ISRO Internship Application Form 2023: ISRO दे रहा है छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, इस प्रकार करें आवेदन

ISRO Internship Application Form 2023: Indian Space Research Research Organisation इसरो भारत का सबसे बड़ा अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र माना जाता है। यहां Internship करना तथा रिसर्च करना प्रत्येक प्रत्येक अंतरिक्ष प्रेमी का सपना होता है। वे सभी छात्र जो अंतरिक्ष से संबंधित रिसर्च प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO Internship की घोषणा की है।

इसरो ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि यह इंटर्नशिप न्यूनतम 21 दिन की और अधिकतम 45 दिन की होंगी। वे सभी छात्र जो अंतरिक्ष रिसर्च में रुचि रखते हैं वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ISRO Internship Application Form 2023
ISRO Internship Application Form 2023

ISRO Internship के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले छात्र 4 छात्रों के ग्रुप के रूप में अथवा इंडिविजुअल छात्र के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले छात्र एक ही ब्रांच एक ही सेमेस्टर हो एक ही कॉलेज के हो सकते हैं ।
  • आवेदन करने वाले छात्र आवश्यक रूप से बीई ,बीटेक, बीएससी फिजिक्स केमिस्ट्री या डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस) के छात्र होने चाहिए।

KVS Balvatika Recruitment 2023: KVS जल्द जारी करेगा 99000 पदों के लिए विज्ञापन

Crop Insurance July 2023: भारी बारिश का मुआवजा आया, 21 जिलों की सूची हुई जारी- लाभार्थी सूची में देखें अपना नाम

pm kisan 14th installment date released : 14वीं किस्त की अधिकारिक तारीख- 28 जुलाई 2023, उस से पहले करें ये काम

ISRO Internship के ड्यूरेशन का भी विवरण दिया है वह इस प्रकार है

  • बीई तक के छात्रों के लिए इंटर्नशिप 45 दिनों से लेकर 90 दिनों के बीच की होगी।
  • बीएससी फिजिक्स केमिस्ट्री के छात्रों के लिए इंटर्नशिप 45 से लेकर 60 दिनों की होगी।
  • डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए 45 दिनों से 60 दिनों की होगी।

ISRO Internship Eligibility क्राइटेरिया भी निम्न प्रकार से निर्धारित किया है

  • वे सभी छात्र जो ISRO Internship के लिए आवेदन करेंगे उनमें निम्नलिखित क्राइटेरिया होना जरूरी है
  • बी बीटेक के छात्रों का छठवां सेमेस्टर पूर्ण होना चाहिए ।
  • जिनमें उनके कुल एग्रीगेट मार्क्स 60% होने आवश्यक है।
  • बीएससी के छात्रों का चौथा सेमेस्टर पूर्ण होना चाहिए।
  • जहां उनके न्यूनतम एग्रीगेट मार्क्स 8% होने आवश्यक है ।
  • वही डिप्लोमा करने वाले छात्र फाइनल ईयर के छात्र होने चाहिए ।
  • जिनका न्यूनतम प्रतिशत 60% होना आवश्यक है।

ISRO Internship आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया बताइए है

  • आवेदन करने के लिए छात्रों को अपना बायोडाटा अपनी सारी शैक्षणिक योग्यताओं के साथ बनाना होगा ।
  • साथ में उन्हें इससे पहले कि हुई इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, उनके कौशल ,उनके एरिया इंटरेस्ट और उनके वर्क एक्सपीरियंस के बारे में बायोडाटा में बताना होगा।
  • आवेदन करने वाले छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म संलग्न करना होगा।
  • यह एप्लीकेशन फॉर्म छात्रों द्वारा भरा हुआ होना चाहिए और कॉलेज या इंस्टिट्यूशन के hod, प्रिंसिपल द्वारा हस्ताक्षरित होना आवश्यक है।
  • आवेदक को अपना बायोडाटा और आवेदन फॉर्म HRDD  VSSC  के पास प्रोजेक्ट शुरू होने से 45 दिन पहले भेज देना होगा ।

Chana Dal Price Today : चना दाल के दामों पर लगी लगाम, मिलेगी 60 रुपए किलो

Free Laptop kab milega 2023: लैपटॉप वितरण शुरू, इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप

Sahara Refund Portal : सहारा में फसा हुआ पैसा मिलेगा 45 दिनों के अंदर, करना होगा सिर्फ ये काम

आवेदकों को यह फॉर्म निम्नलिखित पते पर भेजना होगा

Head ,HRDD,VSSC,ISRO

P.O ,

Thiruvananthapuram -6950022

इसके अलावा छात्र सारे दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ईमेल भी कर सकते हैं

ईमेल एड्रेस : elizabeth@vssc. gov. in

इस प्रकार वे सभी छात्र जो अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं और इस इंटर्नशिप के लिए योग्य और इच्छुक छात्र हैं वह सभी इस इंटर्नशिप के लिए इसरो में आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के लिए इसरो के दिग्गजों के साथ मिलकर काम करने का यह स्वर्णिम अवसर है। इससे छात्रों को इसरो के दिग्गजों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

sscnr

Leave a Comment