BPNL Recruitment 2023: 3000+ पदों पर भर्ती, सैलरी-20000+, जाने सारी जानकारी @www.bharatiyapashupalan.com

BPNL Recruitment 2023: भारत सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का एक और सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। Animal Husbandry Corporation of India Limited द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। यह नौकरी युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर है। BPNL द्वारा समय-समय पर विभिन्न नियुक्तियां की जाती है। उसी श्रृंखला में 2023 में पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए BPNL Notification 2023 जारी किया गया था। 

BPNL Recruitment 2023
BPNL Recruitment 2023: 2826+ पदों पर भर्ती, सैलरी -18000+

BPNL Recruitment 2023

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने employment news में इस सूचना को प्रकाशित किया था। साथ ही साथ अपने वेबसाइट पर भी आवेदनों को आमंत्रित किया था। आवेदक को अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना था।

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

GATE Exam 2023 Today: परीक्षा निर्देश और गाइडलाइन्स | GATE admit card डाउनलोड लिंक

इसके लिए कुल 3444 पद पर नियुक्ति की जा रही है जिसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी जैसे कि Survey in charge और Surveyor के लिए भर्ती। इन सबके लिए 20000 से ₹24000 तक की monthly salary निर्धारित की गयी है। तथा यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना था। संपूर्ण भारत में से कोई भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता था।

BPNL Recruitment 2023 : Important Dates

BPNL नोटिफिकेशन जारी होनी की तिथि19 जून , 2023
BPNL ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि19 जून , 2023
BPNL ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05 जुलाई, 2023
BPNL Admit Card होने की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
BPNL Exam 2023 की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
BPNL Interview की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
BPNL Official Websitewww.bharatiyapashupalan.com

BPNL Recruitment 2023 : Eligibility Criteria

Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता ) :-

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं ,12वीं, graduation अथवा Diploma उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit (आयु सीमा ) :-

  • आवेदक की minimum age 21 वर्ष निर्धारित की गई है तथा maximum age 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bharatiya Pashupalan Nigam Limited Total Vacancies 2023

Survey in charge574
Surveyor2870
Total 3444

BPNL Recruitment 2023 : Selection Process

  •  चयन प्रक्रिया Merit के आधार पर की जाएगी।
  •  भेजे गए आवेदनों को मेरिट के आधार पर shortlist किया जाएगा।
  •  शॉर्टलिस्ट किये व्यक्तियों की पहले written exam होगा।
  •  फिर skill test तथा,
  • अंत में Interview के आधार पर चयन होगा।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

RRB ALP Recruitment 2023: 14000+ भर्ती, Salary – 1 लाख़ तक, 4 फ़रवरी से पहले कर ले आवेदन

BPNL Recruitment 2023 : Salary

पद का नाम वेतन
Survey in ChargeRs. 24,000/- + 2000
SurveyorRs. 20,000/- +1000

BPNL Recruitment 2023 : Application Fees

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने विभिन्न पदों के आवेदन के लिए विभिन्न शुल्क निर्धारित किया है :-

  • Survey in charge – Rs.944/-
  • Surveyor – Rs.826/-

BPNL Recruitment 2023 : Important Documents

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूचि नीचे दी गयी है :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • यदि उम्मीदवार विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • अनुभव का प्रमाण पत्र यदि किसी प्रकार का अनुभव है तो

BPNL Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको BPNL Official Website ( www.bharatiyapashupalan.com) पर जाना होगा।
  • इसके बाद वहां नोटिफिकेशन में Recruitment Link पर क्लिक करना होगा।
  • रिक्रूटमेंट पर क्लिक करने के बाद में आपको departmental information दिख जाएगी।
  • आपको इसे ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। 
  • आपके सामने एक Application Form खुल जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरे तथा साथ ही साथ सबमिट करने वाले दस्तावेजों का विवरण चेक करें ।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से भरी हुई जानकारी को चेक करें ।
  • अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने BPNL Application Form का प्रिंट आउट ले ताकि भविष्य में आप के काम आ सके।

BPNL का पूरा नाम क्या है ?

BPNL का पूरा नाम Bharatiya Pashupalan Nigam Limited है।

BPNL की Official website क्या है ?

BPNL की Official website bharatiyapashupalan.com है।

BPNL Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या रखी गयी थी ?

बीपीएनएल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 जुलाई 2023 रखी गयी थी।

BPNL Recruitment 2023 के तहत कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं ?

BPNL Recruitment 2023 के तहत विभिन्न पदों के लिए कुल 3444 रिक्तियां जारी की गई हैं।

Survey in Charge और Surveyor के पदों पर चयन प्रक्रिया क्या है ?

दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment