NEET UG Counselling 2024 : Check Dates, Choice Filling, Document Required, Seat Allotment, @mcc.nic.in

NEET UG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों की अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए जल्द ही NEET UG Counselling 2024 आयोजित करेगी। उम्मीदवारों को NEET UG Counselling 2024 के लिए कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। NEET UG Counselling 2024 के माध्यम से भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर साल National eligibility entrance test (undergraduate) का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा मेडिकल कोर्स में शामिल होने के लिए लाखों स्टूडेंट देते हैं। अर्थात वे सभी छात्र जिन्हें मेडिकल फील्ड में उच्च शिक्षा पूरी करनी है उनके लिए NEET Exam देना जरूरी हो जाता है।

इस NEET Exam 2024 को देने के पश्चात छात्र MBBS Dental, Nursing, Ayurveda इत्यादि में करियर चुन सकते हैं। अब जल्द ही 5 मई 2024 को NEET Exam राष्ट्रीय स्तर पर गठित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों का यह इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा। NEET Cut Off 2024 मिनिमम मार्क्स होते हैं जो छात्र के लिए हासिल करना काफी जरूरी होते हैं। NEET UG Counselling 2024 के बारे में हम आपको आज इस लेख के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है की हमारे साथ तक बने रहें।

NEET UG Counselling 2024

Medical Counselling Committee (MCC) जल्द ही जुलाई, 2024 को NEET UG Counselling 2024 Schedule जारी कर सकती है। Round 1 के लिए पंजीकरण जुलाई में शुरू होगा। उम्मीदवार MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से NEET UG Counselling 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2024, अखिल भारतीय कोटा (all India quota 15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (state quota 85 प्रतिशत) के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है। Medical Counselling Committee (MCC) जो AIQ NEET counselling के लिए जिम्मेदार है, ने अभी तक NEET UG Counselling 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

NEET UG Counselling 2024 : Key Highlights

Name of the ExamNational Eligibility Entrance Test (NEET)
Conducting BodyNational Test Agency (NTA)
Exam ModeOffline (Pen and Paper-based)
Exam Date05-May-2024
NEET 2024 Counselling DatesTBA
Result DateJune, 2024
Courses OfferedMBBS, BDS and BSc Nursing
NEET Counselling Websitehttps://mcc.nic.in/

DU Cutoff List 2023

Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को दिया झटका, अब नहीं कर सकेंगे पासवर्ड शेयरिंग

UCO Bank Personal Loan 2024: उठाओ फोन और यूको से तुरंत लो 15 लाख का लोन सीधे A/C में

Earn Money Online For Students: स्कूल कॉलेज पढ़ने वाले विद्यार्थी घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए

RTE MP Admission 2024 Apply Online, Eligibility, Documents, Last Date @rteportal.mp.gov.in

NEET UG Counselling 2024 Dates

Events Dates
Round 1
Registration/ PaymentTo be announced
NEET Choice filling/ LockingTo be announced
Processing of Seat allotmentTo be announced
Round 1 provisional resultTo be announced
Round 1 final resultTo be announced
Uploading of documentsTo be announced
Reporting to the allotted instituteTo be announced
Verification of documentsTo be announced
Round 2
Fresh Registration/ PaymentTo be announced
Choice filling/ LockingTo be announced
Processing of Seat allotmentTo be announced
ResultTo be announced
Uploading of documentsTo be announced
Reporting to the allotted instituteTo be announced
Round 3
Registration/ PaymentTo be announced
Choice filling/ LockingTo be announced
Processing of Seat allotmentTo be announced
ResultTo be announced
Uploading of documentsTo be announced
Reporting to the allotted instituteTo be announced
Stray vacancy round
Registration/ PaymentTo be announced
Choice filling/ LockingTo be announced
Seat allotment processTo be announced
ResultTo be announced
Reporting to the allotted instituteTo be announced
Special stray vacancy round
Fresh registration and paymentTo be announced
Choice filling and lockingTo be announced
Processing of seat allotmentTo be announced
ResultTo be announced
ReportingTo be announced

NEET UG Cut Off for OBC, SC/ST, MBBS Goverment College

भारत में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए biology course के साथ 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रों के लिए नीट की परीक्षा में सम्मिलित होना जरूरी है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ही मेडिकल फील्ड में चुना जाता है। अब जल्द ही 5 मई 2024 को NEET 2024 Exam का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना है।

अब छात्रों का इंतजार बस जल्द ही ख़त्म होने वाला है। NEET 2024 Result परिणाम से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट के लिए कटऑफ जारी करने वाली है। Cut Off Marks वह न्यूनतम अंक होते हैं जिन्हें हासिल करना कैंडिडेट के लिए जरूरी होता है।

माना जा रहा है कि यह NEET 2024 Cut Off जल्द ही जारी की जाएगी। जिससे स्टूडेंट्स को अंदाजा हो जाएगा कि नीट में प्रवेश के लिए कितने अंक हासिल करना जरूरी है। अंकों के आधार छात्रों को विभिन्न मेडिकल कॉलेज में उनकी योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

RPF Constable and SI Recruitment 2024: कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन [Link], लास्ट डेट 14 मई

PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: ऐसे भरें कौशल विकास फॉर्म, फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8000 रूपए

CTET July 2024 Application Form: Registration Starts, Exam Date July 7, 2024

Lakhpati Didi Yojana 2024: मोदी जी बना रहे महिलाओं को लखपति, जानें योजना का सबकुछ

Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024: लाडली बहना योजना में 1250 रुपए की 10वीं किस्त हुई जारी, जल्दी चेक करें नाम

Documents for NEET UG Counselling 2024

  • MCC द्वारा जारी किया गया Allotment Letter
  • NTA द्वारा परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किये गये।
  • NTA द्वारा Result/ Rank letter जारी।
  • जन्मतिथि प्रमाणपत्र (यदि मैट्रिक प्रमाणपत्र पर यह लागू न हो)
  • कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10+2 प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10+2 की अंक तालिका
  • पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ जो आवेदन पत्र पर चिपकाए गए हैं।
  • पहचान का प्रमाण (आधार / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट)
  • एनआरआई अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य हैं:
  • प्रायोजक की पासपोर्ट प्रति, दूतावास प्रमाणपत्र
    • प्रायोजन शपथ पत्र (जिसमें कहा गया हो कि प्रायोजक इसका वहन करने के लिए तैयार है
    • पढ़ाई की पूरी अवधि का खर्च)
    • संबंध शपथ पत्र (प्रायोजक के साथ अभ्यर्थी का संबंध)

NEET UG Counselling 2024 Fees

CategoryRegistration FEE
General1000
EWS1000
OBC500
SC500
ST500
PwD500

NEET UG Counselling 2024 Registration

  • MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं।
NEET UG Counselling 2024
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET UG Counselling 2024 link पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को registration link मिलेगा।
  • जरूरी विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में Login करें और NEET UG Counselling 2024 Form भरें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

E-Shram Card Pension Yojana 2023: 3000 रुपये पेंशन योजना किस्त जारी, यहां देखें अपना नाम

RBI Cancels Bank License: RBI ने रद्द किया इस Bank का लाइसेंस, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे ग्राहक

NEET UG Cut Off 2024 Category Wise

आपकी जानकारी के लिए बता दे National Eligibility Examination cum Entrance Test का आयोजन जल्द ही। इस कोर्स के लिए आवेदकों को 700 अंक हासिल करने होंगे। इसके अलावा यदि सरकारी कॉलेज में कोर्स करना है तो आपको 600 से ज्यादा अंक हासिल करने होंगे। 

वे सभी छात्र जो इतने अंक हासिल कर लेते हैं उन्हें ही मेडिकल में चुना जाता है। न्यूनतम अंकों की बात की जाए तो यह एक NEET UG Cut Off 2024 श्रेणी होती है जिसके आधार पर कॉलेज छात्रों को चुनते हैं।

NEET UG Cut Off 2024 इस प्रकार होगी :

  • जनरल कैटेगरी के लिए 275.
  • तथा अन्य पिछड़ा जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 245.

National Eligibility cum Entrance Test का आयोजन National Testing Agency द्वारा किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक सही उत्तर पर स्टूडेंट को 4 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर नकारात्मक अंक नहीं मिलता तो  इस प्रकार स्टूडेंट अपने नंबर का जोड़ लगाते हुए रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

How to download NEET UG Cut Off 2024 notification ?

  • NEET UG Cut Off 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर NEET UG Cut Off 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन का पेज आ जाएगा।
  • लॉगइन पेज पर आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कटऑफ अंकों की लिस्ट (NEET UG Cut Off 2024 ) आ जाएगी।
  • आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

7th Pay Commission DA-DR News: सरकार हुई मेहरबान, जुलाई में दो बड़े तोहफे, कर्मचारियों पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले

18+ के लिए 9000+ पदों पर सरकारी बैंक में निकली भर्ती, ज़ल्दी करें आवेदन, सैलरी – 20000+

NEET 2024 Scorecard Download Online

  • NEET 2024 Scorecard डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर होम पेज पर आपको NEET 2024 Scorecard के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने Login Page आ जाएगा।
  • आपको वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
  • जानकारी भरते ही आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका NEET 2024 Scorecard आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स फॉलो करके कट ऑफ तथा NEET 2024 Scorecard के बारे में आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s : NEET UG Counselling 2024

NEET UG Counselling 2024 तिथि कब जारी की जाएंगी ?

इसकी सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

NEET UG Exam 2024 कब आयोजित किया जाएगा ?

NEET UG Exam 2024 05 मई 2024 को आयोजित किया जाना है।

NEET UG Counselling 2024 आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट ?

SSCNR

Leave a Comment