UP TGT PGT Exam Date 2023: TGT, PGT Admit Card Download Link, यहाँ से डाउनलोड करें

UP TGT PGT Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश राज्य में TGT तथा PGT की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि UP TGT और PGT exam date 2023 के संबंध में विभाग द्वारा मिली सूचनाओं के अनुसार परीक्षाएं जल्दी आयोजित हो सकती हैं. सूत्रों के अनुसार यह परीक्षाएं मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक आयोजित हो सकती हैं.

यदि आपने भी UP TGT तथा PGT परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.  लगभग 1 साल से इन परीक्षाओं का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों को अब ज्यादा प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है. इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश TGT और PGT परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में नवीनतम Update प्रदान करेंगे.

UP TGT & PGT Exam Date 2023
UP TGT PGT Exam Date 2023

UP TGT PGT Exam Date 2023

आज हम जिन भर्तियों पर चर्चा कर रहे हैं उनके लिए आवेदन 3 जुलाई 2022 तक समाप्त हो चुके हैं. इसलिए जिन भी छात्रों ने किस तिथि से पहले आवेदन कर दिया है वहीं आगामी TGT तक PGT की परीक्षा में बैठ पाएंगे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साल 2022 में कुल 4163 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां निकाली गई थी. आवेदन फॉर्म भरने के बाद से ही अभ्यर्थी इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस साल आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का पैटर्न भी पहले से बदला हुआ है. इसलिए जिन भी छात्रों ने पूरे साल इन परीक्षाओं की तैयारी करी है अब होने में ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा. 

SSC GD Normalization Score Check: ऐसे करें चेक

DA में फिर से 4% की बढ़ोतरी, सैलरी में 9000 तक का इजाफा

TGT & PGT Exam Date Update 2023

आपको बता दें कि अभी तक विभाग ने TGT  तथा PGT परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली तिथियों की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं करी है. लेकिन इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सूत्रों के अनुसार ही परीक्षाएं जल्दी ही आयोजित हो जाए. बताया जा रहा है कि छात्रों को मार्च महीने के अंत तक इन परीक्षाओं में बैठने की तिथि देखने को मिल जाएंगी.  इसके साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा से पहले UP TGT, PGT परीक्षा का Admit card भी डाउनलोड कर पाएंगे.

इसके लिए आप हमारे इस पेज पर लगातार विजिट कर सकते हैं.  इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को उन्हीं केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिन की सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. इसलिए आपसे निवेदन है कि आप निरंतर http://www.upsessb.org/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. 

हम आपको इन परीक्षाओं में बैठने के लिए आधिकारिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विधि बता रहे हैं. इस विधि का पालन करके आप आसानी से अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस का सहारा लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा भवन में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जैसे ही विभाग द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव किया जाएगा, आप इस प्रक्रिया के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे:

  • सबसे पहले आप UPSESSB के आधिकारिक पेज पर जाइए. आप इस लिंक का उपयोग करके डायरेक्ट पेज पर जा सकते हैं: http://www.upsessb.org/ 
T8GWIeo60ZbV8NjAMqnX1u9oBAyVY XOEheujBzfLcjas6ziZN2gvur8woMg76mTk qhnQPsd2B2MMotm2Vzvlt8JVWlSHIFV3eGbqSbYEmIZsuwv2lamJDHsEsdXJ94HCV
  • इसके पश्चात आपको पर दिखाए गए किधर के अनुसार वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको प्रतियोगिता में बैठने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा 
So1ut JVlCa9ZZmkFhh7InMpgN1tJVx4Yk G2EJI0EcnhHOzpp wobkNxtpYQj3HUHHRJLo C g6MPaQ3ea6aHg
  • इसके पश्चात आपको लिंक पर क्लिक करना है और अपनी संबंधित जानकारियां जैसे एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि लिखनी है.
  • अंत में आप स्क्रीन पर दिया गया CAPTCHA CODE लिखिए.
  •  इसके पश्चात वेबसाइट द्वारा आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप आसानी से डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

डाउनलोड किए गए इस एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी आप अपने नजदीकी जन सहायता केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल कर संबंधित परीक्षा भवन में परीक्षा देने जा सकते हैं.

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

होली से पहले DA में होगा बंपर इजाफ़ा, केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पैंशन भोगियो की लगेगी लॉटरी 

UP TGT, PGT Admit card Information

आप डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में अपना नाम और अपना रोल नंबर जरुर चेक कर लीजिए. इस एडमिट कार्ड में आपको निम्नलिखित जानकारियां देखने को मिलेंगी. परीक्षा भवन में जाने से पहले आप इन जानकारियों का जरूर देख लीजिए

  • अभ्यार्थी का नाम
  •  पंजीकरण संख्या
  •  रोल नंबर
  •  परीक्षा भवन का पता
  •  परीक्षा भवन का कोड
  •  परीक्षा की तिथि और जिनका नाम
  •  परीक्षा की शिफ्ट
  •  महत्वपूर्ण निर्देश.

इस प्रकार आप सभी जानकारियों को एक बार पुनः पढ़ लीजिए और उनसे संबंधित सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड इत्यादि ले जाकर आप अपना वेरिफिकेशन भी करा सकते हैं. यदि आपके नाम या दूसरी जानकारी में किसी प्रकार की कोई कमी है तो आप तुरंत विभाग द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर संपर्क करें और इस त्रुटि को दूर करें. अन्यथा आप को परीक्षा में बैठने से रोका भी जा सकता है. 

SSCNR

Leave a Comment