paymanager salary slip download | paymanager2.raj.nic.in forgot password | Paymanager Rajasthan | paymanager.rajasthan.gov.in | राजस्थान पेमैनेजर लॉगइन कैसे करे | Paymanager Bank Registration
Paymanager Rajasthan Salary Slip Download: सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में लगातार तरक्की करी जा रही है. इसी क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों को उनकी पेमेंट से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल संचालित किया जा रहा है. इसके माध्यम से राजस्थान सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी अपने पेमेंट संबंधित सूचनाओं को देख पाएंगे. अगर आप भी राजस्थान सरकार के अंतर्गत काम करते हैं और एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप हमारा यह लेख जरूर पढ़ें.
यहां हम आपको Paymanager Rajasthan पोर्टल के माध्यम से Salary slip download, करने की विधि और साथ ही DDO Login, कर्मचारी लॉगिन करने की विधि इत्यादि के बारे में बताएंगे.

Unnati FD Scheme: Fixed Deposit @9.10% – ऐसे करें आवेदन पाएं FD पर 910 % ब्याज़
PM Yashasvi Scholarship Scheme: प्रति वर्ष 75,000 से लेकर 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति
मिलेगा 7.75% ब्याज़, ये है Mahila Samman Savings Certificate से ज़्यादा मुनाफे का सौदा, जानें डिटेल
Paymanager Rajasthan Salary Slip Download
राजस्थान सरकार अपने कर्मचारियों को सभी प्रकार की सुविधाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों में से एक है Paymanager Rajasthan. जिसके माध्यम से राज्य के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी अपनी सैलरी से संबंधित सभी जानकारियां यहां पर प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी कर्मचारी बैंक द्वारा भी यहां पर लोगिन करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अतिरिक्त आम नागरिक इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर सकते.
अब आपको अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप आसानी से अपने फोन के अंदर लॉगिन करके सैलरी स्लिप और अन्य दूसरी सैलरी से संबंधित जानकारियां जैसे इनकम टैक्स भरना, DA, TD, बोनस इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा. आपको बता दें कि लोगिन करने के लिए कर्मचारी, ddo, HOD सभी के लिए अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड विभाग ने तैयार कर रखे हैं. जिनका प्रयोग करके आप लॉग इन कर पाएंगे.
Login to Rajasthan PayManager Portal
इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको डिपार्टमेंट के द्वारा यूनीक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. जिसका प्रयोग करके आप लॉग इन कर सकते हैं. यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आप अपने विभाग के हेड से संपर्क करें. इसके बाद आप लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करें:
- सबसे पहले आप इस लिंक https://paymanager.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके Paymanager Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए.
- अगर आप एक कर्मचारी हैं तो डिजिटल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अथवा आप डिपार्टमेंट की तरफ से लॉगिन कर रहे हैं तो डिपार्टमेंट के कॉलम पर क्लिक करेंगे. यदि आप अपने विभाग के हेड है जिसे HoD कहा जाता है तो आप HOD के लिंक पर क्लिक करके लॉगइन करेंगे.
- अब आप चित्र में दिखाए गए अनुसार सबसे पहले पोर्टल पर जाकर अपना यूजर नेम लिखे.
- इसके पश्चात आपको विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला पासवर्ड लिखना होगा.
- अंत में आप इस स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड वेबसाइट पर लिख दीजिए.
- इसके पश्चात लॉगइन के बटन पर क्लिक करके आप अपने डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे.
सबको मिलेगी 1 से 12 तक Free Education, सरकार ने जारी किये नये निर्देश
Dream 11 से पैसे कमा बन सकते हैं करोड़ पति, जानें इसका पूरा प्रोसेस
Download Paymanager Rajasthan Salary Slip
कर्मचारी ऊपर बताए गए विधि पर लॉगइन करने के बाद राजस्थान पे मैनेजर की आधिकारिक वेबसाइट से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करें:
- लॉगिन कर लेने के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सैलरी स्लिप और अन्य दूसरे एलाउंसेस की जानकारी दी जाएगी.
- यहां आपको Employee Report क्लिक करना है
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको Payslip Month Wise देखने का लिंक मिल जाएगा. इस पर क्लिक करें
- इसके पश्चात आपको जिस भी महीने की सैलरी स्लिप डाउनलोड करनी है उसकी जानकारी लिखें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सैलरी स्लिप ओपन हो जाएगी. यदि आप चाहें तो बराबर में दिया गया प्रिंट का लिंक दबाकर इसे अपने मोबाइल में पीडीएफ के रूप में सेव भी कर सकते हैं जिससे आप बाद में आवश्यकता पड़ने पर तुरंत इसका उपयोग कर सकें.
Paymanager Rajasthan Password Reset करने की प्रक्रिया
अगर आप अपना पासवर्ड भूलने की वजह से वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. तो यहां पर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं. यह प्रक्रिया इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको Paymanager Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर forgot password पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. आप अपना मोबाइल नंबर भी यहां से चेंज कर सकते हैं. अथवा आप अपना पासवर्ड भी यहां पर भी सेट कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको उससे पहले अपनी एंप्लॉय आईडी लिखनी होगी.
- इसके पश्चात आप अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे जो आपके विभाग में सैलरी अकाउंट के तौर पर रजिस्टर्ड है.
- इसके पश्चात यहां पर आप अपनी जन्मतिथि लिखें
- अंत में स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर लिखें जिस पर विभाग द्वारा otp मैसेज भेजा जाएगा.
- सत्यापन हो जाने के बाद आप submit details के लिंक पर क्लिक कर दें.
इस प्रकार आपके सामने पासवर्ड रिसेट करने के लिए लिंक खुल जाएगा जहां पर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं.