JEECUP Admit Card 2024 Download Direct Link: यहाँ से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

JEECUP Admit Card 2024 Download: Joint Entrance Examination Council Uttar-Pradesh polytechnic करने वाले विद्यार्थियों को संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा गठित करता है । यह प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें पूरे Uttar-Pradesh के 12 वीं  के उत्तीर्ण छात्र हिस्सा लेते हैं जो Polytechnic subject में पढ़ाई करना चाहते हैं । उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी और निजी Polytechnic college में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्रों को Joint Entrance Examination Council 2024 की परीक्षा देनी पड़ती है ।

JEECUP द्वारा जारी जरूरी तिथियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें JEECUP 2024 के लिए 13 जून  2024 से 20 जून  2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार किया है JEECUP 2024 Registration 8 Jan–10 May 2024 के बीच हो चुके है। हाल ही में JEECUP 2024 ने notification जारी किया है कि 13–20 Jun 2024 के बीच में होने वाली इस परीक्षा के लिए JEECUP Admit card जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।  वह सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वह अपने Admit card official website पर जाकर download कर सकते हैं ।

JEECUP Admit Card 2024
JEECUP Admit Card 2024

JEECUP Admit Card 2024

JEECUP 2024 Admit Card जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । Organization ने बताया है कि उम्मीदवार अपनी Login Information डालकर अपना JEECUP Admit card download कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने Admit card online mode से ही प्राप्त कर सकते हैं। यह किसी भी अन्य माध्यम से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे और बिना Admit card के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  सभी छात्र जिन्होंने JEECUP 2024 में दाखिले के लिए आवेदन किया था JEECUP परीक्षा के लिए admit card जल्द ही download कर पाएंगे ।

जैसा कि यह परीक्षा 13 June to 20 June 2024 तक चलने वाली है इसलिए छात्रों से निवेदन है कि वह परीक्षा से पहले अपने प्रवेश पत्र official website से डाउनलोड कर ले। JEECUP 2024 विभाग ने Polytechnic Admit Card अपने official website पर जल्द ही अपलोड कर देंगे। JEECUP की official website jeecup.admission.nic.in है । छात्र अपने Admit Card डाउनलोड करने के लिए इस official website पर जा सकते हैं।

Bank of Baroda Personal Loan 2024: चुटकियों में लोन पास – ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

SBI Mudra Loan Online Apply 2024: बिना किसी डॉक्यूमेंट मिलेगा 50000 का लोन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Employees Good News: 2024 गुड न्यूज, कर्मचारियों के खाते में आएंगे 80,000 रूपये

JEECUP 2024 Admit Card है जरूरी दस्तावेज

छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उनके पास Admit card होना अत्यावश्यक है । अपना Admit Card Download करने के लिए छात्रों को अपना पासवर्ड और आवेदन संख्या द्वारा लॉगइन करना होगा। साथ में अपना वही अकाउंट यूज कर सकते हैं जो उन्होंने आवेदन के समय बनाया था । यदि किसी वजह से छात्रों को अपना पासवर्ड नहीं याद आता है तो छात्र नया पासवर्ड बना सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें JEECUP की official website पर फिलहाल admit card का लिंक सक्रिय नहीं है । एक बार संगठन द्वारा एडमिट कार्ड अपलोड होने के पश्चात यह लिंक सक्रिय हो जाएगा और छात्र इस लिंक पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

किस प्रकार करें JEECUP 2024 Admit Card Download

JEECUP Admit Card 2024 Download करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले छात्रों को इसकी official website पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात जिस समूह के लिए छात्रों ने पंजीकरण किया है छात्र को उसी समूह के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात JEECUP Admit card download 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने एक नया पेज़ आ जाएगा जहां उन्हें आवेदन संख्या और जन्मतिथि या पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
  • सारे जरूरी क्रेडेंशियल भरने के पश्चात छात्रों की स्क्रीन पर उनका Admit card आ जाएगा।
  • इस Admit Card को छात्रों को download कर Print-out लेकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

JEECUP Admit Card 2024 के बिना प्रवेश संभव नहीं

जैसे कि हम सब जानते हैं Admit card प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की कुंजी होती है ,यदि आपके पास में Admit card नहीं है तो आपको प्रवेश परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। Admit card में परीक्षा से संबंधित जरूरी विवरण भी होते हैं जो आपके लिए जानना काफी जरूरी होते हैं ।Admit card में परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश भी होते हैं जिनका पालन करना प्रत्येक छात्र के लिए आवश्यक होता है

इसीलिए Admit card download करने के पश्चात छात्र के लिए यह जरूरी है कि वह उसमें उल्लेखित विवरण को ध्यान से पढ़ें और उन दिशानिर्देशों का पालन करें साथ ही साथ Admit card में परीक्षा और छात्र की व्यग्तिगत जानकरी से संबंधित जरूरी विवरण चेक करने के पश्चात यदि छात्रों को किसी प्रकार की कोई त्रुटि दिखाई देती है तो छात्र उसे करेक्शन भी करवा सकता है।

Phonepe Se Online loan kaise le 2024: घर बैठे ₹50000 का पर्सनल लोन, पाएं मात्र 5 मिनट में यहां से करें आवेदन

PM E Mudra loan Form 2024: 5 मिनट में पाएं 10 लाख का लोन, बिना झंझट लोन फटाफट

BOB Personal Loan Apply Online 2024: 5 मिनट में ₹10 लाख का लोन [Fastest Loan Approved]

आइए आपको बताते हैं JEECUP Admit Card 2024 में उल्लेखित विवरण किस प्रकार होता है

  • Candidate’s Name
  • Candidate’s Roll no.
  • Exam Date and Time
  • Exam Center Details
  • Candidate’s Date of birth
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s signature

इसके अलावा JEECUP Admit Card 2024 में परीक्षा हॉल में ले जाने वाली जरूरी वस्तुओं की सूची भी होती है।

JEECUP 2024 परीक्षा हॉल में क्या ले जाना चाहिए, परीक्षा हॉल में छात्रों को अपना

  • Admit Card.
  • Any Identity proof (Aadhar/PAN/Driving license/Passport/Voter ID card).
  • It is necessary to keep a ball point pen with you during exam.

JEECUP 2024 की परीक्षा में कौन-कौन सी चीजें ले जाना मना है

 JEECUP 2024 परीक्षा हॉल में कुछ चीजों पर ले जाने की अनुमति नहीं होती वह चीजें निम्न प्रकार से है

  • any other type of paper
  • mobile phone
  • any electronic device
  • study material
  • calculator
  • written material
  • electronic watch
  • Slide
  • log table

निष्कर्ष

इस प्रकार JEECUP Admit card 2024 प्रवेश परीक्षा में छात्र के पास होना अत्यावश्यक है। इसके साथ ही JEECUP Admit Card 2024 में लिखे निर्देशों को ठीक से पढ़ना भी छात्र के लिए बेहद जरूरी है।

आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप भी JEEC UP द्वारा उपलब्ध कराए गए एडमिट कार्ड बिना किसी  असुविधा के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

PM Mudra Loan Yojana 2024 : 50000/- से 10 लाख रुपये तक का लोन 0% ब्याज, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

(SBI) YONO App Personal Loan 2024: अब घर बैठे 10 lakh पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई

Google Pay Personal Loan-2024 : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख लोन, जानें कैसे करें आवेदन

sscnr

Leave a Comment