E Mudra Loan Bank of Baroda 2024: घर बैठे करें लोन के लिए आवेदन, मिलेगा 5,00,000 का लोन 5 मिनट में

E Mudra Loan Bank of Baroda 2024: हेलो दोस्तों आज के इस article में हम आपके लिए लाएं हैं E Mudra Loan Bank of Baroda 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी। दोस्तों सभी व्यापारियों का सपना होता है कि वह अपने व्यवसाय में वृद्धि करें एवं अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इसी प्रकार से कई सारे युवाओं का भी यही सपना होता है कि वह अपनी शिक्षा के द्वारा केवल नौकरी तक ही सीमित ना रहकर अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करें. स्वयं का व्यवसाय एक बेहतरीन विकल्प होता है। इंसान कितना ही परिश्रम करें उसका अपने उत्पादन एवं परिश्रम पर स्वयं का ही अधिकार होता है.

परंतु नौकरी व्यवस्था में व्यक्ति को अपने आप को पूर्ण समर्पित करने के पश्चात भी केवल वेतन के कुछ अधिक प्राप्त नहीं कर पाता है। यही कारण है कि अधिकांश लोग नौकरी की तरफ ना जाकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, परंतु कुछ आर्थिक कारणों एवं पूंजी के ना होने के कारण वह अपना व्यवसाय स्थापित नहीं कर पाते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 (PM Mudra Loan Yojana 2024) की शुरुआत की गई। E Mudra Loan Yojana 2024 के तहत केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों एवं युवा व्यक्तियों को व्यापार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान किया जाता है. (Loans at low interest rates are provided to businessmen and young people to set up business). जिससे कि युवा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सके तथा जिन्होंने पहले से स्थापित कर रखा है वह अपने व्यवसाय में तरक्की कर सकें।

Amazon Free Machine Learning Course: छात्र फ्री में कर पाएंगे अमेज़न से कोर्स, जानें कैसे

Phonepe And Google Pay scam: मार्किट में आ गया है नया स्कैम, अकाउंट धड़ाधड़ हो रहे है खाली, रहे सावधान

HP Patwari Eligibility Criteria 2024 : Age Limit, Qualification @ himachal.nic.in

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024

इसको और सरल बनाने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग बैंकों के खाताधारकों के लिए अपने बैंकों में ही ऋण प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। इसी में से एक Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 भी है। यदि आपका Bank of Baroda बैंक में खाता है, तो पको किसी अन्य बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने Bank of Baroda से Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 प्राप्त कर सकते हैं।

आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 क्या है? इसमें apply कैसे किया जा सकता है? इसकी eligible criteria क्या है? necessary documents की सूची क्या है? आदि सूचना प्रदान करेंगे। ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 overview

Bank NameBank of Baroda (BOB)
Article NameBank of Baroda E Mudra Loan 2024
ModeOnline
Loan Amount50000 – 10 Lakh
Who can ApplyOnly Bank Of Baroda Account Holder
Official WebsiteClick Here

मिलेगा 10 लाख़ तक का Bank of Baroda E Mudra Loan 2024

भारतीय PM Narendra Modi ji द्वारा 8 अप्रैल 2015 को Pradhan Mantri Mudra Loan yojana की शुरुआत की गई। Pradhan Mantri Mudra Loan yojana के तहत व्यक्ति को 50,000 रुपए से लेकर 10,000,00 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। इस को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। शिशु लोन व्यवस्था, किशोर लोन व्यवस्था तथा तरुण लोन व्यवस्था। यदि आप अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो आपको शिशु लोन प्रदान किया जाता है। इसमें applicant को ₹50,000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है, परंतु आपने पहले से ही अपना व्यवसाय स्थापित कर रखा है पर आप उसकी स्थिति को स्थिर नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बैंक द्वारा किशोर लोन प्रदान किया जाता है।

इसमें खाताधारक को 50 हजार रुपए से 5,000,00 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। तीसरे चरण के लोन में आवेदन करता अपने व्यवसाय का विस्तार करना है तो उसे 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 में खाता कैसे खुलवाएं

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 के तहत सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के साथ विभिन्न निजी बैंकों को भी शामिल किया गया था। इन्हीं में से एक Bank of Baroda भी है। यदि आपका बैंक खाता Bank of Baroda बैंक में हैं, तो आपको Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 में आवेदन करने के लिए किसी अन्य बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने Bank of Baroda बैंक से ही Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 प्राप्त कर सकते हैं 

इसके लिए आप घर बैठे online computer एवं mobile के माध्यम से Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको Bank of Baroda की official website पर जाना होगा। Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 के तहत आपको लोन वापसी की समय सीमा 5 साल तय की गई है।

MDU Result 2024 : Maharshi Dayanand University BA, Bsc, Bcom परीक्षा के दूसरे, चौथे, छटवें सेमेस्टर के परिणाम घोषित, यहां करें चेक

CUET Topper List 2024 , Check Science & Commerce Subject-wise Topper List

Meghalaya Police Recruitment 2024 : Check eligibility, Apply Online For 2968 Post, last date 31st may 2024 @megpolice.gov.in

Documents required to apply for Bank of Baroda E Mudra Loan 2024  

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • bank account
  • income tax return
  • sales tax return
  • Voter ID Card
  • driving license
  • Applicant’s Aadhaar Card
  • PAN card
  • GST number
  • mobile number
  • last year balance sheet
  • identity proof
  • age proof
  • Residence proof
  • Bank statement
  • income certificate
  • Passport size photo etc.

Bank of Baroda E Mudra Loan 2024   के लिए अवेदन प्रक्रिया 

यदि आप भी Bank of Baroda E Mudra Loan 2024  में आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित रुप से बताई गई हैं:

  • सबसे पहले आपको Bank of Baroda की official website पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक “Home page” खुल कर आएगा।
  • Page पर आपको Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 का एक option दिखाई देगा उस विकल्प के बटन को दबाएं।
  • इसके पश्चात आपको अपना mobile number डालकर नीचे दिए गए submit के button को दबाना होगा।
  • अब आपके registered mobile number पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे भरे।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक new page खुल कर आएगा। जिस पर आपको Bank account एवं Aadhar number डालकर प्रोसीड (proceed) के विकल्प को दबाना होगा।
  • बटन दबाने के पश्चात आपके सामने Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 योजना का application form खुलकर आ जाएगा।
  • form में आपसे व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) एवं व्यवसाय संबंधी जानकारी (Business related information) मांगी जाएगी l
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको नीचे दिए गए submit के option को दबाना होगा।
  • इसके पश्चात आपसे लोन की राशि एवं लोन वापसी की समय सीमा पूछी जाएगी।
  • सभी जानकारी देने के पश्चात आपको नीचे दिए गए सेव के बटन को दबाना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी Bank of Baroda E Mudra Loan 2024 की application procedure पूर्ण हो जाएगी।
  • आप इस application form को download भी कर सकते हैं तथा भविष्य के लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
  • Application form submit करने के पश्चात बैंक द्वारा पुष्टि की जाएगी तथा लोन प्रदान किया जाएगा।

BOB Digital Mudra Loan | 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख का बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल मुद्रा लोन, इस प्रकार करें आवेदन

Oh wow! 7.5% interest is being given in Post Office FD Scheme 2024, apply like this

SSCNR

Leave a Comment