्न दाखिल करते समय टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए टैक्सपेयर्स को टीडीएस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।

Tax Calender for August 15 अगस्त

आपको बता दें कि 15 अगस्त को फॉर्म 24g जमा करने के साथ ही जुलाई का TDS TCS बिना चालान के जमा करने के लिए आखिरी तारीख है। या उन लेन-देन के संबंध में स्टॉक एक्सचेंज द्वारा फार्म संख्या 3BB मैं स्टेटमेंट जारी करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त रखी गई है जिसमें जुलाई 2023 के महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद क्लाइंट कोड को संशोधित किया गया था।

ITR Filing Deadline Extension Update : ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक करें आवेदन

Income Tax Return: इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, ITR दाखिल की तारीख बढ़ाने पर विचार

Tax Calender for August 30 अगस्त

आपको बता दें कि जुलाई 2023 के महीने के लिए धारा 194-IA, 194M, 194-IB और 194S के तहत काटे गए टैक्स के संबंध में चालान कम स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त रखी गई है।

Tax Calender for August 31 अगस्त

आपको बता दें कि 31 अगस्त पिछले साल की आय के लिए अगले वर्ष या भविष्य में आवेदन करने के लिए धारा 11 (1) के तहत उपलब्ध ऑप्शन का उपयोग करने के लिए फॉर्म 9 (A) में आवेदन करने की आखिरी तारीख रखी गई है।

sscnr

Leave a Comment