Personal Loan की अपेक्षा Gold Loan लेना है फायदे का सौदा, जानें कैसे

Gold Loan/Personal Loan: आज के इस मॉडर्न परिपेक्ष में लोन लेना हमारे लिए कई बार बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है । बिजनेस बढ़ाने के लिए, कई बार जरूरी बिल भरने के लिए ,घर के कुछ जरूरी खर्चे ,शादी ब्याह ,छोटे-मोटे त्योहारों में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कई बार हमें लोन लेना पड़ जाता है।  ऐसे में पर्सनल लोन की तरह ही Gold Loan एक बेहतर ऑप्शन की तरह हमारे सामने उपलब्ध है ।

Gold Loan

Gold Loan में ब्याज दर काफी कम होती है और आजकल तो यह घर बैठे ऑनलाइन ही मिल जाता है। इमरजेंसी के वक्त लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दर से कई बार बाजार से लोन ले लेते हैं. लेकिन ऐसे में फिनटेक जैसी कंपनियां कुछ ही घंटों में आपको लोन उपलब्ध करा देती है. वह भी कम ब्याज दरों में और इसी श्रृंखला में गोल्ड लोन लेना अपने आप में फायदे का सौदा हो सकता है।

इमरजेंसी के समय गोल्ड लोन लेने के कई फायदे आजकल हमको देखने को मिल रहे हैं सबसे पहले तो गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है। दूसरा कम ब्याज दर की वजह से आजकल लोगों में यह काफी प्रचलित होता जा रहा है।

Install Solar Device : लगवाएं 443 में सोलर डिवाइस, जिंदगी भर बिजली फ्री

Bank of Maharashtra Personal Loan: 20 लाख़ का लोन तुरंत, ब्याज़ दर बेहद कम

Gold Loan लेने की पात्रता क्या होती है

किसी भी व्यक्ति के लिए गोल्ड लोन आवेदन करने से पहले एक जरूरी मापदंड निर्धारित किया गया है.

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष से ऊपर का होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बिजनेसमैन, कॉलेज स्टूडेंट या हाउसवाइफ होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का इनकम सोर्स होना चाहिए।

गोल्डन लोन के लिए आवेदन करने के लिए क्या प्रोसेस है

  • डिजिटल लोन के लिए आप ऑनलाइन किसी भी प्फिनटेक कंपनी के प्लेटफार्म पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । 
  • ऑनलाइन आवेदन में कम्पनी  द्वारा घर बैठे गोल्ड पिकअप करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।
  • परन्तु लोन का प्रोसेस कितनी जल्दी होगा यह आपके credit score पर निर्भर करता है ।

New Income Tax Calculator (Launched): मिनटों में लगाएं पता आपकी इनकम पर लगेगा कितना टैक्स

कौन सी बेहतर: Old Pension Scheme v/s New Pension Scheme

Gold Loan में ब्याज दर क्या होती है 

Gold Loan सुरक्षित Loan होता है इस कारण इस लोन पर अन्य Personal Loan के मुकाबले ब्याज दर कम होती है। मौजूदा समय में Gold Loan पर 8.5% का ब्याज लिया जा रहा है ।

गोल्ड लोन में कितने वैल्यू तक का लोन मिल जाता है 

गोल्ड लोन की खासियत यह है कि इसमें आपको लोन वैल्यू अन्य लोन से अधिक मिलती है। जो कि गिरवी रखे गोल्ड से  75% से 90% तक की होती है । इस प्रकार आप अपने घर में पड़े हुए गोल्ड को गिरवी रख कर उस पर लोन ले सकते हैं । जिससे आपके पास लिक्विडिटी बनी रहेगी समय के साथ धीरे-धीरे ब्याज भरकर लोन चुकाने के बाद में आपको आपका गोल्ड भी वापस मिल जाता है।

SSCNR

Leave a Comment