Tractor Subsidy: किसान भाइयों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है. हरियाणा सरकार द्वारा भी अपने राज्य के किसानों के उत्थान के लिए उनको विभिन्न कार्यों के लिए आर्थिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य के किसान भाइयों के लिए SB 89 योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा करी है. इसके लिए सरकार द्वारा किसानों के आवेदन भी स्वीकार किए गए थे. अब उन सभी आवेदनों के माध्यम से लकी ड्रॉ प्रक्रिया द्वारा कुल 660 किसानों को ट्रैक्टर प्रदान किए जाएंगे. यदि आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है. यह आप हरियाणा के किसान हैं. तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए आप इसमें दी गई सभी जानकारियों को आखिर तक पढ़िए.

हरियाणा Tractor Subsidy योजना
हर साल हरियाणा सरकार द्वारा अपने किसानों को SB 89 योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है साल 2023 24 के लिए भी सरकार ने यह योजना शुरू करी थी. जिसके आवेदन अब समाप्त हो चुके हैं. सरकार ने इन आवेदनों में से लकी ड्रॉ प्रक्रिया अपनाकर लाभान्वित किसानों के नाम निकालने शुरू कर दिए हैं. समय-समय पर विभिन्न उपलक्ष पर किसानों के नाम लकी ड्रॉ प्रक्रिया के द्वारा निकाले जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत केवल राज्य में निवास कर रहे SC कास्ट के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. इसलिए अभी आपने आवेदन कर दिया है तो आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
SB 89 योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ
हाल ही में हरियाणा राज्य के किसान एवं कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल द्वारा हरियाणा के भिवानी जिले में लकी ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक कार्यक्रम के दौरान जेपी दलाल द्वारा 54 किसानों का नाम लकी ड्रॉ से निकाला गया. इन किसानों को राज्य सरकार द्वारा ट्रैक्टर खरीदने के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुल मिलाकर सभी आवेदनों में से 660 ऐसे किसानों का नाम इसी प्रक्रिया के द्वारा निकाला जाएगा. इन्हीं किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
660 किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार द्वारा हरियाणा ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के 30 किसानों को इस ट्रैक्टर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. किस प्रकार लगभग 22 जिलों के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस प्रकार किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होगा. अतः इन जिलों में रहने वाले अनुसूचित जाति के किसान अब सरकारी सहायता पर ट्रैक्टर खरीद कर अपनी कृषि की पैदावार को और अधिक बढ़ा पाएंगे. आपको बता दें कि सरकार यह लकी ड्रॉ की प्रक्रिया कंप्यूटर द्वारा पूरी कर रही है. जिससे इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो तथा पारदर्शिता बनी रहे. यदि आपने भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है तो आप अपना नाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में तलाश कर सकते हैं.
हरियाणा ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता
यदि आपका नाम सरकार द्वारा निकाले जाने वाले लकी ड्रॉ में आ जाता है तो आपको सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस पैसे का प्रयोग करके आप आसानी से अपने खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीद पाएंगे. आपको बता दें कि सरकार प्रत्येक लाभार्थी को ट्रैक्टर के अनुसार अधिकतम ₹300000 की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान करेगी जिसका प्रयोग केवल ट्रैक्टर खरीदने के लिए ही किया जा सकता है. यहां पर यह भी बता दें कि यदि आप 35 HP से अधिक क्षमता वाला ट्रैक्टर खरीद लेंगे तभी आपको यह ₹300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस प्रकार कुल मिलाकर 20 करोड़ का खर्चा सरकार किसानों को उनका अपना ट्रैक्टर खरीदने के लिए कर रही है.
FAQs
हरियाणा ट्रैक्टर योजना क्या है?
हरियाणा ट्रैक्टर योजना का पूरा नाम SB 89 योजना है. इसके अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति से संबंधित कृषकों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाएगा.
SB 89 योजना के अंतर्गत कितने रुपए प्रदान किए जाएंगे?
यदि आपका नाम सरकार द्वारा निकाले गए लकी ड्रॉ के अंतर्गत आ जाता है तो आपको 35 HP से अधिक क्षमता का ट्रैक्टर खरीदने की स्थिति में ₹300000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा. इसका प्रयोग आप केवल ट्रैक्टर खरीदने के लिए ही कर सकते हैं.
कितने किसानों को ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा?
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति से संबंधित कुल 660 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें केवल उन्हीं किसानों के नाम को लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन कर रखा है.