पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में जल्दी बढ़ेगा आपका पैसा, ऐसे होगा मुनाफा, जानिए कौन कर सकता है इस प्लान के लिए अप्लाई

postal life insurance plan details | postal life insurance | postal life insurance premium payment online | postal life insurance policy status | postal life insurance online

India Post Life Insurance: भारतीय डाक द्वारा डाक सेवाओं के साथ-साथ बैंक से संबंधित सेवाएं भी प्रदान की जाती है. जिनका प्रयोग अधिकतम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासी कर रहे हैं. India Post Payments Bank – IPPB के माध्यम से अपने ग्राहकों को भविष्य से संबंधित योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही India Post Office scheme के बारे में बताएंगे जिसमें आवेदन करने पर लाभार्थियों को ₹5000000 तक का लाभ प्राप्त हो रहा है.

यहां पर भारत का कोई भी नागरिक किसी भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, किस प्रकार India post द्वारा 50 लाख रुपए का लाभ प्राप्त हो सकता है, तथा आवेदन करने के लिए अवश्य eligibility criteria, documents इत्यादि की जानकारी भी हम आपको यहां पर देंगे. इसलिए आप हमारा यह लेख अंत तक पढ़े.

India Post Life Insurance

Operation Kaveri in Hindi: जानें क्यों सूडान से भारत लाये जा रहे हैं भारतीय?

PNB मुद्रा लोन सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

India Post Life Insurance

अपने भविष्य की चिंता हर एक व्यक्ति को रहती है. साथ ही आप के बाद आपके परिवार का क्या होगा इसके बारे में भी आपने कभी ना कभी जरूर सोचा होगा. ऐसे में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों Life Insurance की सुविधा प्रदान करती हैं. लेकिन कई बार इन बैंकों द्वारा इतने ज्यादा नियम और शर्तें जारी कर दिए जाते हैं कि आम नागरिक के लिए उन्हें समझना मुश्किल हो जाता है. लेकिन भारतीय डाक द्वारा अपने ग्राहकों को बहुत आसानी से जीवन बीमा प्रदान किया जा रहा है. जिसे Postal Life Insurance Scheme कहा जाता है.

इसके अंतर्गत लाभार्थियों को 20 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लाभ दिया जाता है. जिसमें 19 वर्ष से लेकर 55 वर्ष की आयु तक के सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

KVS 2nd Admission List 2023-24 Class 1 चेक करें

Google से घर बैठे करें ये Free Course, और हर महीने 50 हज़ार से ज़्यादा कमाएं

डाक जीवन बीमा की विशेषताएं 

  • भारतीय डाक द्वारा कई स्तरों पर डाक जीवन बीमा प्रदान किया जा रहा है. यहां पर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए डाक जीवन बीमा योजना, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के नाम से लाभ प्रदान किया जा रहा है.
  • भारतीय डाक आपको 6 अलग-अलग डाक बीमा योजनाएं प्रदान करती है. जिनके सूचना इस प्रकार है
  1. Whole life Assurance (Suraksha)
  2. Convertible Whole Life Assurance (suvidha)
  3. Endowment Assurance (Santosh)
  4. Joint Life Assurance (Yugal Suraksha)
  5. Anticipated Endowment Assurance (Sumangal)
  6. Bal Jivan Bima
  • इस प्रकार आप अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार उपरोक्त 6 में से किसी भी एक योजना के अंतर्गत जीवन बीमा खरीद सकते हैं.
  • 4 साल तक पॉलिसी में बने रहने के बाद आपको लोन की सुविधा भी प्राप्त होगी. आप अपनी पॉलिसी के अनुसार बैंक से लोन भी ले सकते हैं
  • यदि आपको India Post Life Insurance पॉलिसी के अंतर्गत लाभ महसूस नहीं हो रहा तो आप 3 साल के बाद अपनी पॉलिसी को बंद भी करवा सकते हैं जिसे surrender  कहते हैं
  • आप अपनी योजना को Endowment Assurance के अंतर्गत भी कन्वर्ट कर सकते हैं जिसमें आपको 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष तक योजना के लिए प्रीमियम भरने का मौका मिल जाएगा.
  •  सबसे अच्छा बेनिफिट यह है कि यहां पर ग्राहकों Policy Bonus दिया जाता है. ₹1000 के sum assured पर ₹76 बोनस दिया जाता है. जो एक बहुत बड़ी रकम है. इस प्रकार आप जितना भी पैसा निवेश करते हैं उस पर आपको वार्षिक बोनस भी दिया जाता है.
  • इस योजना की एक अन्य खास बात यह है कि यदि किसी कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का सारा लाभ उसके नॉमिनी को दे दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए आपको पहले ही अपने नॉमिनी का चयन कर लेना होगा.
  • बाल जीवन बीमा के अंतर्गत 3 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए पॉलिसी खरीदी जा सकती है जिसके लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Asha Scholarship 2023: SBI छात्रों को दे रहा 50,000 से 2 लाख की स्कॉलरशिप, 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Apply for India Post Life Insurance

अगर आप भी भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाने वाली डा जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी भारतीय डाक के दफ्तर में संपर्क करना होगा. जहां पर कर्मचारियों द्वारा आपको आवेदन करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा. इसमें आप अपने व्यक्तिगत जानकारियां और साथ ही अपने नॉमिनी की जानकारियां भी लिखें. ताकि आपके पश्चाताप के नॉमिनी को इस योजना का लाभ पूरा मिल सके. इसके बाद आप संबंधित प्रीमियम का चयन करें और अपनी पॉलिसी शुरू कर दें.

विभाग द्वारा आपको एक पॉलिसी नंबर दिया जाएगा जो आप किसी और के साथ शेयर ना करें. इसका प्रयोग करके आप Online माध्यम से अपनी पॉलिसी की देखरेख कर सकते हैं.

sscnr

Leave a Comment