Cibil Score for Bank Job: बैंक की चाहिए नौकरी, सिबिल स्कोर है ख़राब , अब क्या करें, यहां है समाधान

Cibil Score for Bank Job: अगर आप अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई तरह के Loan आसानी से मिल जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपना Cibil Score अच्छा रखना पड़ता है। यही नहीं अब तो सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के लिए भी सिबिल स्कोर अच्छा रखना जरूरी हो गया है। आज के समय में Cibil Score अच्छा बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है।

आपको बता दें कि आज के समय में बैंकों में नौकरी (Bank Naukri) पाने के लिए लोग जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों को नौकरी पाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब आपको बैंकों में नौकरी पाने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा रखना बेहद जरूरी हो गया है।

Cibil Score for Bank Job

बैंकिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य योग्यता में सिबिल स्कोर को भी जोड़ दिया है। इसके मुताबिक आवेदक का Cibil Score 650 या उससे ऊपर होना बेहद जरूरी है।

(सुरक्षित लोन) Urgent Low CIBIL Score Loan ₹1 लाख का लोन घर बैठे लें फ़ोन से

(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: अपना CIBIL Score ऐसे करें चेक

Cibil Score ऑफर लेटर हो सकता है रद्द

आपको बता दें कि IBPS के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों का सिबिल स्कोर 650 से कम होगा उन्हें सरकारी बैंक में नौकरी मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्रेडिट स्कोर नहीं होने की स्थिति में आवेदक को बैंक से no objection certificate यानी NOC जरूरी होगी। अगर यह आवेदक के पास नहीं है तो ऑफर लेटर रद्द कर दिया जाएगा।

Cibil Score क्यों है इतना जरूरी ?

सिविल इसको किसी भी शख्स की Credit History को दर्शाता है। ये यह बताता है कि आपने कब-कब लोन लिया, आपके पास अभी कितने का लोन है, आप कितने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके ऊपर कितनी दिलदारियां हैं। इसके अलावा credit score के जरिए लोन भुगतान को लेकर आपकी जिम्मेदारी के बारे में भी पता चलता है। बैंक हमेशा लोन देते समय आवेदकों का cibil score जरूर चेक करती है उसके बाद ही लोन को अप्रूव करती है। Cibil Score को Credit Score के नाम से भी जाना जाता है।

Good CIBIL Score होगा तो लोन मिलेगा ज़्यादा | ऐसे बढ़ाएं अपना CIBIL Score

Urgent Personal Loan without CIBIL score | खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन, जाने कैसे मिलेगा Personal Loan

Bank Loan में आती है ये परेशानियां

अगर आवेदकों का cibil score अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन नहीं देगी और अगर देगी तो काफी ज्यादा ब्याज दर पर देगी। सिबिल स्कोर कम होने पर Loan का भुगतान करने में लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है कई ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। RBI ने बैंकों को इस संबंध में सलाह दी है कि बैंकों को लोन देने से पहले सिविल कन्फर्मेशन जरूर होना चाहिए इससे लोन डिफॉल्ट की संभावना कम हो जाती है।

sscnr

Leave a Comment