14th Kist Release Date: 14 किस्त का भुगतान मई को, ₹2000 की जगह मिलेंगे ₹4000

14th Kist Release Date:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए शुरू की गई योजना है।  इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना ₹6000 की राशि का भुगतान किया जाता है। यह ₹6000 किसान को तीन किस्तों में दिए जाते हैं।  हर 4 महीने में ₹2000 किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत उपलब्ध कराए जाते हैं।

 जैसा कि हम सब जानते हैं pm kisan nidhi yojana छोटे तथा सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी।  इसके अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।   जिन किसान को 13 किस्त का पेसा नहीं मिल पाया उन किसान को 2000 रुपये किस्त के बजाय 4000 रुपये मिलेंगे यानी 2 किस्त का पेसा एक साथ मिलेंगे |

14th Kist Release Date

योग्यता: PM Kisan Yojana Eligibility

  • इस योजना का पात्र होने के लिए किसान के पास खेती योग्य भूमि भूमि होनी चाहिए।
  •  किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम की भूमि होनी चाहिए ।

14th Kist Release Date: इस समय आएगी अगली क़िस्त

अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों को मिल चुकी है। हाल ही में 13 विं किश्त भी किसानों के अकाउंट में आना शुरू हो गई थी। मई के अंत तक 14th installment भी किसानों के खातों में आ जाएगी। किसानों की बेनिफिशियरी लिस्ट आमतौर पर सरकार के द्वारा तैयार की जाती है और इसे सरकार की 14th Kist Release Date official website पर जाकर देख सकते हैं। 

Increase in Retirement Age: रिटायरमेंट आयु में फ़िर से हुई वृद्धि, अब 64 वर्ष में होंगे ये कर्मचारी रिटायर

46% हो सकता है DA, DA पर बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां

आइये  जानते हैं किसान अपना नाम सूची में किस तरह देख सकते हैं

  •  14th Kist Release Date आने के बाद 14th Kist Beneficiary list में अपना नाम देखने के लिए किसान को सबसे पहले इस योजना की official website पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर जाने के बाद में किसान को किसान कॉर्नर (farmers corner) का option दिखाई देगा।
  •  किसान कॉर्नर (farmers corner) विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा या mobile number मांगा जाएगा ।
  • दोनो में से कोई एक विकल्प चुनकर उसे भरने के पश्चात आपसे कैप्चा कोड भरने को कहा जाएगा।
  •  कैप्चा कोड भरने के बाद आपके सामने Beneficiary list खुल जाएगी।
  •  अगर आपने E-KYC नहीं कराया है तो सिस्टम में आपका नाम अपडेट नहीं हुआ होगा।
  •  इसीलिए आपको सबसे पहले अपना kyc update कराना पड़ेगा।

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 : 1 से 12 तक के छात्रों को मिलेगी 96000 की छात्रवृति, आवेदन करें

 इस केस में नहीं मिलेगी 14th installment 

  • जैसा कि मई के अंत तक (14th Kist Release Date) किसान सम्मान निधि की 14th installment किसानों के खातों में आ जाएगी लेकिन यदि आपने आवेदन भरने में कोई गलत जानकारी दी है तो आपके खाते में यह अमाउंट नहीं आएगा ।
  • साथ ही साथ यदि आपने किसी document को जमा नहीं किया है तब भी आपके खाते में PM Kisan Samman Nidhi Yojana की राशि नहीं ट्रांसफर की जाएगी।
  •  यदि आपने EKYC नहीं कराई है तो भी आपका नाम इस लिस्ट में नहीं होगा।
  •  साथ ही यदि आप किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं तो भी आप का नाम बेनिफिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।
  •  यदि आपके परिवार से कोई किसान संवैधानिक पद पर है तब भी आप इस योजना के योग्य पात्र नहीं बन सकते।
  •  साथ ही साथ यदि आपके परिवार से कोई केंद्र सरकार राज्य सरकार या सरकारी सेवा में कार्यरत है तब भी आप इस योजना के योग्य पात्र नहीं होते।
  •  यदि किसान परिवार से कोई डॉक्टर इंजीनियर या कोई अन्य प्रोफेशन में है तब भी ऐसे किसानों को इस योजना का फायदा नहीं दिया जाता ।
  • यदि आप की मासिक पेंशन ₹10000 है तब भी आपको इस योजना का कोई लाभ नहीं दिया जाता।

DA में फिर से 4% की बढ़ोतरी, सैलरी में 9000 तक का इजाफा

बुजुर्गों को इस सरकारी स्कीम के तहत हर साल मिलेंगे 20,00000 रुपए, जानिए डिटेल में

E-KYC कैसे करे ?

  • शुरू करने के लिए, pm kisan के official website पर जाएंगे।
  • इसके बाद होम पेज पर pm kisan e-kyc के लिए रजिस्टर करने के लिए e-kyc पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, कृपया दिए गए स्थान में अपना aadhaar नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद captcha code डालें और फिर सर्च करें।
  • वहां, वह नंबर दर्ज करें जिसे आपने अपने aadhaar card के साथ registered किया है।
  • आपको अपने phone number पर OTP प्राप्त करने के लिए Get OTP पर click करके विवरण submit करें
  • Enter पर click करे
SSCNR

Pm kisan nidhi scheme 14 kist date कब आएगी ?

मोदी सरकार PM Kisan सम्मान निधि योजना की 14th Kist Date का जल्द ही ऐलान कर सकती है। यह क़िस्त अप्रैल और जुलाई 2023 के बीच जारी होने की उम्मीद है।

Pm kisan ka paisa केसे check कर सकते है

मोबाइल नंबर से pm kisan चेक करने के लिए आप pm kisan ki official website pmkisan.gov.in को open करें। इसके बाद Beneficiary Status के विकल्प को चुने। फिर registration नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद Get Data के बटन को चुने।

Pm kisan का registration कैसे कर सकते है ?

Pm kisan का registration आप pm kisan की official website से कर सकते है |

Pm kisan स्थिति जांच हेतु required document कौन से है?

Pm kisan स्थिति जांच हेतु
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

Leave a Comment