DA Hike Update: केंद्र सरकार ने DA 3% तक बढ़ाने पर लगायी मोहर, इस दिन से मिलेगा लाभ

da latest news today in hindi | cabinet decision on da today | da hike central government | da meeting news today

DA Hike Update: केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को 2023 की पहली खुशखबरी देने जा रही है।ऐसी खबरे आ रही हैं कि 01 July 2023 तक डियरनेस अलाउंस में वृद्धि होने वाली है। जानकार बताते हैं कि यह वृद्धि 3% के आसपास तक हो सकती है। सूत्रों की माने तो यह वृद्धि साल के शुरू से ही लागू होगी।परंतु आंकड़े जनवरी के अंत तक आने की आशंका है। 31 जनवरी 2024 तक यह साफ हो जाएगा कि सरकार डियरनेस अलाउंस में कितनी वृद्धि करने वाली है?

AICPI Index के आधार पे तय होगा वेतन

देखा जाए तो अभी तक AICPI इंडेक्स ने किसी भी तरह की कोई अधिकारी सूचना जारी नहीं की है । परंतु माना जा रहा है कि जिस प्रकार हर महीने के अंत तक यह सूचना आ जाती है इस महीने भी यह सूचना अपेक्षित है । इसी सूचना के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अलाउंस निर्धारित होगा।

DA Hike Latest Update

PM Kisan FTO Status Problem solve: PM Kisan लाभार्थी स्टेटस में FTO Pending Problem को ऐसे ठीक करें

कटाई की मशीनों पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन

डियरनेस अलाउंस की बढ़ोतरी जनवरी से जून तक की जाएगी । जिसकी घोषणा जनवरी के अंत में हो सकती है। परंतु डियरनेस अलाउंस की बढ़ोतरी मार्च 2023 से पहले होने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही । पर इस महीने के अंत तक आंकड़े साफ होने की पूरी पूरी आशा है।  

DA Hike Update-DA में होगी 3% तक की वृद्धि

भारतीय श्रम विभाग डियरनेस अलोवेन्स को बढ़ती हुई महंगाई को ध्यान में रखते हुए बढ़ाते हैं। इस साल भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि डियरनेस अलाउंस में 3% तक की वृद्धि हो सकती है। इंडेक्स नंबर को यदि देखें तो अब तक 132.5 तक पहुंच गया है इस सिचुएशन में इतना साफ है कि डियरनेस अलाउंस तीन प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

अगर इंडेक्स नंबर इसी तरह स्टेबल रहा तो आशा जताई जा रही है कि 3% तक का इजाफा जरूर होगा. जो कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। यह इंडेक्स 1 पॉइंट भी बढ़  जाता है तो डियरनेस का  प्रतिशत भी बढ़ सकता है जिसकी उम्मीद फिलहाल कम ही दिखाई दे रही है । 

जानकारों की माने तो इंडेक्स के बढ़ने की उम्मीद बहुत ही कम है, क्योंकि 2022 की तुलना में इन्फ्लेशन कम ही हुआ है. जिससे कि AICPI इंडेक्स को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंडेक्स का 1 पॉइंट और बढ़ना लगभग नामुमकिन है। इसीलिए जानकार डियरनेस वृद्धि को 3% का ही मान कर चल रहे हैं। 

DA होगा 41%

7 वेतनमान के हिसाब से अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को 38% का ही डियरनेस अलाउंस मिल रहा था जो कि 3% वृद्धि के बाद 41% तक होने की संभावना है । 7 वेतनमान के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 है जिसमें 6840 DA के तौर पर मिलते हैं । अगर यह DA 3% तक बढ़ जाता है तो बेसिक सैलेरी पर  ₹7380 तक ज्यादा मिलने की संभावना है जिससे कुल मिलाकर  सरकारी कर्मचारियों को फायदा ही पहुंचेगा।

सरकार की तरफ से फिलहाल डियरनेस अलाउंस बढ़ाने की कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है फिर भी जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि डियरनेस अलाउंस के आंकड़े जनवरी के अंतिम तिथि तक आ जाएंगे।

और मार्च 2024 तक यह बेसिक सैलरी में बढ़कर मिलने भी लग जायेगा। Z बिजनेस की माने तो यह प्रस्ताव कैबिनेट में अप्रूव हो चुका है और एक मार्च 2024 से सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA मिलने लगेगा जिसमें जनवरी और फरवरी का एरियर भी शामिल किया जाएगा ।

फिर भी सरकार की तरफ से इस बारे में कोई सूचना जारी न होने की वजह से केंद्रीय कर्मचारी केवल उम्मीद ही लगाए हुए हैं। 31 जनवरी 2024 को आंकड़े आ जाने के बाद में यह एकदम साफ हो जाएगा कि सरकार कितना DA बढ़ाएगी और केंद्रीय कर्मचारियों को कुल कितना वेतन मिलेगा।

KVS PRT Result 2023 ऐसे करें चेक, देखें CUT OFF, Merit List

किसानों पर सरकार मेहरबान! 90 % सब्सिड़ी पर Solar Pump + 50% Subsidy पर Drone

SSCNR

Leave a Comment