PNB मुद्रा लोन सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

PNB मुद्रा लोन: 2015 में प्रधानमंत्री Shri Narendra Modi द्वारा Mudra loan scheme की शुरुआत की गई थी। मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से लोगों को उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए अथवा नया बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाने लगा । इस योजना के माध्यम से सरकार 50000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन आवेदकों को उपलब्ध कराती है । PNB मुद्रा लोन योजना के तहत वाणिज्यिक वाहनों की खरीद के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत व्यक्ति को Tractor, Auto Rickshaw, Taxi, Trolly, goods transport vehicle service, Three-Wheeler Vehicle ,E-rickshaw आदि खरीदने के लिए लोन दिया जाता है।

PNB मुद्रा लोन

इस योजना के तहत आवेदक को ₹1000000 तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार e-mudra ऋण लेकर व्यक्ति अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू कर सकता है जैसे कि व्यक्ति अगर ऑटो रिक्शा ड्राइवर अथवा टैक्सी ड्राइवर मालगाड़ी चालक इत्यादि में पैसा निवेश करना चाहता है तो बिना किसी झिझक के व्यक्ति प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण लेकर ऐसे वाहन खरीद सकता है तथा इस प्रकार की सेवा उपलब्ध करा कर अच्छी खासी कमाई कर सकता है ।

जैसा कि हम जानते हैं ट्रैक्टर ,ऑटो ,रिक्शा टैक्सी, ट्रॉली इत्यादि प्रकार के वाहन काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे वाहनों को खरीदने के लिए किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े तथा वाहन खरीद कर आवेदक अपना छोटा सा बिजनेस शुरू कर सके इसी के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना शुरू की है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में महिलाओं के लिए क्या प्रावधान है

 महिलाओं के लिए PNB मुद्रा लोन में अलग से प्राथमिकता दी जाती है । इस योजना के अंतर्गत महिला आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है क्योंकि यह मुद्रा योजना एक बिजनेस लोन योजना है इसीलिए यदि कोई महिला एम एस एम ई मीडियम स्मॉल या मध्यम व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो उन्हें 1000000 रुपए तक का व्यवसायिक लोन उपलब्ध कराया जाता है ।

महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत 27 सरकारी बैंक 17 निजी बैंक 31 ग्रामीण बैंक 4 सहकारी बैंक 36 स्माल फाइनेंस सेक्टर 25 गैर बैंकिंग सेक्टर से ₹1000000 तक का लोन दिया जाता है ।

BOB डिजिटल मुद्रा लोन: 5 मिनटों में मिलेगा 10 लाख का लोन इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो जल्दी शुरू करें मार्केट में सबसे डिमांड वाला बिजनेस

PNB मुद्रा लोन लोन के लिए किस प्रकार आवेदन करें

पीएनबी मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिय गए स्टेप्स को फॉलो करे.

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के लिए ऐसे कई बैंक है जो ऋण प्रदान करते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे 

  • सबसे पहले आपको PNB मुद्रा लोन Official Website पर Login करना होगा।
  •  इसके बाद आपको mudra loan पर click करना होगा ।
  • वहां आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  •  फॉर्म डाउनलोड करके आपको फॉर्म में नाम पता कांटेक्ट नंबर आधार पैन कार्ड नंबर सारी जानकारी भर के निकटतम बैंक शाखा में जमा करनी होगी।
  •  आवेदन पत्र के साथ आपको अन्य दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे ।
  • आपके द्वारा दी गई  जानकारी की जांच की जाएगी ।
  • यदि सारी जानकारी वैलिड पाई गई तो आवेदक के खाते में लोन जमा कर दिया जाता है।

SSY Interest Rate Hike [Breaking News] : सुकन्या समृद्धि योजना पर बढ़ा ब्याज (8%)

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज

 PNB Mudra Loan के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होते हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • आवेदक का कंपनी का प्रमाण पत्र 
  • आवेदक की पिछले 6 महीने की बैलेंस शीट आवेदक का आईटी रिटर्न स्टेटमेंट 
  • आवेदक का बैंक स्टेटमेंट 
  • आवेदक के बिजनेस में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों का विवरण 
  • बिजनेस का पंजीकरण सर्टिफिकेट 

46% हो सकता है DA, DA पर बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां

Pension Hike: खुशखबरी सुनकर झूमने लगेंगे! बढ़ गई पेंशन, मिलेंगे इतने रुपये

Pre-requisites for Loan/PNB मुद्रा लोन के लिए पूर्वापेक्षाएँ

  • आवेदक PNB का चालू खाता धारक होना चाहिए।
  • PNB के साथ कम से कम 12 महीने का bank संबंध होना चाहिए।
  • केवल व्यक्तिगत/स्वामित्व क्षमता में आवेदक ही apply कर सकता है (व्यक्तियों/स्वामित्व के अलावा अन्य को apply करने की अनुमति नहीं है)।
  • applicant सूक्ष्म या लघु उद्यमी होना चाहिए।.
  • आवेदक का PAN, Aadhaar numberऔर latest address खाते में upload किया जाना है।
  • मोबाइल नंबर bank और UIDAI के साथ registeredहोना चाहिए।
  • ऋण आवेदन करते समय applicant को इकाई/business स्थान/निवास पर होना चाहिए।
  • इस platform के माध्यम से maximum पात्र loan रु. 100,000/- है जो maximum 60 महीनों में चुकाया जा सकता है।
  • eligibility प्राप्त करने के लिए कृपया सही details दर्ज करें।
  • loan का उपयोग केवल business activities के purpose के लिए किया जाना चाहिए।.
  • Applicant की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • केवल Pre-Qualified customers ही loan के लिए आवेदन कर सकेंगे।

PM Yashasvi Scholarship Scheme: प्रति वर्ष 75,000 से लेकर 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति

Solar Rooftop Subsidy 2023: सिर्फ 500 रुपये मे लगा सकेंगे सोलर पैनल, ऑनलाईन आवेदन शुरू

PM Mudra Loan के कितने प्रकार हैं

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत आता है। इसे तीन वर्गों में बांटा गया है शिशु ऋण योजना ,किशोर योजना तथा तरुण योजना। शिशु ऋण योजना में 50000 तक का व्यवसाय लोन प्रदान किया जाता है। किशोर ऋण योजना में आवेदन को 50,000 से 5,00,000 तक का व्यवसाय लोन उपलब्ध कराया जाता है। तरुण loan yojana में applicant को 5 लाख से ₹1000000 तक का business loan प्रदान किया जाता है।

FAQs

PNB मुद्रा लोन योजना कौन-कौन से document important है

जारी किया गया फोटो पहचान पत्र, Defense ID Card, आदि। निवास /Business Proof- Aadhaar Card, राशन कार्ड, पासपोर्ट, Bank Account Statement,मतदाता पहचान पत्र, किसी भी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण से पत्र, टेलीफोन बिल, Electricity Bill, पानी बिल (अधिक नहीं) 3 महीने से अधिक पुराना), आदि

क्या PNB मुद्रा लोन प्रदान कर करती है

हाँ, PNB अपनी शाखाओं के माध्यम से Mudra loan प्रदान कर रहा है

PNB की official website क्या है

PNB की official website https://www.pnbint.com है

E-mudra loan के लिया किस को संपर्क करे

contact number for E-mudra loan
Toll free: 18001802222, 18001032222
Tolled no: 0120-2490000

SSCNR

Leave a Comment