CBSE 10th Class Result 2023: CBSE द्वारा कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है. देशभर में कक्षा 10 की परीक्षा के रिजल्ट (10th class result) आने शुरू हो गए हैं. छात्रों को CBSE 10th Class Result की प्रतीक्षा है. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का रिजल्टआज घोषित हो गया है. हाल ही में UP board ने भी अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद से CBSE बोर्ड के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले छात्रों की उत्सुकता भी बढ़ गई थी.
अगर आपने भी सत्र 2022-23 के अंतर्गत कक्षा 10th की बोर्ड की परीक्षा दी है, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां हम आपको when will CBSE announce 10th class result, के साथ-साथ कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी होने की तिथि, CBSE कक्षा दसवीं का रिजल्ट डाउनलोड (How to Download CBSE 10th Class Result 2023) करने की विधि इत्यादि की विस्तार से चर्चा करेंगे. इसलिए आप यह लेख पूरा जरूर पढ़ें.
[50000 रू] सरकार इन लड़कियों के खाते में डॉल रही है रूपये, जानें डिटेल में
CBSE 10th Class Result 2023
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा देशभर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों छात्र कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा देते हैं. आमतौर पर CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट मई महीने के अंतर्गत जारी करता है. सभी छात्र ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यहां पर वह सभी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिन्होंने फरवरी 2023 में CBSE द्वारा आयोजित हुई 10 कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था. इसके बाद बोर्ड द्वारा उन सभी छात्रों के लिए पोर्टल खोला जाएगा जिन्हें 10 class compartment की परीक्षा देनी है. साथ ही रिजल्ट अनाउंस होने के बाद छात्र CBSE बोर्ड के अंदर अपनी answer key check करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
Check CBSE 10th Class Result 2023
बोर्ड के माध्यम से डिजिटल रूप में छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाता है. अब छात्रों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि छात्र कक्षा दसवीं का रिजल्ट CBSE की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अब छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इतना ही नहीं CBSE ने एक miss call नंबर भी जारी किया है.
जिस पर कॉल करने के बाद आपको अपना रोल नंबर बताना होगा और उसके बाद आप का रिजल्ट आपको बता दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों के पास ऐसे अनेकों विकल्प उपलब्ध है जिनका प्रयोग करके आप घर बैठे ही Check CBSE 10th Class Result 2023 from mobile कर सकते हैं. हम इनकी विस्तार से जानकारी आगे बता रहे हैं.
Post Office की फाडू स्कीम, सिर्फ ₹5 लाख का निवेश; हर 3 महीने में ₹10 हजार की इनकम
21 मई से होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें CUET Admit Card 2023
CBSE Result Official Site
छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया रिजल्ट इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. जैसे ही बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, आप निम्नलिखित प्रज्ञा को कॉल करके घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अपना दसवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे
- अब आपको स्क्रीन पर CBSE 10th Class Result 2023 Download 2023 का लिंक दिखाई देगा. जिस पर आपको click करना है
- इसके बाद आपको सबसे पहले अपना रोल नंबर लिखना है जो कि एडमिट कार्ड पर लिखा होगा
- इसके बाद आप अपने स्कूल का नंबर लिखें. यह भी एडमिट कार्ड पर लिखा होता है
- अब आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी होगी.
- अंत में एडमिट कार्ड पर लिखी हुई आईडी लिख दे
इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. वेबसाइट द्वारा आपका रिजल्ट जनरेट करके दिखा दिया जाएगा. आप प्रिंट के लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. और जब तक आप को विद्यालय द्वारा class 10th certificate प्राप्त नहीं हो जाता तो आप इस मार्कशीट का उपयोग करके किसी भी विद्यालय में कक्षा 11 के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
PNB Loan: ₹50,000 से 10 लाख का PM e-Mudra Loan || बिना बैंक जाये बिना किसी डॉक्यूमेंट
FAQs
How to check CBSE 10th Class Result 2023 through SMS facility?
Student can send SMS on this number 7738299899 with this format cbse10<space>roll number<space>date of birth<space>school number<space>centre number
When will CBSE announce 10th class result?
The Centre Board of Secondary Education may announce the result of class 10th in May 2023. you can visit to the official website of CBSE to check your result status.
From where i can check 10th class result ?
Students will be able to check 10th result CBSE board once result is declared in officially website cbse.nic.in.
What is the passing percentage of CBSE 10 result 2023?
he student have to score minimum 30 % to pass 10th class.