UCO Bank Personal Loan: बिना किसी झंझट के 10 लाख का पर्सनल लोन- ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

uco bank personal loan apply online | uco bank personal loan interest rate | uco bank personal loan calculator | uco bank personal loan documents required uco bank | personal loan minimum salary

UCO Bank Personal Loan: अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें कई बार हमें कर्ज लेने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन हमारी मजबूरी का फायदा उठाते हुए बहुत सारे बैंक तथा कर्ज दाता लोन के बदले हम से भारी ब्याज दर वसूलते हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज एक ऐसे बैंक की जानकारी लेकर आए हैं जो अपने ग्राहकों को बहुत कम ब्याज दरों पर अच्छा लोन देने को तैयार है. आज हम बात करेंगे  UCO  Bank के बारे में.

UCO Bank Personal Loan के माध्यम से आप अपना व्यवसाय करने के लिए, घर की मरम्मत करने के लिए, किसी त्योहार पर खर्चा करने के लिए आदि विभिन्न कारणों से लोन ले सकते हैं. आप यहां से अधिकतम 1000000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. क्या है इस लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इन सभी की जानकारी हम आपको यहां प्रदान करेंगे

UCO Bank Personal Loan

PM MUDRA SCHEME 2023: 0% ब्याज पर ₹50000 से लेकर ₹10 लाख का लोन, बिना गारेंटी लोन

CTET Notification 2023- सीटीईटी नोटिफिकेशन Direct Link to Online Apply, Application Form Date

UCO Bank Personal Loan

UCO बैंक भारत में एक मशहूर बैंक के तौर पर जानी जाती है. यहां आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं देखने को मिलेंगी. यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक के पास बहुत सारे लोन हैं, जैसे: गोल्ड लोन, गृह लोन, बिजनेस लोन, व्यक्तिगत लोन आदि. आज हम विशेष रूप से व्यक्तिगत लोन पर चर्चा कर रहे हैं. यह लोन आपको अधिकतम ₹1000000 तक प्राप्त हो सकता है. आप अपनी सैलरी का 10 गुना लोन ले सकते हैं. बैंक आपको यह लोन 5.40% की सालाना ब्याज दर से देता है.

जबकि महिलाओं के लिए विशेष छूट है. महिलाओं को केवल 4.40 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से लोन चुकाना होता है. इतना ही नहीं बैंक द्वारा लोन की किस्तें चुकाने के लिए पुरुषों को 48 महीनों तक का वक्त दिया जाता है. जबकि महिलाओं को पूरे 60 महीने तक का समय लोन चुकाने के लिए दिया जाता है. इसके लिए पात्रता और दस्तावेजों की चर्चा में आगे के भाग में करेंगे.

UCO Bank Personal Loan लेने की eligibility criteria 

यदि आपने भी इस बैंक से लोन लेने के फायदे पढ़ लिए हैं और लोन लेना चाहते हैं. तो आपको नीचे बताई गई पात्रताओं को एक बार पढ़ लेना चाहिए. जो भी आवेदक इन पात्रता को पूरा कर लेगा उन्हें ही लोन दिया जाएगा.

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति किस वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए
  • जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है वह कम से कम पिछले 3 सालों से किसी भी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर रहा हो.
  • आवेदक का बैंक खाता इसी बैंक में होना जरूरी है.
  • लोन लेने के लिए आवेदक ने सभी प्रकार के टैक्स सरकार को चुका दिए हो.
  • आवेदक को उसकी तनख्वाह का 10 गुना तक ही अधिकतम लोन दिया जाएगा. जबकि 1000000 रुपए से अधिक लोन किसी को भी नहीं दिया जा सकता.

Old Pension Scheme latest Update: नाच उठे सरकारी कर्मचारी, अब इस राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बंपर फायदा, Mehngai bhatta 4% बढ़कर 42% हुआ 52 लाख कर्मचारियों को फायदा, समझें कितनी सैलरी बढ़ेगी

UCO Bank Personal Loan के लिए आवश्यक Documents

आपको लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड या पहचान पत्र
  •  आवेदक की सैलरी का स्लिप
  • आवेदक के घर का प्रमाण पत्र जैसे बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल आदि
  • लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यक जरूरत होनी चाहिए. बिना जरूरत के लोन नहीं दिया जाता

UCO Bank Personal Loan Online लेने की विधि

आपको बता दें कि बैंक द्वारा यह लोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से प्रदान किया जा रहा है. यदि आप ऑफलाइन माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी यूको बैंक से संपर्क करें. इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपको आवेदन फॉर्म दे देंगे जिसे भरकर आप सबमिट कर देंगे. फार्म जमा हो जाने के बाद आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा और आपको लोन दे दिया जाएगा. जबकि यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आपको एक स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी.

EPFO E-Passbook Download: अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करे

31 अप्रैल से पहले DA Increase में होगा बंपर इजाफ़ा, केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पैंशन भोगियो की लगेगी लॉटरी

इसके बाद आप निम्नलिखित को फॉलो करें:

  • सबसे पहले यूको बैंक कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए.  आप इस लिंक पर भी डायरेक्टली कर सकते हैं. www.ucobank.com/ 
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यहां पर  आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करना है.
wNfQR1h2A5gcv15uxmcTDETQ 5Bswp8eJ50bnQJdTclWl2Dx wVmm1hfOpR1mTgmwIg0TS bqeKYlPffWIl0aYXw D20wz81KYgQPOxN8IR2c4ozRVTGeJhYnKX UaEztidLcnTr8qcLZe5ZvNIMrOU
  • इसके पश्चात आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए ऑनलाइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपनी बैंक से संबंधित जानकारियां और व्यक्तिगत जानकारियां लिखे होंगे.
  • सबसे पहले आप अपना नाम लिखिए जिस नाम से आप का खाता बैंक में है
  • इसके बाद आपको अपने घर का पता लिखना होगा
  • अब आप अपनी ईमेल आईडी कार्ड मोबाइल नंबर लिखिए
  • आपको जितना पैसा लोन के रूप में बैंक से चाहिए उसे लिखिए
  • इसके बाद कंपनी द्वारा आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन कोड भेजें जाएगा

एक बार वेरीफाई करने के बाद आपका आवेदन सम्मिट हो जाएगा. अब बैंक के कर्मचारी आप से संपर्क करके लोन के संबंध में आपसे आगे की बात कर लेंगे और आपको आसानी से लोन प्राप्त कराने में सहायता करेंगे. 

sscnr

Leave a Comment